शुक्रवार का भविष्यफल देखिए

खबर शेयर करें -

🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻
🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग ~ 🌞

दिनांक – 06 मई 2022
⛅ *दिन – *शुक्रवार*
विक्रम संवत – 2079 (गुजरात-2078)
शक संवत -1944
अयन – उत्तरायण
ऋतु – ग्रीष्म ऋतु
मास – वैशाख
पक्ष – शुक्ल
तिथि – पंचमी दोपहर 12:32 तक तत्पश्चात षष्ठी
नक्षत्र – आर्द्रा सुबह 09:20 तक पुनर्वसु
योग – धृति शाम 07:07 तक तत्पश्चात शूल
राहुकाल – सुबह 10:58 से दोपहर 12:35 तक
सूर्योदय – 06:6
सूर्यास्त – 19:04
दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
व्रत पर्व विवरण – श्रीमद् आद्य शंकराचार्य जयंती, श्री रामानुजाचार्य जयंती, सोमनाथ प्रतिष्ठा दिवस (सौराष्ट्र)
💥 विशेष – पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞

🌷 पुष्य नक्षत्र योग 🌷
08 मई 2022 रविवार को सूर्योदय से दोपहर 02:58 तक रविपुष्यमृत योग है ।
🙏🏻 १०८ मोती की माला लेकर जो गुरुमंत्र का जप करता है, श्रद्धापूर्वक तो २७ नक्षत्र के देवता उस पर खुश होते हैं और नक्षत्रों में मुख्य है पुष्य नक्षत्र, और पुष्य नक्षत्र के स्वामी हैं देवगुरु ब्रहस्पति | पुष्य नक्षत्र समृद्धि देनेवाला है, सम्पति बढ़ानेवाला है | उस दिन ब्रहस्पति का पूजन करना चाहिये | ब्रहस्पति को तो हमने देखा नहीं तो सद्गुरु को ही देखकर उनका पूजन करें और मन ही मन ये मंत्र बोले –
ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |…… ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |
🙏🏻 *-
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 मंत्र जप एवं शुभ संकल्प हेतु विशेष तिथि
➡️ 08 मई 2022 रविवार को सूर्योदय से शाम 05:01 तक रविवारी सप्तमी है ।
🙏🏻 सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी – ये चार तिथियाँ सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी हैं।
🌷 इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है।
🙏🏻 (शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याया (10)

      🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 गंगा जयंती महत्व 🌷
08 मई 2022 रविवार को श्री गंगा सप्तमी (गंगा जयंती) है ।
🙏🏻 गंगा जयंती हिन्दुओं का एक प्रमुख पर्व है | वैशाख शुक्ल सप्तमी के पावन दिन गंगा जी की उत्पत्ति हुई इस कारण इस पवित्र तिथि को गंगा जयंती के रूप में मनाया जाता है |
🙏🏻 गंगा जयंती के शुभ अवसर पर गंगा जी में स्नान करने से सात्त्विकता और पुण्यलाभ प्राप्त होता है | वैशाख शुक्ल सप्तमी का दिन संपूर्ण भारत में श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया जाता है यह तिथि पवित्र नदी गंगा के पृथ्वी पर आने का पर्व है गंगा जयंती | स्कन्दपुराण, वाल्मीकि रामायण आदि ग्रंथों में गंगा जन्म की कथा वर्णित है |
🙏🏻 भारत की अनेक धार्मिक अवधारणाओं में गंगा नदी को देवी के रूप में दर्शाया गया है | अनेक पवित्र तीर्थस्थल गंगा नदी के किनारे पर बसे हुये हैं | गंगा नदी को भारत की पवित्र नदियों में सबसे पवित्र नदी के रूप में पूजा जाता है | मान्यता है कि गंगा में स्नान करने से मनुष्य के समस्त पापों का नाश होता है | लोग गंगा के किनारे ही प्राण विसर्जन या अंतिम संस्कार की इच्छा रखते हैं तथा मृत्यु पश्चात गंगा में अपनी राख विसर्जित करना मोक्ष प्राप्ति के लिये आवश्यक समझते हैं | लोग गंगा घाटों पर पूजा अर्चना करते हैं और ध्यान लगाते हैं |
🙏🏻 गंगाजल को पवित्र समझा जाता है तथा समस्त संस्कारों में उसका होना आवश्यक माना गया है | गंगाजल को अमृत समान माना गया है | अनेक पर्वों और उत्सवों का गंगा से सीधा संबंध है मकर संक्राति, कुंभ और गंगा दशहरा के समय गंगा में स्नान, दान एवं दर्शन करना महत्त्वपूर्ण समझा माना गया है | गंगा पर अनेक प्रसिद्ध मेलों का आयोजन किया जाता है | गंगा तीर्थ स्थल सम्पूर्ण भारत में सांस्कृतिक एकता स्थापित करता है गंगा जी के अनेक भक्ति ग्रंथ लिखे गए हैं जिनमें श्रीगंगासहस्रनामस्तोत्रम एवं गंगा आरती बहुत लोकप्रिय हैं |
🌷 गंगा जन्म कथा 🌷
🙏🏻 गंगा नदी हिंदुओं की आस्था का केंद्र है और अनेक धर्म ग्रंथों में गंगा के महत्व का वर्णन प्राप्त होता है | गंगा नदी के साथ अनेक पौराणिक कथाएँ जुड़ी हुई हैं जो गंगा जी के संपूर्ण अर्थ को परिभाषित करने में सहायक है | इसमें एक कथा अनुसार गंगा का जन्म भगवान विष्णु के पैर के पसीनों की बूँदों से हुआ गंगा के जन्म की कथाओं में अतिरिक्त अन्य कथाएँ भी हैं | जिसके अनुसार गंगा का जन्म ब्रह्मदेव के कमंडल से हुआ |
🙏🏻 एक मान्यता है कि वामन रूप में राक्षस बलि से संसार को मुक्त कराने के बाद ब्रह्मदेव ने भगवान विष्णु के चरण धोए और इस जल को अपने कमंडल में भर लिया और एक अन्य कथा अनुसार जब भगवान शिव ने नारद मुनि, ब्रह्मदेव तथा भगवान विष्णु के समक्ष गाना गाया तो इस संगीत के प्रभाव से भगवान विष्णु का पसीना बहकर निकलने लगा जिसे ब्रह्मा जी ने उसे अपने कमंडल में भर लिया और इसी कमंडल के जल से गंगा का जन्म हुआ था |
🌷 गंगा जयंती महत्व 🌷
🙏🏻 शास्त्रों के अनुसार बैशाख मास शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को ही गंगा स्वर्ग लोक से शिव शंकर की जटाओं में पहुंची थी इसलिए इस दिन को गंगा जयंती और गंगा सप्तमी के रूप में मनाया जाता है | जिस दिन गंगा जी की उत्पत्ति हुई वह दिन गंगा जयंती (वैशाख शुक्ल सप्तमी) और जिस दिन गंगाजी पृथ्वी पर अवतरित हुई वह दिन ‘गंगा दशहरा’ (ज्येष्ठ शुक्ल दशमी) के नाम से जाना जाता है इस दिन मां गंगा का पूजन किया जाता है | गंगा जयंती के दिन गंगा पूजन एवं स्नान से रिद्धि-सिद्धि, यश-सम्मान की प्राप्ति होती है तथा समस्त पापों का क्षय होता है| मान्यता है कि इस दिन गंगा पूजन से मांगलिक दोष से ग्रसित जातकों को विशेष लाभ प्राप्त होता है| विधिविधान से गंगा पूजन करना अमोघ फलदायक होता है |
🙏🏻 पुराणों के अनुसार गंगा विष्णु के अँगूठे से निकली हैं, जिसका पृथ्वी पर अवतरण भगीरथ के प्रयास से कपिल मुनि के शाप द्वारा भस्मीकृत हुए राजा सगर के 60,000 पुत्रों की अस्थियों का उद्धार करने के लिए हुआ था तब उनके उद्धार के लिए राजा सगर के वंशज भगीरथ ने घोर तपस्या कर माता गंगा को प्रसन्न किया और धरती पर लेकर आए । गंगा के स्पर्श से ही सगर के 60 हजार पुत्रों का उद्धार संभव हो सका इसी कारण गंगा का दूसरा नाम भागीरथी पड़ा |

📖 🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक का आरंभ- 24 अप्रैल 2022, रविवार को 18.43 मिनट से
पंचक का समापन- 29 अप्रैल 2022, शुक्रवार को 08.15 मिनट पर।
पंचक का आरंभ- 22 मई 2022, रविवार को 11.13 मिनट से
पंचक का समापन- 26 मई 2022, मंगलवार को 24.39 मिनट पर। कामदा एकादशी
मंगलवार, 26 अप्रैल 2022- वरुथिनी एकादशी
गुरुवार, 12 मई 2022- मोहिनी एकादशी
गुरुवार, 26 मई 2022- अचला (अपरा) एकादशी

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई
दिनांक 6 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा।

आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।

शुभ दिनांक : 6, 15, 24

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78

शुभ वर्ष : 2021, 2026

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी

कैसा रहेगा यह वर्ष

जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज आपको काफी संघर्षों के बाद सफलता मिलती दिख रही हैं। आपको पास व दूर की यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है। जो लोग नौकरी में कार्यरत हैं और किसी को पार्टनर बनाकर कार्य को करने की सोच रहे हैं,तो वे उसके लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे। आज का दिन आपकी महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति का दिन रहेगा। आपके बढ़ते हुए खर्चे आज आपके लिए परेशानी का कारण बनेंगे,लेकिन आपको उसके लिए अपने संचय धन को समाप्त नहीं करना है,नहीं तो बाद में आपको परेशानी होगी। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके पराक्रम में वृद्धि का दिन रहेगा। यदि आपका कोई चल व अचल संपत्ति संबंधित विवाद चल रहा है,तो वह सुलझेगा। आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी,लेकिन आपको अपने किसी मित्र के स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी। आपकी किसी नए वाहन की खरीदारी की इच्छा पूरी होगी,लेकिन आप आज दिन का कुछ समय माता पिता की सेवा में भी लगाएंगे,जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। जीवनसाथी से चल रहे वाद-विवाद को आप समाप्त करने में कामयाब रहेंगे। यदि आप किसी से धन उधार लेंगे,तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लाभ दिलाने वाला रहेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई निराशाजनक समाचार सुनने को मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपकी कुछ बेकार पड़ी हुई योजनाएं है,तो आप उन्हे शुरू कर सकते हैं। आपको खानपान से परहेज रखना बेहतर रहेगा,नहीं तो आपको गैस,अपज आदि जैसी समस्याएं हो सकती हैं। आपको कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला को सीखना होगा,तभी आप अपने जूनियर से आसानी से काम निकलवाएंगे।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा। आपकी किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी। यदि आपके कोई लेन-देन की समस्या चल रही थी,तो वह आज सुलझ जाएगी,लेकिन आपको किसी को धन उधार देने से बचना होगा,नहीं तो आपका वह धन फंस सकता है। परिवार में किसी सदस्य के व्यवहार के कारण बाकी लोगों को भी परेशानी होगी। परिवार की समस्याओं को आज आपको वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करके सुलझाना होगा,नहीं तो वह लंबी खिंच सकती हैं। कार्यक्षेत्र में अत्यधिक दबाव के कारण आप परेशान रहेंगे।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानियां लेकर आएगा,लेकिन आपको उनसे घबराना नहीं है बल्कि उनका डटकर सामना करना होगा और यदि आप किसी को किसी से बैंक आदि से ऋण लेने की सोच रहे हैं,तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा। संतान के लिए आज कहीं विदेश से कोई नौकरी का ऑफर आ सकता है,लेकिन आपकी किसी वरिष्ठ सदस्य से बहसबाजी हो सकती है। आप किसी छोटे-मोटे दूसरे व्यवसाय में पैसा लगाने की सोचेंगे,जो आपके लिए लाभदायक भी रहेगा,लेकिन आपको दूसरों के मामले में टांग अड़ाने से बचना बेहतर रहेगा,नहीं तो वह मामला आपके सिर पर आ सकता है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा,जिसके कारण आपको मानसिक परेशानी भी होगी। आप अपने कुछ अधूरे पड़े हुए कार्यों को निपटाने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि आपको पास व दूर की यात्रा पर जाने का मौका मिले,तो अवश्य जाए,क्योंकि वह आपके लिए लाभदायक रहेगा। कार्य क्षेत्र में व्यस्तता बनी रहेगी और आप अपने कुछ कामों को कल पर भी टाल सकते हैं। आपकी अपने परिजनों से भेंट होगी,लेकिन आपके कुछ खर्चे बढे हुए नजर आएंगे,जिनको लेकर आप चिंतित रहेंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज व्यवसाय से जुड़े लोगों की विभिन्न क्षेत्रों में साख फैलेगी जिसका उन्हें लाभ भी अवश्य मिलेगा और संतान पक्ष की ओर से भी कोई ऐसा कार्य किया जाएगा,जिससे आपके कुल का नाम रोशन होगा। यदि आप व्यवसाय के लिए कुछ योजनाएं बनाने की तैयारी में लगे हैं,तो आपकी उन योजनाओं को बल मिलेगा। आपको समय रहते अपने सभी कार्यों को निपटाने की पूरी कोशिश करनी होगी,तभी वह पूरे हो पाएंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

(Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आपको एक के बाद एक शुभ समाचार सुनने को मिलते रहेंगे। घर परिवार में यदि कोई क्लेश की स्थिति चल रही थी,तो वह भी आज समाप्त होगी,लेकिन आपको बाहर का भोजन खाने से बचना होगा,नहीं तो आपको कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है। आप अपने मित्रों के साथ किसी पिकनिक की योजना बना सकते हैं। कार्यक्षेत्र में भी आपको मन मुताबिक लाभ मिलेगा। आप उसी कार्य में हाथ डालने की कोशिश करे,जिसके पूरा होने की आपको पूरी उम्मीद हो।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज आपकी धर्म कर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी व आप अपने घर में किसी पूजा-पाठ आदि का आयोजन भी कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में भी आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा व एक के बाद एक मामले सुलझते जाएंगे,लेकिन आपको किसी भी कार्य को करने में देरी नहीं करनी है। यदि ऐसा किया तो आप किसी लाभ के अवसर को अपने हाथ से निकाल सकते हैं। पिताजी जी आपको आंखों से संबंधित कोई समस्या है,तो उनके कष्टों में वृद्धि हो सकती है। यदि ऐसा हो,तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) आज का दिन आपके दांपत्य सुख में वृद्धि लेकर आएगा,लेकिन आपको संतान की चिंता बनी रहेगी,क्योंकि उनको यदि आपने किसी परीक्षा के लिए आवेदन करवाया था, तो उसका परिणाम आ सकता है। आपके मन में कुछ उलझनें बनी रहेंगी,जिसके कारण आप परेशान रहेंगे और आपका कार्यक्षेत्र में कार्य करने में भी मन नहीं लगेगा, लेकिन आप जीवनसाथी की तरक्की देखकर प्रसन्न होंगे। परिवार में आप किसी सदस्य से किए हुए वादे को पूरा करते नजर आएंगे। यदि कोई धन संबंधित समस्या थी,तो वह आज सुलझेगी।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज आपको अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए लाभ के कुछ नए नए अवसर प्राप्त होंगे। आपको किसी व्यक्ति से व्यर्थ के तर्क वितर्क में पड़ने से बचना होगा,नहीं तो आपके समय व धन दोनों की हानि होगी। आपकी किसी रसूखदार व्यक्ति से मुलाकात होगी,जो आपके लिए लाभ का सौदा लेकर आ सकता है। आप अपनी माताजी को ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं,जहां आपको कुछ धन भी प्राप्त हो सकता है।जो लोग रोजगार के लिए लंबे समय से प्रयासरत है उनको आज कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके उन्नति के मार्ग में अकारण कुछ व्यवधान आ सकते हैं,जिससे आप परेशान रहेंगे,लेकिन आपको कार्यक्षेत्र में पक्ष और विपक्ष दोनों का सहयोग मिलता दिख रहा है। आप किसी नई योजना की शुरुआत कर सकते हैं,जो आपके लिए लाभदायक रहेगी,लेकिन घर में यदि आपको निर्माण कार्य की आवश्यकता महसूस हो,तो उसे अवश्य कराएं। आपके कुछ खर्चे बढ़ सकते हैं,जिसके कारण आपके ऊपर भार आ सकता है। नौकरी से जुड़े जातक अत्यधिक परिश्रम करके ही कार्य पूरे करने में सफल रहेंगे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad