







हल्द्वानी( अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ)l विगत रात्रि आँधी, तूफान के कारण जनपद नैनीताल के थाना चोरगलिया से सितारगंज मुख्य मार्ग में कई स्थानों पर पेड़ व बिजली के पोल गिर जाने के कारण मार्ग बाधित हो गया था। चोर कर दिया पुलिस की तत्परता से बड़ी दुर्घटना को होने से बचा लिया थाना प्रभारी ने लोगों को थाने के पास रोक लिया और आगे नहीं जाने दिया जिससे बड़ी घटना होने से टल गई लोक थाना प्रभारी श्री नेगी की चौतरफा प्रशंसा कर रहे हैंl जिस कारण उक्त मार्ग पर चलने वाले लगभग 70-80 चौपहिया वाहन व 100-110 दोपहिया वाहन फँस गए थे। राहगीरों की परेशानी को देखते हुए थानाध्यक्ष चोरगलिया हरेंद्र सिंह नेगी द्वारा थाना चोरगलिया पुलिस की मदद से त्वरित कार्यवाही करते हुए निकटतम LSC स्टोन क्रशर से लोडर की व्यवस्था कर लगभग 6-7 स्थान पर अवरुद्ध मार्ग को खोल कर यातायात व्यवस्था को सुचारु किया गया।और घने जंगलों में फंसे राहगीरों सकुशल यातायात अवरुद्ध से निकाला गया।..

थानाध्यक्ष चोरगलिया हरेंद्र सिंह नेगी द्वारा थाना चोरगलिया पुलिस की मदद से त्वरित कार्यवाही करते हुए निकटतम LSC स्टोन क्रशर से लोडर की व्यवस्था कर लगभग 6-7 स्थान पर अवरुद्ध मार्ग को खोल कर यातायात व्यवस्था को सुचारु किया गया।और घने जंगलों में फंसे राहगीरों सकुशल यातायात अवरुद्ध से निकाला गया। वहीं नागरिक थाना प्रभारी की चौतरफा प्रशंसा कर रहे हैं ..
वहीं सूत्रों के मुताबिक 3 दिन तक चोरगलिया वासियों को अंधेरे में रहना पड़ेगा क्योंकि बिजली के पोल तहस-नहस आंधी में हो चुके हैंl






















































