शनिवार का भविष्यफल देखिए

खबर शेयर करें -

🕉️ हर हर महादेव 🕉️

🕉️ *~ हिन्दू पंचाग🕉️
🌤️ *दिनांक – 21 मई 2022*
🌤️ दिन – शनिवार
🌤️ *विक्रम संवत – 2079 *
🌤️ शक संवत -1944
🌤️ अयन – उत्तरायण
🌤️ ऋतु – ग्रीष्म ऋतु
🌤️ *मास – ज्येष्ठ *
🌤️ पक्ष – कृष्ण
🌤️ तिथि – षष्ठी दोपहर 02:59 तक तत्पश्चात सप्तमी
🌤️ नक्षत्र – श्रवण रात्रि 11:46 तक तत्पश्चात धनिष्ठा
🌤️ योग – शुक्ल सुबह 08:12 तक तत्पश्चात ब्रह्म
🌤️ राहुकाल – सुबह 09:17 से सुबह 10:56 तक
🌞 सूर्योदय – 05:59
🌦️ सूर्यास्त – 19:10
👉 दिशाशूल – पूर्व दिशा में
🚩 *व्रत पर्व विवरण –
🔥 *विशेष – षष्ठी *
🕉️ *~ * 🕉️

🌷 घातक रोगों से मुक्ति पाने का उपाय 🌷
👉🏻 22 मई 2022 रविवार को (सूर्योदय से दोपहर 01:00 तक) रविवारी सप्तमी है।
🙏🏻 रविवार सप्तमी के दिन बिना नमक का भोजन करें। बड़ दादा के १०८ फेरे लें । सूर्य भगवान का पूजन करें, अर्घ्य दें व भोग दिखाएँ, दान करें । तिल के तेल का दिया सूर्य भगवान को दिखाएँ ये मंत्र बोलें :-
🌷 “जपा कुसुम संकाशं काश्य पेयम महा द्युतिम । तमो अरिम सर्व पापघ्नं प्रणतोस्मी दिवाकर ।।”
💥 नोट : घर में कोई बीमार रहता हो या घातक बीमारी हो तो परिवार का सदस्य ये विधि करें तो बीमारी दूर होगी ।
🌞 ~ ~ 🌞

🌷 मंत्र जप एवं शुभ संकल्प हेतु विशेष तिथि
🙏🏻 सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी – ये चार तिथियाँ सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी हैं।
🌷 इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है।
*
🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞

🌷 रविवार सप्तमी 🌷
🙏🏻 रविवार सप्तमी के दिन जप/ध्यान करने का वैसा ही हजारों गुना फल होता है जैसा की सूर्य/चन्द्र ग्रहण में जप/ध्यान करने से होता |
🙏🏻 रविवार सप्तमी के दिन अगर कोई नमक मिर्च बिना का भोजन करे और सूर्य भगवान की पूजा करे , तो उसकी घातक बीमारियाँ दूर हो सकती हैं , अगर बीमार व्यक्ति न कर सकता हो तो कोई और बीमार व्यक्ति के लिए यह व्रत करे | इस दिन सूर्यदेव का पूजन करना चाहिये |
🌞 सूर्य भगवान पूजन विधि 🌞
🙏🏻 १) सूर्य भगवान को तिल के तेल का दिया जला कर दिखाएँ , आरती करें |
🙏🏻 २) जल में थोड़े चावल ,शक्कर , गुड , लाल फूल या लाल कुम कुम मिला कर सूर्य भगवान को अर्घ्य दें |
🌞 सूर्य भगवान अर्घ्य मंत्र 🌞
🌷 1. ॐ मित्राय नमः।
🌷 2. ॐ रवये नमः।
🌷 3. ॐ सूर्याय नमः।
🌷 4. ॐ भानवे नमः।
🌷 5. ॐ खगाय नमः।
🌷 6. ॐ पूष्णे नमः।
🌷 7. ॐ हिरण्यगर्भाय नमः।
🌷 8. ॐ मरीचये नमः।
🌷 9. ॐ आदित्याय नमः।
🌷 10. ॐ सवित्रे नमः।
🌷 11. ॐ अर्काय नमः।
🌷 12. ॐ भास्कराय नमः।
🌷 13. ॐ श्रीसवितृ-सूर्यनारायणाय नमः।

🌹शनिवार के दिन विशेष प्रयोग
🌹शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए ‘ॐ नमः शिवाय’ का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण’)

🌹कब कहां और कैसे सोना चाहिए🌹

🌹हमारे शास्त्रों में मुनष्य की दिन चर्या के बारे में सुबह से लेकर रात्र में सोते तक के नियमों का वर्णन मिलता है। शास्त्रों के अनुसार रात में जब दिनभर की थकान को दूर करने के लिए हम शयन करने जा रहे होते हैं तो कब और कैसे शयन करना चाहिए, कहां शयन करना चाहिए और कहां नहीं। यशस्वी, निरोग और दीर्घायु जीवन के लिए सोते समय इन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए।

🌹1- मनुस्मृति में कहा गया है कि सूने तथा निर्जन घर में अकेला नहीं सोना चाहिए। देव मन्दिर गर्भगृह और श्मशान भूमि में भी नहीं सोना चाहिए।

🌹2- विष्णुस्मृति के अनुसार, किसी सोए हुए मनुष्य को भूलकर भी अचानक नहीं जगाना चाहिए।

🌹3- चाणक्यनीति के अनुसार, विद्यार्थी, नौकर और द्वारपाल यदि ये अधिक समय से सोए हुए हों तो इन्हें समय पर तुरंत जगा देना चाहिए।

🌹4- देवीभागवत एवं पद्मपुराण में कहा गया है कि- स्वस्थ मनुष्य को आयुरक्षा हेतु ब्रह्ममुहुर्त में उठना चाहिए। बिल्कुल अंधेरे कमरे में नहीं सोना चाहिए।

🌹5- अत्रिस्मृति के अनुसार, भीगे (गीले) पैर कभी नहीं सोना चाहिए। सूखे पैर सोने से लक्ष्मी (धन) की प्राप्ति होती है।

🌹6- महाभारत के अनुसार, टूटी खाट पर तथा जूठे मुंह भूलकर भी नहीं सोना चाहिए।

🌹7- गौतम धर्म सूत्र के अनुसार, “नग्न होकर/निर्वस्त्र” नहीं सोना चाहिए।

🌹8- आचारमय़ूख में लिखा है कि- पूर्व दिशा की ओर सिर करके सोने से विद्या, पश्चिम की ओर सिर करके सोने से प्रबल चिन्ता, उत्तर की ओर सिर करके सोने से हानि व मृत्यु तथा दक्षिण की ओर सिर करके सोने से धन व आयु की प्राप्ति होती है।

🌹9- दिन में कभी नहीं सोना चाहिए। परन्तु ज्येष्ठ मास में दोपहर के समय 1 मुहूर्त (48 मिनट) के लिए सोया जा सकता है। (दिन में सोने से रोग घेरते हैं तथा आयु का क्षय होता है) ।

🌹10- ब्रह्मवैवर्तपुराण के अनुसार, दिन में तथा सूर्योदय एवं सूर्यास्त के समय सोने वाला रोगी और दरिद्र हो जाता है।

🌹11- सूर्यास्त के एक प्रहर (लगभग 3 घण्टे) के बाद ही शयन करना चाहिए।

🌹12- बायीं करवट सोना स्वास्थ्य के लिये लाभकारी है।

🌹13- दक्षिण दिशा में पांव करके कभी नहीं सोना चाहिए। यम और दुष्ट देवों का निवास रहता है। कान में हवा भरती है। मस्तिष्क में रक्त का संचार कम को जाता है, स्मृति- भ्रंश, मौत व असंख्य बीमारियां होती है।

🌹14- हृदय पर हाथ रखकर, छत के पाट या बीम के नीचे और पांव पर पांव चढ़ाकर निद्रा न लें।

🌹15- शय्या (पलंग) पर बैठकर खाना-पीना बहुत अशुभ होता है एवं सोते सोते पढ़ने से नेत्र ज्योति घटती है, इसलिए ऐसा नहीं करना चाहिए।

🌹16- माथे पर तिलक लगाकर कभी नहीं सोना चाहिए।
📖 *
🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞
🙏पंचक का आरंभ- 22 मई 2022, रविवार को 11.13 मिनट से
पंचक का समापन- 26 मई 2022, मंगलवार को 24.39 मिनट पर।

गुरुवार, 26 मई 2022- अचला (अपरा) एकादशी

27 मई शुक्रवार प्रदोष व्रत (कृष्ण

 
वैशाख पूर्णिमा- सोमवार 16 मई, 2022।

 
ज्येष्ठ अमावस्या सोमवार 30 मई, 2022।

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 21 को जन्मे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं।

आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अक्सर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं।

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

कैसा रहेगा यह वर्ष

दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है

आज का राशिफल

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज के दिन आपका भौतिक व सांसारिक दृष्टिकोण बदल सकता है। आप अपने किसी परिजन से राजनीतिक कार्यक्रम पर विचार विमर्श करेंगे। आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा, जो आपको लाभ भी देकर जाएगा। आपको वही कार्य करना चाहिए, जिससे आपका आत्मसम्मान बढ़े। ननिहाल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। यदि आपने साझेदारी में किसी व्यापार को किया हुआ है, तो वह आपके लिए मन मुताबिक लाभ देने वाला रहेगा। संतान का धार्मिक कार्यों के प्रति रुझान देखकर आपका मन प्रसन्न रहेगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आप की राज्य मान व प्रतिष्ठा में वृद्धि का दिन रहेगा। व्यवसाय के क्षेत्र में आपको कुछ नए सहयोगी मिलेंगे, जिन पर आपको आंख मूंदकर भरोसा नहीं करना है। रोजगार के लिए इधर-उधर भटक रहे लोगों को आशा की कोई किरण नजर आएगी। यदि आपको कार्य क्षेत्र में कोई कार्य सौंपा जाए, तो आपको उसे पूरी जिम्मेदारी से पूरा करना होगा, तभी वह पूरा हो पाएगा। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने किसी प्रिय मित्र से मदद लेनी पड़ सकती है।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपका किसी विशेष चिंता में व्यतीत होगा। आपको अपने धीमी गति से चल रहे व्यवसाय की चिंता सता सकती है, जिसके कारण आपका किसी कार्य में मन नहीं लगेगा। व्यवसाय के लिए किसी यात्रा पर जाना पड़े, तो अवश्य जाएं, क्योंकि वह आपके लिए लाभदायक रहेगी। जीवन साथी आपके लिए कोई उपहार लेकर आ सकती हैं। आपके द्वारा किसी ऐसे काम को अंजाम दिया जाएगा, जिसके लिए बाद में आपको प्रशंसा मिल सकती है। जो लोग सट्टेबाजी में धन का निवेश करते हैं, उन्हें कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। यदि आपका किसी चल व अचल संपत्ति का मामला चल रहा है, तो उसके वैधानिक पहलुओं को स्वाधीनता से जाना होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई हर्षवर्धन समाचार मिल सकता है, जिसके बाद आप छोटी मोटी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं। पिताजी को यदि पहले से कोई रोग था, तो उनके कष्टों में भी वृद्धि हो सकती है। आपको यदि किसी कार्य में निवेश करना पड़े, तो दिल खोल कर करें, क्योंकि वह भविष्य में आपको भरपूर लाभ अवश्य देगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। यदि आप कार्यक्षेत्र में परिवर्तन करना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। आपकी जीवन साथी आपके प्रति सच्ची निष्ठा से समर्पित नजर आएंगी। आपका कोई धन संबंधित मामला सुलझेगा, जिसके कारण आपको धन लाभ हो सकता है और आपकी आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी। आप अपने घर का रेनोवेशन भी करवा सकते हैं, जिसमें आपका कुछ धन भी व्यय होगा। बहन के विवाह में आ रही बाधा के लिए आज आप किसी पूजा-पाठ को भी करा सकते हैं।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए व्यवस्थाएं में मन मुताबिक लाभ दिलवाने वाला रहेगा। यदि आपको किसी व्यक्ति से सलाह मशवरा करना पड़े, तो ध्यान दें कि किसी अनुभवी व्यक्ति से करें तभी आप आगे चलकर लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे। आपकी किसी संपत्ति प्राप्ति की अभिलाषा पूरी होगी। परिवार में छोटे बच्चों के लिए आप कुछ उपहार लेकर आ सकते हैं। आपका किसी परिजन से बातचीत करते समय आप कुछ ऐसे शब्द बोलेंगे, जिसके कारण वह आपसे नाराज हो सकते हैं। भाइयों से यदि कुछ अनबन चल रही थी, तो आज वह सुलझ जाएगी।