ब्रेकिंग उधम सिंह नगर:बाजपुर पुलिस ने चोरी हुए ट्रैक्टर के साथ 2 आरोपियों किया गिरफ्तार ! चोरी के दो मोबाइल सहित एक चोर को पुलिस ने दबोचा+😟😟 उधमसिंहनगर के पुलिस लाईन रुद्रपुर में तैनात आरक्षी विमल टम्टा की आकस्मिक मृत्यु होने से उधमसिंहनगर पुलिस अपने जवान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करती है, तथा दुख की इस घड़ी में शोक संतृप्त परिवार को इस असीम दुःख को सहन करने हेतु भगवान से प्रार्थना करती है+

खबर शेयर करें -

बाजपुर पुलिस ने चोरी हुए ट्रैक्टर के साथ 02 आरोपियों किया गिरफ्तार।
उधम सिंह नगर स्टाफ रिपोर्टर जनपद के अनिकेत रात्रि बाजपुर को घटित हुई ट्रैक्टर ट्राली चोरी के सम्बन्ध में थाना बाजपुर पर FIR NO. 170/2022 धारा 379 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसके सफल अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिहनगर के निर्देशन में घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम गठित की गई थी। पुलिस द्वारा इस सम्बन्ध में गहनता से घटनास्थल व आस पास लगे 170 CCTV कैमरो को चैक करते हुए प्रभावी सुरागरसी पतारसी की गयी। दिनांक 17.05.2022 को मुखबिर की सूचना पर रामपुर रोड कैमरी रामपुर उ0प्र0 से हरि ओम उर्फ भूरा पुत्र पुन्नीलाल निवासी मोहल्ला चमरिया कस्बा कैमरी थाना कैमरी जनपद रामपुर उम्र 22 वर्ष व राहुल पुत्र मुनीष पाल निवासी जनू नगर थाना कैमरी जिला रामपुर उत्तर प्रदेश उम्र 26 वर्ष को मय ट्रेक्टर ट्राली के गिरफ्तार किया गया। पुछताछ में अभियुक्तगणों द्वारा बताया कि बुरी संगत के कारण हम काफी समय पहले से नशा करने लगे थे तथा नशा करने के लिये हमने चोरी की। दिनाँक 24/25.04.2022 की रात्रि में हम दोनों ने मिलकर गांव रतनपुरा सुल्तानपुर पट्टी बाजपुर से ट्रेक्टर ट्राली चोरी की थी। अभियुक्तगणो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तगणो का नाम / पता

  1. हरिओम उर्फ भूरा पुत्र पुन्नीलाल निवासी मोहल्ला चमरिया कस्बा कैमरी थाना कैमरी जनपद रामपुर
    2.राहुल पुत्र मुनीष पाल निवासी जनू नगर थाना कैमरी जिला रामपुर उत्तर प्रदेश

वाहन महेन्द्र अर्जुन 555 ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन न()- Uk06-Q-2796 मय ट्राली (रंग नीला)

आपराधिक इतिहास अभियुक्त हरिओम

  1. FIR NO 69/2020 U/S 379 IPC

👉चोरी के 02 मोबाईल के साथ बाजपुर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।
वादी नासिर पुत्र अबरार निवासी कनोरा बाजपुर ने तहरीर बाबत दिनांक 16 मार्च 2022 की रात्रि में चार्जिंग पर लगे 02 मोबाइलों को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिए जाने के संबंध में दिए जाने पर कोतवाली बाजपुर में मुकदमा अपराध संख्या 238/22 धारा 380 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था. आज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दोराहा चौक बाजपुर से नफीस पुत्र जमील अहमद निवासी चांद मस्जिद धर्म कांटे के पास थाना जसपुर जिला उधम सिंह को चोरी के 02 मोबाइल (सैमसंग) सहित गिरफ्तार किया गया है। जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है
बरामद माल

👉अवैध तमंचे के साथ 01 व्यक्ति सितारगंज पुलिस की गिरफ्त में।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री मंजूनाथ टी0सी0 द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व अवैध असलाहों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान चलाए जाने हेतु आदेशित किया गया है। उक्त के क्रम में चौकी सिडकुल, कोतवाली सितारगंज पुलिस द्वारा रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम पूर्वी उकरौली में रामप्रवेश के घर के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे अभियुक्त सागर कोहली पुत्र दीवान राम निवासी ग्राम पहाड़ी उकरौली, थाना सितारगंज, जिला उधम सिंह नगर, उम्र 20 वर्ष को 01 अदद 315 बोर अवैध तमंचा व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर थाना सितारगंज में मुकदमा अपराध संख्या 182/2022 धारा 25 (1-ख) क आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कराया जाएगा।

  1. सागर कोहली पुत्र दीवान राम निवासी ग्राम पहाड़ी उकरौली, थाना सितारगंज, जिला उधम सिंह नगर, उम्र 20 वर्ष —आपराधिक इतिहास—
    1- FIR No. 389/2021 धारा 25 (1-B) B Arms Act

😟😟पुलिसजनपद उधमसिंहनगर के पुलिस लाईन रुद्रपुर में तैनात आरक्षी विमल टम्टा की आकस्मिक मृत्यु होने से उधमसिंहनगर पुलिस अपने जवान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करती है, तथा दुख की इस घड़ी में शोक संतृप्त परिवार को इस असीम दुःख को सहन करने हेतु भगवान से प्रार्थना करती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad