हल्द्वानी (अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ) विगत दिनों हल्द्वानी मण्डी क्षेत्र एवं रामपुर रोड में बन्द घरों मे रात्रि के समय चोरो द्वारा सेंधमारी कर घटनाओं को अंजाम दिये जाने के सम्बन्ध में श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा पुलिस को चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं खुलासे हेतु निर्देशित किया गया, इस सम्बन्ध में वादी शिव कुमार निवासी बरेली रोड हल्द्वानी व वादिनी श्रीमती ज्योति निवासी रामबाग कालोनी हल्द्वानी व की तहरीर पर थाना हल्द्वानी पर क्रमशः एफआईआर न0 203/22 धारा 380/457 व 243/22 धारा 380/457 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किये गये।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही- उपरोक्त चोरी की घटनाओं के खुलासे हेत एसएसपी नैनीताल महोदय द्वारा एसपी सिटी हल्द्वानी, सीओ हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में 03 पुलिस टीमों का गठन किया गया जिनके द्वारा घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया एवं सर्विलांस के माध्मय से भी संदिग्धों की तलाश की गयी, व एक पुलिस टीम द्वारा पुराने चोरों व संदिग्धों के सत्यापन की कार्यवाही की गयी, इस दौरान पुलिस द्वारा 250-300 सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया, जिस क्रम में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20.05.2022 को अभियोग में संलिप्त एक अभियुक्त सलमान हुसैन पुत्र साबिर हुसैन निवासी वार्ड न0 5 मौ0 इस्लामनगर थाना खटीमा जिला ऊधमसिंहनगर को उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय से तीन पानी की और जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से अभियोग में चोरी गये आभूषण व आलानकब बरामद किये गये है, तथा गिरफ्तार अभियुक्त के दो साथी दीपक गुप्ता व अकील अहमद फरार चल रहे है, जिनकी तलाश हेतु पुलिस टीमे रवाना की गयी है।
कार्यप्रणाली-
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि वो व उसके साथी दीपक गुप्ता व अकील अहमद सितारगंज, खटीमा,पीलीभीत,दिनेशपुर व हल्द्वानी क्षेत्र में साथ मिलकर चोरियां करते है हम लोग दिन के समय क्षेत्र मे घूमकर बन्द घरों की रैकी करते है, जिन घरों में बाहर से ताले लगे हुये होने व अखबार पडे होने व नालियाँ सूखी होने आदि के संकेत मिलते है तो उससे हमे पता चल जाता है कि यह घऱ बन्द है, फिर रात्रि के समय घरों मे ताला तोडकर जेवरात व नकदी चोरी करते है, हम लोग इलेक्ट्रानिक सामान टीवी मोबाईल व लेपटाप आदि सामान नही ले जाते है, क्योकि उनमे पकडे जाने का डर रहता है, चोरी किये गये जेवरातों को हम उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जगहो मे थोडा-थोडा करके सुनारों को बेच देते है, जिससे सुनारों को भी हम पर शक नही होता है,और हम लोग चोरी मे मिले माल की आपस मे बराबर हिस्सेदारी करते है। मेरा साथी दीपक गुप्ता कुछ दिन पहले दिनेशपुर क्षेत्र में हम लोगो द्वारा की गयी चोरी में पकडा गया है, जो अभी जेल में है।
गिरफ्तार व्यक्ति –
सलमान हुसैन पुत्र साबिर हुसैन निवासी वार्ड न0 5 मौ0 इस्लामनगर थाना खटीमा जिला ऊधमसिंहनगर। अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर है, जो खटीमा, सितारगंज व पीलीभीत से पूर्व में जेल गये है,आपराधिक इतिहास की जानकारी की सरहदी जनपदो व राज्यो से की जा रही है।
अभियुक्त थाना खटीमा का हिस्ट्रीशीटर है।
फरार अभियुक्तों का विवरण-
1-अकील अहमद पुत्र मुन्ने निवासी इस्लामनगर खटीमा
2- दीपक गुप्ता उर्फ जगदीश गुप्ता पुत्र होरीलाल निवासी गोरीखेडा सितारगंज जिला उधमसिंहनगर मूल निवासी मोहल्ला शिवनगर शेरगढ बरेली उ0प्र0 ।
आपराधिक इतिहास- अभियुक्त सलमान का आपराधिक इतिहास-
1- एफआईआर न0 203/2011 धारा 380/411 भादवि चालानी थाना खटीमा
2- एफआईआर न0 127/12 धारा 380/411 भादवि थाना खटीमा
3- एफआईआर न0 125/12 धारा 457/380/411 भादवि थाना खटीमा
4- एफआईआर न0 143/12 धारा 380/457/411 भादवि थाना खटीमा
5- एफआईआर न0 201/12 धारा 25 आर्मस एक्ट थाना खटीमा
6- एफआईआर न0 242/12 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना खटीमा
7- एफआईआर न0 7/15 धारा 110 जी सीआऱपीसी थाना खटीमा
8- एफआईआर न0 213/16 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना खटीमा
9- एफआईआर न0 223/18 धारा 457/380/411 भादवि थाना दिनेशपुर
10- एफआईआर न0 328/19 धारा 447/380/411 भादवि थाना खटीमा
11- एफआईआर न0 60/21 धारा 380/411 भादवि थाना टनकपुर
12- एफआईआर न0 79/22 धारा 457/380/427/411 भादवि थाना दिनेशपुर
13- एफआईआर न0 89/22 धारा 380/411 भादवि थाना दिनेशपुर
सह अभियुक्त/ फरार अकील अहमद पुत्र मुन्ने निवासी इस्लामनगर खटीमा का आपराधिक इतिहास- सह अभियुक्त थाना खटीमा का हिस्ट्रीशीटर है।
1- एफआईआर न0 96/08 धारा 380/411 भादवि चालानी थाना खटीमा
2- एफआईआर न0 13/14 धारा 457/380/411 भादवि चालानी थाना खटीमा
3- एफआईआर न0 9/15 धारा 110 जी सीआरपीसी चालानी थाना खटीमा
4- एफआईआर न0 19/16 धारा 380/411/457 भादवि चालानी थाना झनकईया
5- एफआईआर न0 128/18 धारा 454/380/411 भादवि चालानी थाना खटीमा
6- एफआईआर न0 133/18 धारा 380/411 454भादवि चालानी थाना खटीमा
7- एफआईआर न0 131/21 धारा 3/25 आर्मस एक्ट चालानी थाना खटीमा
8- एफआईआर न0 206/21 धारा 380/411/457/120बी भादवि चालानी थाना पीलीभीत
9- एफआईआर न0 344/21 धारा 380/411/457/120 बी भादवि चालानी थाना पीलीभीत
10- एफआईआर न0 233/19 धारा 380/411भादवि चालानी थाना नबाबगंज बरेली
11- एफआईआर न0 260/19 धारा 380/41457 भादवि चालानी थाना नबाबगंज बरेली
12- एफआईआर न0 261/19 धारा /457380/411 भादवि चालानी थाना नबाबगंज बरेली
13- एफआईआर न0 525/19 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट चालानी थाना नबाबगंज बेरली
14- एफआईआर न0 215/19 धारा 380/411 भादवि चालानी थाना हाफिजगंज बरेली
15- एफआईआर न0 257/19 धारा 380/411 /457भादवि चालानी थाना नबाबगज बरेली
16- एफआईआर न0 79/22 धारा 457/380/427/411 भादवि थाना दिनेशपुर
17- एफआईआर न0 89/22 धारा 380/411 भादवि थाना दिनेशपुर
सह अभियुक्त दीपक गुप्ता उर्फ जगदीश गुप्ता पुत्र होरीलाल निवासी गोरीखेडा सितारगंज जिला उधमसिंहनगर मूल निवासी मोहल्ला शिवनगर शेरगढ बरेली उ0प्र0 ।
1- एफआईआर न0 128/18 धारा /457380/411 भादवि थाना खटीमा
2- एफआईआर न0 133/18 धारा 457/380/411 भादवि थाना खटीमा
3- एफआईआर न0 135/18 धारा 22/60 आबकारी एक्ट थाना खटीमा
4- एफआईआर न0 64/20 धारा 457/380/411 भादवि थाना सितारगंज
5- एफआईआर न0 42/21 धारा 457/380/411 भादवि थाना सितारगंज
6- एफआईआर न0 60/21 धारा 457/380/411/413 भादवि थाना टनकपुर
7- एफआईआर न0 206/21 धारा 380/411/457/120 बी भादवि थाना कोतवाली पीलीभीत
8- एफआईआर न0 344/21 धारा 380/411/457/120 बी भादवि थाना पीलीभीत
9- एफआईआर न0 79/22 धारा 457/380/427/411 भादवि थाना दिनेशपुर
10- एफआईआर न0 89/22 धारा 380/411 भादवि थाना दिनेशपुर
11- एफआईआर न0 66/22 धारा307 भादवि (पुलिस मुटभेड) थाना पीलीभीत
12- एफआईआरन0 87/22 धारा 3/25/5/27 आर्मस एक्ट थाना पीलीभीत
अपराध करने का तरीका- अभियुक्त गण द्वारा दिन के समय क्षेत्र मे घूमकर बन्द घरों की रैकी की जाती है, एवं जिन घरों में बाहर से ताले लगे होते है, अखबार पडे होते है, लाईट बन्द रहती है,व घर के बाहर की नालियाँ सूखी रहती है, तो अभियुक्तों को पता चल जाता है कि यह घऱ बन्द है, फिर रात्रि के समय घरों मे ताला तोडकर जेवरात व नकदी चोरी करते है, अभियुक्तगण इलेक्ट्रानिक सामान टीवी मोबाईल व लेपटाप आदि सामान नही ले जाते है, क्योकि उनमे पकडे जाने का डर रहता है, चोरी किये गये जेवरातों को ये लोग उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जगहो मे थोडा-थोडा करके सुनारों को बेच देते है, जिससे सुनारों को इन लोगों पर शक नही होता है,और ये लोग चोरी मे मिले माल की आपस मे बराबर हिस्सेदारी करते है। गिरफ्तार अभियुक्त सलमान का एक साथी दीपक गुप्ता कुछ दिन पहले दिनेशपुर क्षेत्र में इन लोगों द्वारा साथ में की गयी चोरी में पकडा गया है, जो अभी जेल में है।
गिरफ्तारी टीम-
1-श्री हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी
2-व0उनि0 रमेश सिंह बोरा कोतवाली हल्द्वानी
3- उ0नि संजीत राठौड चौकी प्रभारी टीपीनगर हल्द्वानी
4- उ0नि जगदीप नेगी चौकी प्रभारी मण्डी हल्द्वानी
5-कानि0 वंशीधऱ जोशी कोतवाली हल्द्वानी
6-कानि0 सुरेन्द्र सिंह कोतवाली हल्द्वानी
7- कानि0 परवेज अली कोतवाली हल्द्वानी
8-कानि0 वीरेन्द्र चौहान कोतवाली हल्द्वानी
9-कानि जितेन्द्र कुमार कोतवाली हल्द्वानी
10-कृष्ण चन्द्र शर्मा सर्विलांस सैल हल्द्वानीll
👉moonlight कमलवागांजा स्पा सेंटर में अवैध रूप से चल रहे सेक्स रैकेट के दौरान एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग नैनीताल की पुलिस टीम ने छापा मारकर 03 महिलाओं व 03 पुरुषों को किया गिरफ्तार
आज विभा दीक्षित, सीओ यातायात नैनीताल के निर्देशन में श्रीमती लता बिष्ट, प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल नैनीताल के द्वारा मय पुलिस बल के moon light स्पा सेंटर की आ रही शिकायतों पर तत्काल उपरोक्त स्पा सेंटर में औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उक्त स्पा सेंटर में तीन महिला एवं तीन पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में पाए जाने पर टीम द्वारा तत्काल कुल 06 लोगों को हिरासत में लिया है। पूछताछ के दौरान एक महिला
दिल्ली नोएडा की रहने वाली पाई गई।
महिलाओं एवं पुरुषों के विरुद्ध थाना मुखानी में अनैतिक व्यापार अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीमः-म0उ0नि0 लता बिष्ट प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल नैनीताल।महिला कांस्टेबल नीतू चंदोला।l
👉मित्रता की परिभाषा बनी नैनीताल पुलिस। भटकी हुई महिला को सकुशल घर पहुंचाया, कर्तव्य के साथ मित्रता का भी फर्ज निभाया।
आज दोपहर में एक महिला अपने दो बच्चों को लेकर भूखी प्यासी अवस्था में कोतवाली हल्द्वानी पहुंचीऔर मदद के लिए गुहार लगाई। महिला ने बताया कि वह दिल्ली से अलीगढ़ अपने ससुराल जा रही थी। लेकिन पढ़ी लिखी न होने के कारण वह गलत गाड़ी में बैठकर हल्द्वानी पहुंच गई। रूपये न होने के कारण भूख के मारे दर दर भटकती हुई वह कोतवाली हल्द्वानी आ पहुंची। उसके पास घर वापस जाने को किराया मात्र भी नही था। महिला की परिस्थिति देख प्रभारी निरीक्षक श्री हरेंद्र चौधरी एवम् उनके स्टाफ द्वारा महिला और उसके बच्चों को खाना खिलाया गया। फिर रोडवेज से अलीगढ़ का टिकट बना कर महिला के परिजनों को सूचित करके बस में बैठाकर उन्हें अलीगढ़ सकुशल रवाना किया गया।
👉मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में दिनांक 15 मई 2022 से प्रारंभ उत्तराखंड पुलिस भर्ती प्रक्रिया के दौरान आज 21-05-2022 को जनपद नैनीताल में शारीरिक दक्षता/मानक परीक्षा का विवरण निम्नवत हैं।
1- कुल सम्मिलित अभ्यार्थी – 400
2- उपस्थिति अभ्यर्थियों की संख्या – 253
3- अनुपस्थिति अभ्यर्थियों की संख्या- 147
4- असफल अभ्यर्थियों
▪️ नापतोल में असफल अभ्यार्थी- 41
▪️ बॉल थ्रो में असफल अभ्यार्थी-04
▪️ लंबी कूद में असफल अभ्यार्थी- 25
▪️दौड़ में असफल अभ्यर्थी – 0
▪️ शटल दौड़ में असफल अभ्यर्थी-0
▪️ स्किपिंग में असफल अभ्यार्थी- 04
कुल असफल अभ्यर्थी – 14
अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थी-178
नोट:- 01 अभ्यार्थी शारीरिक मानक दक्षता परीक्षा के मध्य चोटिल /अस्वस्थ हो गए थे जिन्हें अपनी शेष परीक्षाओं को पूर्ण करने के लिए दिनांक 13-06-2022 की तिथि प्रदान की गई है।ll