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके पराक्रम में वृद्धि लेकर आएगा। आपको आपका कोई प्रिय मित्र व्यवसाय संबंधित सलाह दे सकता है, जिसे आपको सोच विचार कर मानना होगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगो ने यदि अभी तक अपने साथी को परिवार के सदस्यों से नहीं मिलवाया है, तो वह मिलवा सकते हैं। आपका कोई कानूनी संबंधित मुद्दा आपके सामने आकर खड़ा हो सकता है, जिसके लिए आपको किसी को रिश्वत भी देनी पड़ेगी। आपके कुछ शत्रु आपकी तरक्की देखकर आपसे ईष्या कर सकते हैं, लेकिन आपको उनकी परवाह किए बिना ही अपने कामों में लगे रहना है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आप मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे। आप अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते नजर आएंगे। परिवार में किसी सदस्य द्वारा कोई ऐसी खुशखबरी सुनाई जाएगी, जिससे आपके कुल का नाम रोशन होगा। पिताजी से आपको किसी मुद्दे पर डांट खानी पड़ सकती है, लेकिन उसमें आपको बुरा नहीं मानना है। आपकी अपने किसी सीनियर से किसी कार्य को लेकर बहस बाजी हो सकती है। आप अपने माता पिता को कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं, लेकिन आपको खाली बैठकर समय व्यतीत करने से अच्छा है कि आप अपने काम की ओर ध्यान लगाएं।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। कार्यक्षेत्र में अकस्मात बड़ी मात्रा में धन हाथ लगने से आपके कार्यक्षेत्र में वृद्धि होगी। आप अपने बलबूते पर कुछ ऐसा कर दिखाएंगे, जिससे परिवार के सदस्यों को देखकर हैरानी होगी। परिवार में यदि कोई कलह चल रही थी, तो वह समाप्त होगी। आपको किसी यात्रा पर जाने से पहले अपने जरूरी कागजात सावधानी से रखने होंगे, नहीं तो उनके खोने का भय बना हुआ है। विद्यार्थियों को अपने कमजोर विषयों पर अधिक मेहनत करनी होगी, तभी वह उनमें सफलता हासिल कर सकेंगे।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आप अपने बिखरे कारोबार को संभालने में लगे रहेंगे,लेकिन आपको ध्यान देना होगा कि जो जरूरी कार्य हो उनको प्राथमिकता दें। यदि आप किसी से धन का लेनदेन करेंगे, तो उसमें बहुत सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो आपका धन फंस सकता है। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। जो लोग नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें कोई ऑफर तो मिलेगा, लेकिन उन्हें अभी पुरानी में ही टिके रहना बेहतर होगा। आपका अपने किसी पुराने परिचित से कोई वाद विवाद हो सकता है।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको अपने शत्रुओं की चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। वह आपस में लड़कर भी नष्ट हो जाएंगे। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ कार्य पूर्ण होगा, जिसके लिए आप परेशान थे। संतान की शिक्षा से संबंधित आपको कोई समस्या हो सकती है, जिसके समाधान के लिए आपको उनके गुरुजनों से बातचीत करनी होगी। नौकरी में कार्यरत लोगों को पदोन्नति प्राप्त हो सकती है। माता जी के साथ आप कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपको मिश्रित फल देने वाला रहेगा। आपकी किसी मनोकामना की पूर्ति होने के कारण आप किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं। आपके घर किसी मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है, जिसमें आपके परिवार के सदस्य बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। परिवार के कुछ वरिष्ठ सदस्य आपकी कड़वी बातों से नाराज हो सकते हैं। यदि ऐसा हो, तो आपको उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए। जीवनसाथी यदि आपको कोई सलाह दें, तो आपको उसे अवश्य मानना है, क्योंकि वह आपके लिए लाभदायक रहेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad