बिग ब्रेकिंग: रामनगर; भीम ताल /खाकी ने बचाई 7लोगों की जान, सड़क दुर्घटना में घायलों को समय से अस्पताल पहुंचाकर दी नई जिंदगी! @थाना भीमताल में स्थित नवनिर्मित भवनों का भी जायजा लिया गया। भवन आवंटन संबंधित पत्राचार करने के भी निर्देश दिए गए!!

खबर शेयर करें -

खाकी ने बचाई 07लोगों की जान, सड़क दुर्घटना में घायलों को समय से अस्पताल पहुंचाकर दी नई जिंदगी


रामनगर / भीम ताल विशेष संवाददाता रामनगर क्षेत्र के लखनपुर टी0आर0सी0 के पास 01 सेन्ट्रो कार तथा टैम्पो आपस में टकरा गए और दुर्घटनाग्रस्त हो गए। सड़क दुर्घटना की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उ0नि0 नरेन्द्र कुमार द्वारा पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर टैम्पो और कार में सवार सभी घायलों को स्थानीय लोगो की मदद से उपचार हेतु समय से अस्पताल ले जाया गया। जिससे सभी लोगो की जान को बचाया जा सका। चोटिल हुए व्यक्तियों के परिजनों द्वारा नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया तथा स्थानीय लोगों ने पुलिस के कार्य की सराहना की।

एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल ने भवाली सर्किल के थाना भीमताल तथा बेतालघाट में प्रचलित विवेचनाओं का लिया जायजा। साथ ही पर्यटन सीजन में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के दिए निर्देश।

आज डॉ जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल द्वारा भीमताल थाने में भवाली सर्कल के थाना भीमताल तथा बेतालघाट के विवेचकों का आदेश कक्ष लिया गया। थानों में लंबित विवेचनाओं की स्थिति ज्ञात करने से साथ ही थानों के कार्यों की भी समीक्षा की गई। सभी को निम्न दिशा निर्देश दिए गए:–

❇️ सभी विवेचकों द्वारा संपादित की जा रही विवेचनाएं त्वरित रूप से निस्तारित की जाए।
❇️ विवेचनाओं की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए निष्पक्ष जांच कर जनता के पुलिस पर विश्वास को सुदृढ़ बनाए रखें।
❇️ थानों में प्रचलित सभी सम्मन तथा नोटिस की शत प्रतिशत तामिली की जाए।
❇️ एनबीडब्ल्यू में तामिली कर तत्काल गिरफ्तारी की जाय।
❇️ सभी प्रार्थना पत्रों को समय पर निस्तारित किया जाय।
❇️ महिला संबंधित अपराधों में विवेचकों की जवाबदेही निर्धारित की जाय। इस संबंध में विधिक सेवा प्राधिकरण को भी समय पर रिपोर्ट प्रेषित की जाय।
❇️ वर्तमान में पर्यटन सीजन के मद्देनजर सम्पूर्ण यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाय तथा “मिशन अतिथि” को सार्थक बनाया जाय।
❇️ इसके अतिरिक्त थाना भीमताल के कार्यालय में मौजूद सभी अभिलेखों का अवलोकन किया गया। सभी दस्तावेज व अभिलेख अधावधिक पाए गए।
❇️ थाना भीमताल में स्थित नवनिर्मित भवनों का भी जायजा लिया गया। भवन आवंटन संबंधित पत्राचार करने के भी निर्देश दिए गए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad