

लाल कुआं( स्टाफ रिपोर्टर )कोतवाली लालाकुआं में पंजीकृत FIR NO- 110/22 व FIR N0- 145/22 धारा 380/457 भादवि बनाम अज्ञात के अनावरण हेतु श्रीपंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा अधीनस्थ अधिकारी गणों को तेल चोरी की घटना का अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
निर्देशानुसार हरबन्स सिंह एस0पी0 सिटी के निर्देशन श्री शान्तुन पाराशर क्षेत्राधिकारी लालकुआं के सफल पर्यवेक्षण में आज 20/ मई को श्री संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व व0उ0नि0 बलवन्त कम्बोज के नेतृत्व में टीम गठित कर उपनिरीक्षक कृपाल सिंह द्वारा मय हमराही कर्मगणो के साथ पतारसी सुरागरसी की गयी गठित टीम द्वारा अनावरण हेतु लक्ष्मी मंदिर बेरीपड़ाव कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत के पास पहुचे तो एक मैजिक बिना नम्बर खड़ा दिखाई दिया जिसे चैक किया गया तो उसमें दो व्यक्ति बैठे मिले जिनके पास से 40-40 लीटर की दो डीजल की कैन बरामद हुई । पकड़े गये व्यक्ति द्वारा अपना नाम कल्लू सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी वार्डन0-10 पंजावी मौहल्ला थाना किच्छा जनपद उ0सि0नगर 2- सूरज गंगवार पुत्र कैलाश गंगवार निवासी हाथीखाना मौहल्ला वार्ड न0-17 थाना किच्छा जिला उ0सि0नगर बताया पूछतात पर बताया कि कुछ दिन पूर्व हमने शैमफोर्ड स्कूल जयपुर बीसा से बसों से तेल चोरी किया था दिनांक 19.5.22 को B.V.M. Sr. Sec. School किसनपुर सकुलिया मोटाहल्दू लालकुआँ की चारदीवारी परिसर के अन्दरी खड़ी स्कूल बसो से चारदिवारी को फांदकर हमने डीजल चुराया था पूछाताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया कि शैमफोर्ड स्कूल से जो हमने तेल की चोरी की थी उस चोरी में हमारे साथ मुमताज पुत्र ईतवारी मिया निवासी गोकुलनगर किच्छा उ0सि0नगर के साथ मिलकर की थी उस चोरी के चार गेलन डीजल मुमताज अपने साथ ले गया है अभियोग में अभियुक्त मुमताज को वांछित किया गया है बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियोंगों में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी है ।
अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है । अभियुक्तगण पूर्व में भी थाना किच्छा में भी चोरी की घटना को अंजाम दे चुके है ।
गिरफ्तार अभियुक्त:-
1 कल्लू सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी वार्डन0-10 पंजावी मौहल्ला थाना किच्छा जनपद उ0सि0नगर
सूरज गंगवार पुत्र कैलाश गंगवार निवासी हाथीखाना मौहल्ला वार्ड न0-17 थाना किच्छा जिला उ0सि0नगर
बरामद मालः-
उपरोक्त अभियोगो से सम्बन्धित चोरी किया गया 80 लीटर डीजल बरामद ।
पुलिस टीम –
– उ०नि० श्री कृपाल सिंह
– कानि0 अनिल शर्मा
कानि0 प्रदीप पिल्खवालl
👉मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में दिनांक 15 मई 2022 से प्रारंभ उत्तराखंड पुलिस भर्ती प्रक्रिया के दौरान आज दिनांक 20-05-2022 को जनपद नैनीताल में शारीरिक दक्षता/मानक परीक्षा का विवरण निम्नवत हैं।
1- कुल सम्मिलित अभ्यार्थी – 400
2- उपस्थिति अभ्यर्थियों की संख्या – 229
3- अनुपस्थिति अभ्यर्थियों की संख्या- 171
4- असफल अभ्यर्थियों
▪️ नापतोल में असफल अभ्यार्थी- 46
▪️ बॉल थ्रो में असफल अभ्यार्थी-07
▪️ लंबी कूद में असफल अभ्यार्थी- 29
▪️दौड़ में असफल अभ्यर्थी – 0
▪️ शटल दौड़ में असफल अभ्यर्थी-0
▪️ स्किपिंग में असफल अभ्यार्थी- 03
कुल असफल अभ्यर्थी – 82
अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थी-144
नोट:- 03 अभ्यार्थी शारीरिक मानक दक्षता परीक्षा के मध्य चोटिल /अस्वस्थ हो गए थे जिन्हें अपनी शेष परीक्षाओं को पूर्ण करने के लिए दिनांक 13-06-2022 की तिथि प्रदान की गई है।






















































