बिग ब्रेकिंग खैरना (Nainital) बिगड़ैल रईसों का शराब पीकर वाहन चलाना और हुड़दंग करना पड़ा महंगा; तेजतर्रार चौकी प्रभारी की “तीसरी नजर” से नहीं बच पाए; वाहन हुआ सीज; पहुंचा जेल!

खबर शेयर करें -


खैरना (नैनीताल )विशेष संवाददाता बघेल रईसों को शराब पीकर हुल्लड़ बाजी लड़कियों को छेड़ना महंगा पड़ा कुमाऊं के लोकप्रिय तेजतर्रार चौकी प्रभारी की नजर से नहीं बच पाए विवरण के मुताबिकचौकी प्रभारी खैरना एसआई दिलीप कुमार को सूचना मिली की एक हौंडा कार में दो व्यक्ति शराब पीकर निगला ट के पास राह चलती लड़कियों के साथ बदतमीजी और हुड़दंग मचाते हुए खैरना की तरफ आ रहे हैं चौकी प्रभारी ने तत्काल चेकिंग अभियान चलाकर वाहन संख्या UK02A4344 को पकड़ लिया वाहन चालक नवीन खोलिया पुत्र मदन खोलिया निवासी मंडलसेरा जनपद बागेश्वर उसका साथी नवल जोशी पुत्र जय दत्त जोशी निवासी बागेश्वर शराब के नशे में धुत मिले। चालक को अंतर्गत धारा 185 MV act में गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया व दूसरे व्यक्ति का 81 पुलिस एक्ट में चालान किया गया।

1- एमबी एक्ट के अंतर्गत कुल 4 चालान ₹500 संयोजन जिसमें 01ओवरलोड का चालान 1 वाहन सीज किया गया।

2- बिना मास्क/ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले के विरुद्ध 02 चालान ₹200 संयोजन शुल्क वसूल किया गया।

पुलिस एक्ट के अंतर्गत 6 चालान ₹1500 संयोजन शुल्क वसूल किया गया। गौरतलब है कि जबसे चौकी प्रभारी दलीप कुमार ने कार्यभार संभाला है यातायात व्यवस्था में अद्भुत सुधार हुआ है होटलों में शराब पीना पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है और कानून व्यवस्था पर पैनी नजर रखी जा रही है जागरूक नागरिक का कहना है कि इतिहास में पहली बार ऐसा जुझारू तेजतर्रार ईमानदार चौकी प्रभारी आया है जिसने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है। मजेदार बात यह है कि नागरिक इनको दिलीप दा व आला रे आला दिलीप दा दाजू आया की संज्ञा दे रहे हैं । ऐसा कम ही देखने को मिलता है जब कोई पुलिस अधिकारी अपने कर्तव्य से आगे बढ़कर जनता का दिल जीता है इसका प्रत्यक्ष प्रमाण दिलीप कुमार निश्चित कर दिया है सुरक्षा के साथ-साथ मित्र पुलिस की भूमि का वास्तविक रूप से निभा रहे हैं उनका नाम है दिलीप कुमार जो लोगों के आंखों के तारा बन गए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad