सितारगंज (उधम सिंह नगर )स्टाफ रिपोर्टर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टी0सी0 द्वारा “नशामुक्त जनपद उधमसिंहनगर” अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान हेतु आदेशित किया गया है। उक्त के क्रम में चौकी सिडकुल, कोतवाली सितारगंज पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान ग्राम उकरौली में सरिता रानी स्टोन क्रेशर के पास संदिग्ध अवस्था में बाइक पर बैठे व्यक्ति मोहम्मद आरिफ पुत्र निसार अहमद निवासी ग्राम पंडरी, लौसारी बाबा मजार के पास, थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर उम्र 22 वर्ष से पूछताछ करनी चाही तो वह पुलिसकर्मियों को देखकर बाइक छोड़कर नदी की ओर भाग गया, शक होने पर पीछा कर सरिता रानी स्टोन क्रेशर से करीब 100 मीटर की दूरी पर पकड़ लिया! इसकी जामा तलाशी में एक पारदर्शी पन्नी के अंदर 13.70 ग्राम अवैध स्मैक (Di-acetyl Morphine) बरामद हुई, अवैध स्मैक बरामदगी/ परिवहन के आधार पर उस व्यक्ति को धारा 8/21/60 NDPS Act के अंतर्गत गिरफ्तार कर इसके विरुद्ध कोतवाली सितारगंज में FIR नंबर 179/2022 धारा 8/21/29/60 NDPS Act पंजीकृत किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में उक्त बरामदा स्मैक 1- कुलदीप सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी ग्राम पहसैनी थाना नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर 2- राजदीप सिंह उर्फ राजा पुत्र हरजीत सिंह निवासी ग्राम पहसैनी थाना नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर नामक व्यक्ति से खरीदकर लाकर सितारगंज क्षेत्र में नशे के आदी युवाओें को महंगे दामों पर बेचना बताया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताई गई जानकारी के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को न्यायिक रिमांड हेतु मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कराया जा रहा है! दोनों वांछित अभियुक्त गणों के विषय में यह भी ज्ञात हुआ है कि उक्त दोनों व्यक्ति पूर्व में पुलिस के साथ मारपीट कर चुके हैं जिस संबंध में थाना सितारगंज में मुकदमा अपराध संख्या 240/2021 धारा 307/332/353/323 IPC व 25 (1-B) A आर्म्स एक्ट पंजीकृत है।
बरामदगी
स्मैक 13.70 ग्राम
स्मैक बेचकर अर्जित ₹11000
ओप्पो टच स्क्रीन फोन 01 अदद
मो0सा0 बजाज डिस्कवर 01 अदद
नाम-पता अभियुक्त
- मोहम्मद आरिफ पुत्र निसार अहमद निवासी ग्राम पंडरी, लौसारी बाबा मजार के पास, थाना सितारगंज जिला उधम सिंह नगर उम्र 22 वर्ष वांछित अभियुक्तगण
1- कुलदीप सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी ग्राम पहसैनी थाना नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर
2- राजदीप सिंह उर्फ राजा पुत्र हरजीत सिंह निवासी ग्राम पहसैनी थाना नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर। ## वहीं दूसरी और रुद्रपुर में तेज ध्वनि एवं पटाखा फोड़ने वाली 11 बुलेट मोटरसाइकिल का किया चालान।।
यातायात निदेशालय देहरादून उत्तराखंड व एसएसपी उधमसिंहनगर के निर्देशानुसार यातायात पुलिस एवं सीपीयू द्वारा रेट्रो साइलेंसर इस्तेमाल करने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत सीपीयू व ट्रैफिक पुलिस द्वारा तेज ध्वनि एवं पटाखा फोड़ने वाली 11 बुलेट मोटरसाइकिल को पकड़ा गया उनके खिलाफ एमबी एक्ट में चालानी कार्रवाई की गई। यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।