ब्रेकिंग नानकमत्ता: 25.60 ग्राम स्मैक सहित तस्कर पुलिस की गिरफ्त में! काशीपुर में पुलिस ने अवैध कच्ची शराब की भट्टियां तोड़ कर हजारों लहन नष्ट किया!

खबर शेयर करें -

25.60 ग्राम स्मैक के साथ 01 स्मैक तस्कर नानकमत्ता पुलिस की गिरफ्त में।

उधम सिंह नगर विशेष संवाददाता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत नानकमत्ता पुलिस द्वारा आज चीकाघाट पुल से पहले कैलाश नदी की तरफ को जाने वाले रास्ते पर से अभियुक्त बलविंदर सिंह उर्फ पिंदर पुत्र स्व0 प्रेम सिंह निवासी ग्राम सलमता थाना नानकमत्ता जनपद उधम सिंह नगर के कब्जे से 25.60 ग्राम स्मैक तथा स्मैक परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल संख्या UK06AZ8615 के साथ गिरफ्तार किया गया! जिसके आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा Fir No. 117 / 22 धारा 8/21/60 Ndps act बनाम बलविंदर सिंह उर्फ पिंदर पंजीकृत किया गया !
अभियुक्त बलविंदर सिंह उर्फ पिंदर से स्मैक के स्रोत के बारे में पूछने पर बताया कि स्मैक आज सवेरे ही बहेड़ी से सानू नाम के व्यक्ति से खरीद कर लाया हूं।जो मुझे रिलायंस पेट्रोल पंप से आगे नहर के पास मंडी को जाने वाले रास्ते पर मिला था। सानू से मैंने ₹2100 प्रति ग्राम के हिसाब से स्मैक खरीदी थी! मै स्मैक की छोटी छोटी पुड़िया बनाकर ₹200 पुड़िया के हिसाब से सलमता व सिसईखेड़ा क्षेत्र में नशा करने वाले लोगों को बेचता हूंँ मुझे 1 ग्राम में लगभग ₹800 का फायदा हो जाता है अभियुक्त बलविंदर सिंह उर्फ पिंदर द्वारा बरामदा स्मैक को सानू नामक व्यक्ति से खरीद कर लाना बताया जा रहा है ! सानू नामक व्यक्ति की संलिप्तता के संबंध में जांच की जा रही है !तथा अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है!
नाम पता अभियुक्त
बलविंदर सिंह उर्फ पिंदर पुत्र स्व0 प्रेम सिंह निवासी सलामता थाना नानकमत्ता जनपद उधम सिंह नगर
बरामदगी
1- स्मैक 25.60 ग्राम
2- मो0 सा0 Hf deluxe रजि0 न0 uk06Az .8615
3- नगदी – 1200 रुपयेl वहीं दूसरी ओर

काशीपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब की भट्टियां तोड़ 5000 लीटर लहन किया गया नष्ट।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय उधमसिंहनगर द्वारा जनपद में नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर के निर्देशन में काशीपुर पुलिस द्वारा 15/05/2022 को प्रतापपुर के जंगलों में पुलिस टीम द्वारा 02 अवैध शराब की भट्टी तोड़ी गई और करीब 5000 लीटर लहन नष्ट किया गया ।

शांतिपुरी में खनन के वर्चस्व को लेकर हुए हत्याकांड के 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
प्रातः थाना पंतनगर क्षेत्रान्तर्गत शान्तिपुरी न03 मे गोविन्द सामन्त श्री ट्रेडर्स खनन पट्टा खेतों के पास खनन के वाहनों को रास्ते से हटाने को लेकर संदीप सिंह कार्की पुत्र जगत सिंह कार्की निवासी शान्तिपुरी न० 3 थाना पन्तनगर जनपद उधमसिंहनग व पंकज जोशी व विपक्षी 1 दीपक सिंह मेहता पुत्र मोहन सिंह मेहता 2- मोहन सिंह मेहता पुत्र भीम सिंह मेहता निवासीगण शान्तिपुरी न0 3 थाना पन्तनगर के बीच विवाद हो गया था। मोहन सिंह व दीपक सिंह द्वारा मौके पर ललित मेहता को हथियार पिस्टल के साथ बुलाया गया व मौके पर तीनों ने एक राय होकर ललित मेहता ने पिस्टल से संदीप कार्की की छाती में गोली मारकर हत्या कर दी व अभि0 गण मौके से फरार हो गये।
मृतक के भाई किशन सिंह कार्की पुत्र स्व० श्री जगत सिंह कार्की निवासी शान्तिपुरी न0 3 थाना पन्तनगर जनपद उधमसिंहनगर की तहरीर पर तत्काल ही थाना हाजा पर FIR 110-91/2022 धारा 341/302/323/506/34 भादवि बनाम। दीपक सिंह मेहता पुत्र मोहनसिंह मेहता 2-मोहन सिंह मेहता पुत्र भीम सिंह मेहता 3- ललित सिंह मेहता पुत्र मोहन सिंह मेहता निवासीगण शान्तिपुरी नD 3 थाना पन्तनगर पंजीकृत किया गया। अभिगण की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय उधमसिंहनगर के आदेश के अनुपालन व श्रीमान पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर एंव श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय पन्तनगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मन्तनगर एवं SOG उधमसिंहनगर को अभिवगण की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया तथा उक्त घटना के अनावरण हेतु टीमें गठित की गयीं। उक्त टीमो द्वारा संयुक्त प्रयास करते हुए घटनास्थल के आस पास के CCTV फुटेज एंव संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ के उपरान्त सूचना संकलन करते हुए घटना के विभिन्न कारणी एवं विवादो पर कार्य करते हुए वांछित अभि0 की गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिश जारी रखते हुए दिनांक 15/16/5/22 को सूचना संकलन के आधार पर लालकुआ रोड मन्दिर मस्जिद के पास अभि0 मोहन सिंह मेहता पुत्र भीम सिंह मेहता को दिनांक 16.05.2022 को गिरफ्तार किया गया तथा अभि० ललित सिंह मेहता पुत्र मोहन सिंह मेहता का नगला वाई पास से आगे लालकुआ रोड पर गिरफ्तार किया गया तथा दीपक मेहता पुत्र मोहनसिंह मेहता को गिरफ्तार किया गया जिनसे विस्तृत पूछताछ की गयी। अभि0 ललित मेहता की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद देशी पिस्टल 32 बोर व घटना में प्रयुक्त कार क्रेटा को बरामद किया गया है। अभिगण द्वारा विस्तृत पूछताछ की गई तो बताया गया कि, ” उनके और मृतक संदीप सिंह कार्की के मध्य खनन कार्यों को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। हमको शक था कि हमारी जे०सी०बी खनन अधिकारियों से संदीप कार्की व पंकज जोशी की शिकायत पर पकड़ी गयी थी जिस पर हमे ढाई लाख रु जुर्माना देना पड़ा था जिस कारण रंजिश और गहरी हो गयी थी। हमारी जे0सी0बी का डाईवर घटना के दिन नहीं आया था। हमने पंकज जोशी को उसकी जेसीबी से गाड़ी भरने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया तब बात बढ़ गयी जिससे हमारी बेईज्जती हो गयी तब हमने अपना ट्रक रास्ता रोकने के लिए खड़ा कर दिया। जिससे विवाद बढ़ गया संदीप कार्की बीच बचाव करने लगा तथा पंकज जोशी का पक्ष लेने लगा तब ललित मेहता ने संदीप कार्की को अपनी पिस्टल से गोली मार दी और मौके से क्रेटा गाड़ी से फरार हो गये। खनन के वर्चस्व को लेकर उक्त विवाद हुआ था। अभिगणों का पूरा परिवार संगठित होकर अपराध कारित करता है जिनके विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही भी की जाएगी। अभि0 ललित मेहता का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है।
अभियुक्तगण का नाम व पता
1- मोहन सिंह मेहता पुत्र भीम सिंह मेहता
2- ललित सिंह मेहता पुत्र मोहन सिंह मेहता
3- दीपक सिंह मेहता पुत्र मोहन सिंह मेहता निवासीगण शान्तिपुरी न० 3 थाना पन्तनगर
बरामदगी
एक अदद पिस्टल .32 बोर
घटना में प्रयुक्त एक क्रेटा गाडी UK06 BC- 1001
घटनास्थल से एक खोखा व एक जिन्दा कार0.32 बोर
आपराधिक इतिहास अभि0
अभि0 ललित सिंह मेहता पुत्र मोहन सिह मेहता निवासी शान्तिपुरी न0 3 थाना पन्तनगर उधम सिंह नगर ।
1- FIR no 26/16 धारा 323/324/308 IPC
2- FIR no 15/20 धारा 325/323/504/506/427IPC
3- FIR no 91/22 धारा 302/323/341/506/34 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट
अभि0 दीपक मेहता पुत्र मोहन सिह मेहता निवासी शान्तिपुरी न0 3 थाना पन्तनगर उधम सिंह नगर ।
1- FIR no 15/20 धारा 325/323/504/506/427 IPC।
2- FIR no 91/22 धारा 302/323/341/506/34 भादवि।
पुलिस टीम को जिलाधिकारी महोदय उधमसिंहनगर महोदय द्वारा 10,000 व एसएसपी महोदय द्वारा 5000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया है।

काली फ़िल्म लगे वाहनों पर उधमसिंहनगर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी, 327 वाहनों का किया चालान।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर डॉ मंजूनाथ टीसी द्वारा समस्त थाना प्रभारियों व यातायात पुलिस को विशेष अभियान चलाकर काली फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। महोदय के आदेशानुसार जनपद के समस्त थानों, यातायात पुलिस एवं सीपीयू द्वारा काली फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत लगभग 327 वाहनों का चालान कर 1,66,000 रुपये संयोजन शुल्क वसूला गया व वाहनों से काली फिल्म हटाई गई। यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।

उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा बाहरी/संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चैकिग कर चलाया गया सत्यापन अभियान

मुख्यमंत्री व श्रीमान पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के दिशा निर्देश में अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत विगत वर्षों में बाहरी राज्यों से उत्तराखण्ड में कार्यरत एवं निवास करने वाले व्यक्तियों की सत्यापन की कार्यवाही हेतु उक्त संबंध में समस्त पुलिस बल को निर्देशित किया था जिसके उपरांत जनपद उधम सिंह नगर के विभिन्न कोतवाली,थाना व चौकी क्षेत्रों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन में पुलिस द्वारा पूरे जनपद में सत्यापन की कार्यवाही अमल में लाई गई जिसमे 29मजदूर, 11रेड़ी/ठेले वाले ,78किरायदार व 12अन्य व्यक्तियों को सत्यापित किया गया तथा 09व्यक्तियों का पुलिस एक्ट अंतर्गत चालान किया गया। अब तक उधम सिंह नगर पुलिस ने सत्यापन की कार्यवाही के में कुल योग 3193मजदूर, 2271रड़ी/ठेले, 3171किरायेदार 1055अन्य व्यक्तियों का सत्यापन किया और 740व्यक्तियों के विरुद्ध
पुलिस एक्ट की चालानी कार्यवाही की जा चुकी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad