ब्रेकिंग हल्द्वानी:अपने ही घर पर  सात लाख रू  के ज्वेलरी का चूना लगाने वाली महिला एवं उसके फेसबुक प्रेमी को थाना बनभूलपूरा  पुलिस ने किया गिरफ्तार!! टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करने पर एस०एस०पी० नैनीताल ने दिया ₹2500/-रू का नगद ईनाम@

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी स्टाफ रिपोर्टर पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन मे जनपद मे घटित अपराधो में अपराधियो के विरुद्ध अपने–अपने थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर अपराधों की रोकथाम हेतु कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है, के अनुपालन मे श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपूरा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सुरागरसी/पतारसी अभियुक्त के दौरान – 11. मई को 02 अभियुक्तो (01 महिला व 01 पुरूष) को मय चुरायी गयी चार चूडी पीली सोने के, चार झुमके पीली सोने के, एक अंगूठी पीली सोने की , एक नथ पीली सोने की , दो गले के हार पीली सोने के, एक चैन मय लाकिट पीली सोने व दो जोड़ी पायल सफेद चाँदी के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तो को मा0 न्यायालय पेश किया जायेगा।
अपराध करने का तरीकाः- अभियुक्त आदिल द्वारा अभियुक्ता रुमा नाज से फेसबुक व व्हाटसअप के माध्यम से दोस्ती कर उससे शादी करने की बात कहकर उसे अपने घर का सामान चोरी करने के लिये तैयार किया गया अभियुक्ता रुमा नाज द्वारा उसकी बातों मे आकर 04. मई की सुबह अपने घर से अपने परिजनों का जेवर चोरी कर अभियुक्त को सौपकर घर आ गयी जिसके बाद अभियुक्त आदिल गाजियाबाद चला गया व उसके द्वारा अपना मोबाईल बन्द कर दिया गया ।

पुलिस कार्यवाही:-
उ0नि0 पंकज जोशी मय हे0का0प्रो0 दीपक अरोरा व कानि0649 ना0पु0 दिलशाद अहमद व म0कानि027 पुनीता पाठक के द्वारा कार्यवाही करते हुये अभियुक्तो 1.आदिल पुत्र स्व0 राजा नि0 मौ0 अजीजाबाद कस्बा औरंगाबाद बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश हाल निवासी गली नं0 5 शाहबेरी संस्कार बिल्डिंग गाजियाबाद व महिला अभियुक्ता रूमा नाज पुत्री स्व0 मौ0हनीफ नि0 ला-0नं0 15 बनभूलपुरा हल्द्वानी जनपद नैनीताल को गौला बाईपास पर स्लाइटर हाउस के पास मय चार चूडी पीली सोने के, चार झुमके पीली सोने के, एक अंगूठी पीली सोने की , एक नथ पीली सोने की , दो गले के हार पीली सोने के, एक चैन मय लाकिट पीली सोने व दो जोड़ी पायल सफेद चाँदी के साथ गिरफ्तार किया गया है जो थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर नं0-133/22, धारा-380/411 भादवि से सम्बन्धित हैं, अभियुक्तो को समय से मा0न्याया0 पेश किया जायेगा।
घटनास्थल- अभियुक्तो को गौला बाईपास पर स्लाइटर हाउस के पास बनभूलपुरा जनपद नैनीताल से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त गणो का विवरण
1.आदिल पुत्र स्व0 राजा नि0 मौ0 अजीजाबाद कस्बा औरंगाबाद बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश हाल निवासी गली नं0 5 शाहबेरी संस्कार बिल्डिंग गाजियाबाद,

  1. महिला अभियुक्ता रूमा नाज पुत्री स्व0 मौ0हनीफ नि0 ला-0नं0 15 बनभूलपुरा हल्द्वानी जनपद नैनीताल
    बरामदगी का विवरण- अभि0गणो के कब्जे से चार चूडी पीली सोने के, चार झुमके पीली सोने के, एक अंगूठी पीली सोने की,एक नथ पीली सोने की,दो गले के हार पीली सोने के, एक चैन मय लाकिट पीली सोने व दो जोड़ी पायल सफेद चाँदी बरामद होना।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा उक्त घटना के त्वरित खुलासे करने वाले टीम को 2500/- रु0 ईनाम देने की घोषणा की गयी है।

पुलिस टीम
नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा 2- उ0नि0 पंकज जोशी
हे0का0प्रो0 दीपक अरोरा
-कानि0 दिलशाद अहमद
म0कानि0 पुनीता पाठकl

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad