चंपावत (अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ)l मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत सीट के उप चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने के बाद एक जनसभा को संबोधित किया। सीएम धामी ने कहा कि चंपावत को एक आदर्श विस के तौर पर विकसित किया जाएगा। जनता भी यह समझती है कि विकास तो सरकार ही कर सकती है। ऐसे में जब सरकार का मुखिया उसका प्रतिनिधि बनना चाहता है तो एक विपक्षी विधायक को क्यों चुना जाए?
सीएम धामी ने आज सोमवार को चंपावत चुनाव निर्वाचन अधिकारी को अपना नामांकन पत्र सौंपा। धामी समर्थकों को भारी भीड़ के साथ कार्यालय पहुंचे। उन्होंने जनता से वायदा किया कि चंपावत क्षेत्र को एक आदर्श विस के रूप में विकसित किया जाएगा। धामी ने कहा कि आपके विश्वास को हकीकत में बदला जाएगा।
अहम बात यह भी है कि जनता यह जानती है कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए सरकार का सहयोग ही जरूरी है। अब जब सरकार का मुखिया ही चंपावत विस क्षेत्र की जनता का प्रतिनिधि बनने के लिए मैदान में आ गया है तो जनता एक विपक्षी दल का विधायक चुनने के लिए अपना मत क्यों देगी। ऐसे में माना जा रहा है कि सीएम धामी के पक्ष में जनसमर्थन खुलकर सामने आ रहा है। एक तरफ ये माहौल है तो दूसरी ओर कांग्रेस के प्रत्याशी को लेकर भी सियासत भाजपा के पक्ष में दिख रही है। इसके बाद भी भाजपा इस चुनाव में कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। धामी की जीत को एतिहासिक बनाने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। मंत्रियों और विधायकों को विभिन्न इलाकों की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। पूरे भाजपा संगठन ने अभी से ही चंपावत में डेरा जमा लिया है। हर शख्स को कोई न कोई जिम्मेदारी खास तौर पर दी गई है।उन्होंने ट्वीट कर कहा ” माँ पूर्णागिरि, श्री गोल्ज्यू महाराज के आशीर्वाद से आज चम्पावत विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। चम्पावत क्षेत्र की देवतुल्य जनता का स्नेह एवं समर्थन मुझे लगातार मिल रहा है और मुझे पूरा विश्वास है कि आगे भी आप अपना बहुमूल्य समर्थन देकर मेरा हौसला अवश्य बढ़ाएंगे। मैं चंपावत की सम्मानित जनता को यह वचन देता हूं कि क्षेत्र के निरंतर विकास हेतु पूर्ण रूप से समर्पित रहूंगा। इस अवसर पर मेरे साथ चम्पावत से पूर्व विधायक श्री कैलाश गहतोड़ी जी उपस्थित रहे”.इधर बात करें कांग्रेस की तो पार्टी ने निर्मला गहतोड़ी को उपचुनाव के लिए चयन किया है, वह कल 11 मई को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। निर्मला गहतोड़ी की पूर्व जिलाध्यक्ष व पूर्व राज्यमंत्री महिला सशक्तिकरण परिषद की उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि इस उपचुनाव में निर्मला गहतोड़ी ही Champawat उपचुनाव में जीत हासिल करेंगी।विधानसभा चुनाव 2022 में खटीमा विधानसभा सीट में हार के बाद पुष्कर सिंह धामी के लिए चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सीट छोड़ी है। चंपावत विधानसभा सीट को भाजपा का मजबूत गढ़ माना जाता है। गौरतलब है कि पिछले चुनाव मैं भाजपा के कैलाश गहतोड़ी ने कांग्रेस उम्मीदवार हेमेश खार्कवाल को 5304 वोटों से मात दी थी। ..
कैलाश को 32,547 वोट, जबकि कांग्रेस के हेमेश खर्कवाल को 27,243 वोट मिले थे। कांग्रेस प्रत्याशी 11 मई को अपना पर्चा दाखिल करेगी अब देखना यह होगा की शक्ति परीक्षण में कितनी भीड़ जुड़ती हैl