खैरना भवाली (नैनीताल )अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफl नागरिकों ने पहली बार जांबाज चौकी प्रभारी देखा है आते ही उन्होंने होटलों में शराब पीने पर पर प्रतिबंध कर दिया गया है क्षेत्र में गजब की शांति व्यवस्था बना दी गई हैl वाहनों में ओवर लोडिंग पर युद्ध स्तरीय अभियान चल रहा है दूध की वाहन में खड़िया जा रहा था परंतु जांबाज चौकी प्रभारी की नजर से नहीं बच पायाl विवरण के मुताबिक प्रभारी खैरना SI दिलीप कुमार द्वारा पुलिस टीम के साथ सरप्राइज चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें नियम विरुद्ध चल रहे वाहन बंद बॉडी आदि जो आवश्यक वस्तु दूध को ले जाने में प्रयोग होते हैं उन बंद बॉडी में खड़िया परिवहन कर परमिट शर्तों का उल्लंघन किया जा रहा था कुछ वाहन ओवरलोड चल रहे थे जिसमें एमबी एक्ट के अंतर्गत 01 वाहन सीज व 04 कोर्ट के चालान अन्य नगद में किए गए चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा
वाहन ओवरलोड में सीज
04 vahanओवरलोड कोर्ट के
07 चालान नकद संयोजन ₹4,000
कुल चालान 12 संयोजन ₹4000l इधर दूसरी ओर इधर दूसरी ओर नागरिकों का कहना था पहली बार ऐसा जहां पर आज चौकी प्रभारी देखा है जिसके आते ही कानून व्यवस्था पर अंकुश लग गया है और शाम होते ही शराबियों का जमावड़ा लग जाता था l पूरी तरह से अंकुश लग गया है होटलों में शराब पीकर आए दिन बवाल होते रहते थे अब पूर्ण रूप से शांति है वही ओवरलोडिंग के विरुद्ध जो अभियान चला रहे हैं निसंदेह सराहनीय हैl गौरतलब है कि गौरतलब है कि चुनाव के लोकप्रिय दिलीप कुमार इससे पूर्व काठगोदाम लाल कुआं पीर मदारा चौकी प्रभारी रह चुके हैं l अपने कार्यकाल में जनता का भी वहां पर दिल जीता था। उनका कहना है कि अपराधियों को अपराधियों की तरह पेश आना चाहिए और शरीफ आदमी को शरीफ की तरह पेश आना चाहिए यही पुलिस का कर्तव्य है l