ब्रेकिंग उधम सिंह नगर: गदरपुर मैं मैच मैच में सट्टा लगवाने वाले दो सट्टा बाज को एसओजी ने किया गिरफ्तार!👉किच्छा पुलिस ने 80 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित मोटरसाइकिल की बरामद@

खबर शेयर करें -


उधम सिंह नगर स्टाफ रिपोर्टर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिंहनगर द्वारा एस0ओ0जी0 जनपद ऊधमसिंहनगर को जुआ सट्टा कराने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे। उक्त के क्रम में श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन जनपद उधमसिंह नगर के निर्देशन में प्रभारी एस०ओ०जी०कमलेश भट्ट के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 टीम द्वारा थाना गदरपुर के डोग पूरी मजार के पास मुखबिर की सूचना पर DC और MI के IPL मैच में सट्टा लगवाने वाले 02 व्यक्ति आशीष गुप्ता पुत्र नरेश गुप्ता उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 04 गदरपुर थाना गदरपुर जनपद उधमसिंह नगर व पंकज कश्यप उर्फ मंगत पुत्र राजकुमार निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार करते हुए इनके कब्जे से IPL सट्टे से सम्बन्धित 02 अदद मोबाइल फोन व 36000/- हजार रुपये नगद सट्टा रजिस्टर, पेन, व एक मोटर साइकिल प्लेटिना UK 06AS 5972 बरामद हुए। अभियुक्त के मोबाइल फोन में IPL के मैंचों के दौरान कई लोगों द्वारा अभियुक्त के माध्यम से सट्टा लगाने और करीब पच्चास लाख रुपये से अधिक का फोन पे व गूगल पे के माध्यम से ट्रांजेक्शन होने की पुष्टि हुई तथा मोबाइल फोन में कई लोगों की सट्टा लगाने हेतु वाईस रिकार्डिंग भी प्राप्त हुई है जिसमें कई स्थानीय युवकों के IPL का सट्टा खेलने की पुष्टि हुई है। पूछताछ में दोनों द्वारा गदरपुर क्षेत्र के उमेश गुप्ता के लिए सट्टा करने और आगे सट्टा का पैसे हल्द्वानी गदरपुर रुद्रपुर क्षेत्र से एकत्र कर उमेश गुप्ता को लेनदेन करने की बात कबूली है।इस बात का मोबाइल मैं एवडिंस भी मौजूद है। जिसकी जांच की जा रही है। दोनों गिरफ्तार अभियुक्त व फरार अभियुक्त उमेश गुप्ता के विरुद्ध थाना गदरपुर में FIR No. 95/2022 धारा 13 जुआ अधि0 व 120B/109 IPC के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त
.आशीष गुप्ता पुत्र नरेश गुप्ता निवासी वार्ड नंबर 04 गदरपुर थाना गदरपुर जनपद उधमसिंह नगर ।
पंकज कश्यप उर्फ मगत पुत्र राजकुमार निवासी उपरोक्त
फरार अभियुक्त.
उमेश गुप्ता
बरामदा माल
दो अदद मोबाइल फोन,सट्टा रजिस्टर, पेन,एक मोटर साइकिल प्लेटिना UK 06AS 5972
2- 38000/- हजार रुपये नगद

👉किच्छा पुलिस ने 80 लीटर अवैध कच्ची शराब व एक मोटरसाइकिल की बरामद।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा जनपद में चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर के पर्यवेक्षण में एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय सितारगंज के दिशा निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक किच्छा महोदय के नेतृत्व में पुलिस पार्टी द्वारा दौरान गस्त जीरोबन्दा धौराडाम के पास एक मोटरसाइकिल अपाचे रजि0न0 UK18 D 4071 के चालक को उक्त मोटरसाइकिल अपाचे में दो सफेद प्लास्टिक के कट्टे के अंदर 400 पाउच लगभग 80 लीटर अवैध कच्ची शराब का परिवहन करते हुए रोका गया मोटरसाइकिल चालक वाहन मोटरसाइकिल को मौके पर छोड़कर भाग गया उक्त वाहन चालक के विरुद्ध थाना किच्छा में मुकदमा एफ आई आर नंबर 209/ 2022 धारा 60/72 एक्साइज एक्ट पंजीकृत किया गया है माल व मोटरसाइकिल थाना किच्छा में दाखिल की गई है व अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad