ब्रेकिंग हल्द्वानी: मुखानी पुलिस ने चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार!

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी स्टाफ रिपोर्टर 17 मई को वादी महेन्द्र सिंह भण्डारी द्वारा थाना मुखानी में आकर तहरीर दी गई कि वादी की पत्नी श्रीमती जानकी भण्डारी से अज्ञात मो0सा0 UK04K 9526 सवार द्वारा मंगलसूत्र छिनकर भाग जाने के संबंध में तहरीर दी गई तहरीर के आधार पर थाना मुखानी पर मु0एफआईआर नं0- 124/2022 धारा 392 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 प्रवीण कुमार के सुपुर्द किया गया।
पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के द्वारा उक्त चेन स्नेचिंग की घटना पर तत्काल अभियुक्त की गिरफ्तारी करने एवं घटना का खुलासा करने हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया गया आदेशानुसार हरबन्स सिंह अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी व श्री भूपेंद्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष दीपक सिह बिष्ट के दिशा-निर्देशन में थाना स्तर पर टीम गठित कर उ0नि0 प्रवीण कुमार के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही कर सूचना प्राप्त होने के 07 घण्टे अन्दर थाना पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर मण्डी बाईपास तिराहे बरेली रोड़ से उक्त चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त राजेश कुमार पुत्र नर राम निवासी म0नं0- 282 पुरानी ITI निकट यूरो किडस स्कूल वाली गली बरेली रोड़ थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र – 42 वर्ष को मय लूट के माल व घटना में प्रयुक्त मो0सा0 UK04K 9526 के गिरफ्तार किया गया राजेश कुमार उपरोक्त द्वारा लगातार पूर्व मे भी ऐसी घटनाओ को अनजाम देने का प्रयास किया गया लेकिन सफल न होने के कारण शिकायत प्रकाश मे नही आयी लेकिन वादी मुकदमा कि पत्नी के साथ हुयी घटना के वाद उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर 02 टीमे तैयार की गयी जिस पर अभियुक्त उपरोक्त को दिनांक 17/05/2022 को गिरफ्तार कर लिया गया ।
पुलिस टीम:-
दीपक सिह बिष्ट थानाध्यक्ष मुखानी
उ0नि0 प्रवीण कुमार प्रभारी चौकी आरटीओ रोड़ थाना मुखानी
कानि0 धीरज सिंह चौकी आरटीओ रोड़ थाना मुखानी
कानि0 रविन्द्र सिंह खाती चौकी आरटीओ रोड़ थाना मुखानी
कानि0 इसरार थाना कोतवालीl

👉चौकी भोटिया पड़ाव कोतवाली हल्द्वानी पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा जनपद में लगातार चलाए जा रहे अभियानों के तहत आज 18-05-2022 को श्री हरेंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में श्री प्रकाश पोखरियाल चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव के द्वारा निम्न कार्यवाही की गई।

आंधी से मार्ग में गिरे विशालकाय पेड़ क़ो काटकर नैनीताल फायर फाइटर्स काटते हुए

1- क्रैकडाउन/ इवनिंग स्टोर्म अभियान के तहत चौकी भोटिया पड़ाव पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त मनीष जोशी पुत्र प्रकाश चंद्र जोशी निवासी वेलेजली लॉज निकट सौरभ होटल वाद संख्या-1476/20/323/504/
506ipc में काफी समय से फरार चल रहा था को पुलिस गिरफ्तार किया गया।
2- आज /05/22// को उप निरीक्षक श्री प्रकाश पोखरियाल द्वारा दौरान शांति व्यवस्था ड्यूटी शांति भंग करने पर अभियुक्त मोहम्मद नदीम पुत्र कुरैशी निवासी लाइन नंबर-17 थाना बनभूलपुरा को अंतर्गत धारा-151crpc- मैं गिरफ्तार किया गया।

👉आंधी से मार्ग में गिरे विशालकाय पेड़ क़ो काटकर नैनीताल फायर फाइटर्स ने यातायात को किया सुचारु

आज तूफान के कारण बारापत्थर निकट आयारपाटा रोड नैनीताल के निकट मुख्य सड़क पर विशालकाय पेड़ गिरने की सूचना पर फायर स्टेशन नैनीताल के जवान त्वरित पहुंचकर वुड कटर की सहायता से पेड़ के कई टुकड़े कर सड़क क़ो अवागमन हेतु सुचारु किया गया।
जिससे उक्त मार्ग में फंसे स्थानीय नागरिकों एवम पर्यटकों को सकुशल उनके गंतव्यों तक पहुंचा जा सका।..

                        

पुलिस टीम में
Lfm प्रकाश मेर,
Dvr उमेश कुमार,
Fm दिनेश सिंह एवम रवि चंद्र आर्य ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad