बिग ब्रेकिंग नैनीताल:”अतिथि देवों भव:” ! देवभूमि में घूमने आए पर्यटकों के लिए मददगार हुई कालाढूंगी पुलिस ! पर्यटकों ने “मित्र पुलिस” की भूरी भूरी प्रशंसा@

खबर शेयर करें -

“अतिथि देवों भव:” ! देवभूमि में घूमने आए पर्यटकों के लिए मददगार हुई नैनीताल पुलिस।

नैनीताल (अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ) नैनीताल मित्र पुलिस कभी-कभी इतना शानदार कार्य करती है कि देश विदेश से आए पर्यटक नैनीताल मित्र पुलिस की कुटी कुटी प्रशंसा करते हैं ऐसे ही वाक्य कालाढूंगी थाने के अंतर्गत हुआ l विवरण के मुताबिक गुजरात से नैनीताल घूमने आए पर्यटकों का वाहन अचानक कालाढुंगी घटगड़ के जंगलों में खराब हो गया। वाहन में 06 बुजुर्ग महिला पर्यटक सवार थे। कालाढुंगी पुलिस टीम ने एक वाहन को सुनसान जंगलों के बीच खड़े हुए पाया। स्थिति का पता कर सर्वप्रथम पानी पिलाया तथा उनकी ..

परेशानी को जानकर उन्हें दूसरे वाहन से नैनीताल पहुंचाया। उनके खराब वाहन की मरम्मत के लिए कालाढूंगी लाए। इस पर महिला पर्यटकों द्वारा नैनीताल पुलिस का दिल से आभार व्यक्त किया गया। @इधर दूसरी ओर आज हल्द्वानी के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूलकी 12वीं की छात्रा कर्णिका कठायत जो अपने परिजनों के साथ टेंपो में यात्रा कर रही थी को टैंपू में एक मोबाइल फोन एवं ₹1500 मिले जिसे उनके द्वारा अपने परिजनों के साथ थाने पर उपस्थित आकर पुलिस के सुपुर्द किया गया एवं पुलिस द्वारा

मोबाइल स्वामी को तलाश किया गया एवं उन्हें उनका मोबाइल व मिली हुई धनराशि सकुशल वापस लौटाई कनिका की इमानदारी की सभी के द्वारा सराहना की गई है।&&& इधर रामनगर पुलिस ने रामनगर क्षेत्र में नशा घुलने वाले 02 गांजा तस्करों को कोतवाली रामनगर नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार


1- अर्जुन सिंह पुत्र गजराम सिंह निवासी टान्डा मल्लू रामनगर जिला नैनीताल उम्र 21 वर्ष
2- शमशेर पुत्र शेर अली निवासी सावल्दे पूरब रामनगर जिला नैनीताल
घटनास्थल- तेलीपुरा रोड प्लाईवुड फैक्ट्री से पहले रामनगर जिला नैनीताल
संक्षिप्त विवरण-
श्री पंकज भटट् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा जनपद में लगातार चलाये जा रहे प्रभावी नशा मुक्त अभियान के तहत श्री बलजीत भाकुनी क्षेत्राधिकारी रामनगर के सफल पर्यवेक्षण में 08/05/22 को श्री अरूण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम उपनिरीक्षक श्री मनोज सिंह मय का. अभय सिंह, का. आसिफ के द्वारा
तेलीपुरा रोड पर गश्त / चैकिंग कर प्लाईवुड फैक्ट्ररी से पहले सड़क किनारे पहुंचे तो थोडी देर बाद सड़क से बगीचे की ओर जाने वाले रास्ते पर अन्दर से एक मोटरसाइकिल आती दिखायी दी जिस पर 02 व्यक्ति थे , उन मोटर साईकिल सवार व्यक्तियों द्वारा अचानक हम पुलिस कर्मियों को सामने देखकर मोटरसाइकिल रोक ली और सकपकाकर मोटरसाइकिल को मोड़कर वापस बगीचे की तरफ भागने का प्रयास करने लगे । जिन्हें शक होने पर मोटरसाइकिल अपाचे UK04H4783 सहित कुछ ही दुरी पर पकड़ लिया ,उक्त दोनों व्यक्तियों के बीच एक काले रंग का बड़ा पिट्ठू बैग रखा था जो मोटरसाइकिल में पीछे बैठे व्यक्ति ने अपनी गोद पर रखा था। दोनों व्यक्तियों से नाम पता पूछते हुए सकपकाने का कारण पूछा तो मोटरसाइकिल चालक सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अर्जुन सिंह सैनी S/O गजराम सिंह सैनी R/O टांडा मल्लू रामनगर जिला नैनीताल उम्र-21 वर्ष मो0न- 7906874524 तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम शमशेर S/O शेर अली R/O सावल्दे पूरब रामनगर, नैनीताल उम्र-27 वर्ष मो0 8393854675 बताया तथा सकपकाने के सम्बन्ध मे कोई संतोषजनक जवाब नही दे सके सख्ती से पूछने पर दोनों व्यक्तियों द्वारा बताया कि हमारे पास गांजा है। जिसे उन्होंने मोटरसाइकिल से नीचे उतारकर पुलिस कर्मियों को खोलकर दिखाया , जिसके अंदर एक सफेद प्लास्टिक का कट्टा के कट्टे के अंदर गहरे हरे रंग का पत्तीनुमा पदार्थ गांजा भरा था । जिस पर अभियुक्तगणों को जुर्म धारा 8/20/60 NDPD Act से अवगत कराते हुए समय 18.35 बजे हिरासत पुलिस लिया गया । उक्त दोनों अभियुक्तगणों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।
बरामदगी:- मोटरसाइकिल अपाचे नं0 UK04H4783 मय 07 किलो गांजा नाजायज ।
विवेचक- उ0नि0 श्री बी सी मासीवाल
पुलिस टीम
उ0नि0 श्री मनोज अधिकारी
कानि0 मो0 आशिफ
कानि0 अभय सिंहl

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad