ब्रेकिंग : रामनगर क्षेत्र में दुकानों के ताले तोड़कर चोरी करने वाले अभियुक्तों को चोरी के माल सहित किया गिरफ्तार !👉5 किलो 151 ग्राम गांजा के साथ 2 तस्करों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार@👉👉उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 में जनपद नैनीताल से आवेदन करने वाले समस्त अभ्यर्थियों …!

खबर शेयर करें -



रामनगर (स्टाफ रिपोर्टर) अज्ञात अभियुक्तगणों द्वारा 24.05.22 की रात्रि में भारत बैकंटहाल के पास स्थित वादी की बैल्डिंग वर्क्स शाप का ताला तोड़कर दुकान के अन्दर के ताले तोड़कर दुकान में रखे समस्त औजार व दुकान में रखा लोगों का स्क्रैप , दो प्रैशर जैक , हैडं ग्राइन्डर , एक्सिल , हांडा सहित पीनियन , एक थोया जिसका वजन 85 किलीग्राम वजनी किमती लगभग एक लाख पचास हजार रुपया चोरी कर लिये गये ।
जिस सम्बन्ध वादी सगीर अहमद पुत्र अमीर हुसैन निवासी नई बस्ती गुलरघट्टी रामनगर की तहरीर के आधार पर कोतवाली रामनगर में अभियोग पंजीकृत कर अभियोग के अनावरण हेतु व0उ0नि0 श्री प्रेम राम विश्वकर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया ।
उक्त टीम ने पता रसी सुरागरसी कर तथा मोबाइल सर्विलांस व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियोग में चोरी करने वाले अभियुक्तों सलमान तथा निसार उपरोक्त तथा चोरी का उक्त माल खरीदने वाले सक्रैप डीलर अरमान को चोरी में प्रयोग किये गये वाहन संख्या UK17 CA 0529 असोका लीलैण्ड दोस्त के साथ 26.05.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
बरामद माल:-
वाहन संख्या UK17 CA 0529 असोका लीलैण्ड दोस्त मय दुकान में रखे औजार व दुकान में रखा लोगों का स्क्रैप , दो प्रैशर जैक , हैडं ग्राइन्डर , एक्सिल , हांडा सहित पीनियन , एक थोया जिसका वजन 85 किलीग्राम वजनी कीमत लगभग एक लाख पचास हजारl

👉05 किलो 151 ग्राम गांजा के साथ 02 तस्करों को कोतवाली रामनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में लगातार चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था/ कानून व्यवस्था/ यातायात व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने हेतु चेकिंग के दौरान अभियुक्त रितिक पुत्र रमेश सागर निवासी सरकारी टयूब बैल के सामने गौशाला रोड पूंछड़ी रामनगर व अभियुक्त रमेश त्यागी पुत्र नन्हे सिंह त्यागी निवासी नईबस्ती गुलरघट्टी रामनगर जिला नैनीताल के कब्जे 05 किलो 151 ग्राम गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

आवश्यक सूचना

👉उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 में जनपद नैनीताल से आवेदन करने वाले समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि कई अभ्यर्थियों द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु परीक्षा केंद्र में लाए जाने वाले आवेदन संबंधित प्रपत्र व दस्तावेजों में निम्न कमियां परिलक्षित हो रही हैं:–

⚠️ समस्त आवश्यक दस्तावेज प्रमाणित नहीं हैं अथवा अपूर्ण हैं।

⚠️ पासपोर्ट साइज फोटो के स्थान पर मोबाइल सेल्फी जैसी फोटो लगाई जा रही है।

⚠️ पासपोर्ट साइज फोटो उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निर्धारित किए गए मानकों के अनुरुप नही है।

अतः जिन अभ्यर्थियों ने जनपद नैनीताल से अपना आवेदन किया है। वे आवेदन फॉर्म हेतु आवश्यक प्रपत्र/दस्तावेजों में उपरोक्त कमियों को जांच करने के उपरांत ही सही तथा स्पष्ट प्रपत्र साथ में लेकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad