मंगलवार का भविष्य फल देखिए

खबर शेयर करें -

🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग ~ 🌞

⛅दिनांक 03 मई 2022
⛅दिन -मंगलवार
⛅विक्रम संवत – 2079
⛅शक संवत – 1944
⛅अयन – उत्तरायण
⛅ऋतु – ग्रीष्म
⛅मास – वैशाख
⛅पक्ष – शुक्ल
⛅तिथि – तृतीया पूर्णरात्रि तक
⛅नक्षत्र – रोहिणी रात्रि 03:18 तक तत्पश्चात मृगशिरा
⛅योग – शोभन अपरान्ह 04:16 तक तत्पश्चात अतिगण्ड
⛅राहुकाल – अपरान्ह 03:52 से दोपहर 05:30 तक
⛅सूर्योदय – 06:05
⛅सूर्यास्त – 07:08
⛅दिशाशूल – उत्तर दिशा में
⛅ब्रह्म मुहूर्त- प्रातः 04:38 से 05:22 तक
⛅अभिजित मुहूर्त – दोपहर 12:11से 01:03 तक
⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 12.14 से 12:58 तक
⛅व्रत पर्व विवरण – अक्षय तृतीया, श्री परशुरामजी जयंती
⛅ विशेष- तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

🌹अक्षय तृतीया – 03 मई 2022
( पूरा दिन शुभ मुहूर्त )
इस दिन स्वर्गीय आत्माओं की प्रसन्नता के लिए जल कलश, पंखा, खड़ाऊं, छाता, सत्तू, ककड़ी, खरबूजा आदि फल, शक्कर, घी आदि ब्राह्मण को दान करने चाहिए इससे पितरों की कृपा प्राप्त होती है।
अक्षय तृतीया के दिन केसर और हल्दी से देवी लक्ष्मी की पूजा करने से आर्थिक परेशानियों में लाभ मिलता है।
👉इस दिन गंगा-स्नान करने से सारे तीर्थ करने का फल मिलता है। गंगाजी का सुमिरन  एंव जल में आवाहन करके ब्राह्ममुहूर्त में पुण्यस्नान तो सभी कर सकते हैं। स्नान के पश्चात प्रार्थना करें-

🌹माधवे मेषगे भानौ मुरारे मधुसूदन।

🌹प्रातः स्नानेन मे नाथ फलदः पापहा भव।।

👉सप्तधान्य उबटन व गोझरण मिश्रित जल से स्नान पुण्यदायी है। पुष्प, धूप-दीप, चंदन, अक्षत (साबुत चावल) आदि से लक्ष्मी नारायण का पूजन व अक्षत से हवन अक्षय फलदायी है।

👉इस दिन बिना कोई शुभ मुहूर्त देखे कोई भी शुभ कार्य प्रारम्भ या सम्पन्न किया जा सकता है। जैसे – विवाह, गृह-प्रवेश या वस्त्र-आभूषण, घर, वाहन, भूखंड आदि की खरीददारी, कृषिकार्य का प्रारम्भ आदि सुख-समृद्धि प्रदायक है।

👉इस दिन किया गया उपवास, जप, ध्यान, स्वाध्याय भी अक्षय फलदायी होता है। एक बार हलका भोजन करके भी उपवास कर सकते हैं।

👉इस दिन पानी के घड़े, पंखे, ओले (खाँड के लड्डू), पादत्राण (जूते-चप्पल), छाता, जौ, गेहूँ, चावल, गौ,  वस्त्र आदि का दान पुण्यदायी है। परंतु दान सुपात्र को ही देना चाहिए।

👉इस दिन पितृ तर्पण करना अक्षय फलदायी है। पितरों के तृप्त होने पर घर में सुख-शांति-समृद्धि व दिव्य संतानें आती हैं।

🔹पितृ-तर्पण का महत्त्व व विधि🔹

🌹इस दिन पितृ-तर्पण करना अक्षय फलदायी है । पितरों के तृप्त होने पर घर में सुख-शांति-समृद्धि व दिव्य संताने आती है ।

🔹विधि : इस दिन तिल एवं अक्षत लेकर र्विष्णु एवं ब्रम्हाजी को तत्त्वरूप से पधारने की प्रार्थना करें । फिर पूर्वजों का मानसिक आवाहन कर उनके चरणों में तिल, अक्षत व जल अर्पित करने की भावना करते हुए धीरे से सामग्री किसी पात्र में छोड़ दें तथा भगवान दत्तात्रेय, ब्रम्हाजी व विष्णुजी से पूर्वजों की सदगति हेतु प्रार्थना करें ।

👉इस दिन माता-पिता, गुरुजनों की सेवा कर के उनकी विशेष प्रसन्नता, संतुष्टि व आशीर्वाद प्राप्त करें। इसका फल भी अक्षय होता है।

पंचक का आरंभ- 24 अप्रैल 2022, रविवार को 18.43 मिनट से
पंचक का समापन- 29 अप्रैल 2022, शुक्रवार को 08.15 मिनट पर।
पंचक का आरंभ- 22 मई 2022, रविवार को 11.13 मिनट से
पंचक का समापन- 26 मई 2022, मंगलवार को 24.39 मिनट पर। कामदा एकादशी
मंगलवार, 26 अप्रैल 2022- वरुथिनी एकादशी
गुरुवार, 12 मई 2022- मोहिनी एकादशी
गुरुवार, 26 मई 2022- अचला (अपरा) एकादशी
28 अप्रैल गुरुवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)
13 मई शुक्रवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)
27 मई शुक्रवार प्रदोष व्रत (कृष्ण

चैत्र पूर्णिमा- शनिवार 16 अप्रैल, 2022।
 
वैशाख पूर्णिमा- सोमवार 16 मई, 2022।

वैशाख अमावस्या शनिवार 30 अप्रैल, 2022।
 
ज्येष्ठ अमावस्या सोमवार 30 मई, 2022।

जिनका आज जन्मदिन है उन को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई शुभ आशीष
अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9,

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन विद्यार्थियों के लिए उत्तम रहेगा। यदि वह किसी परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं,तो वह कर सकते हैं। जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट के कारण आपको परेशानी होगी। आज आप माता-पिता से सलाह मशवरा लेकर जिस भी कार्य को करेंगे,उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आपको किसी दूरदराज की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा,लेकिन आपको उसमें सावधानी से जाना होगा व वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतें। जो लोग राजनीति में हाथ आजमाना चाहते हैं,उनके लिए कोई बेहतर अवसर आ सकता है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा। आप घर परिवार की कुछ समस्याओं को लेकर चिंतित रहेंगे,जिनके लिए अब आप परेशान होंगे व अपने किसी परिजन से सलाह मशवरा भी ले सकते हैं। यदि आपको अपने धीमी गति से चल रहे व्यवसाय में कुछ धन का निवेश करना पड़े तो अवश्य करें,तभी आप उससे लाभ कमा पाएंगे। आपके कुछ रुके हुए कार्य आपकी परेशानी का कारण बन सकते हैं,लेकिन आपको कोई आवश्यक वस्तु समय पर ना मिलने के कारण आपको क्रोध आयेगा,जिसके कारण आप परिवार के किसी सदस्य से भला बुरा भी बोल सकते हैं।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आएगा। आज कार्यक्षेत्र में आप अपने शत्रुओं को अपने सामने नतमस्तक हुए देखकर आपको हैरान होगी। पदोन्नति अथवा वेतन वृद्धि जैसी सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको फालतू के खर्चों को करने से बचना होगा। संतान की संगति की और आपको विशेष ध्यान रखना होगा,नहीं तो वह किसी गलत संगति की ओर बढ़ सकते हैं। आपको किसी आस पड़ोस में होने वाले वाद विवाद मे पड़ने से बचना होगा और कार्यक्षेत्र में भी आप अपने काम की ओर ज्यादा ध्यान लगाएंगे,तो बेहतर रहेगा।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज आपको लेन देन के मामलों में सावधानी बरतनी होगी,क्योंकि यदि आपने किसी रिश्तेदार को धन उधार दिया,तो आपको उस धन को वापस मिल पाना मुश्किल होगा। जीवनसाथी को कार्य क्षेत्र में तरक्की करते देख आपको प्रसन्नता होगी,लेकिन आपको आज अपनी माताजी से किए हुए वादे को पूरा करना होगा,नहीं तो फिर आपसे वह नाराज हो सकती हैं। आपको थकान अधिक रहेगी,जिसके कारण आपको सिर दर्द,पैर दर्द, बदन दर्द आदि जैसी समस्याएं हो सकती हैं। व्यवसाय ठीक-ठाक रहेगा। सायंकाल के समय आप अपने परिजनों के साथ आमोद प्रमोद में व्यतीत करेंगे।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आपको सट्टेबाजी अथवा लॉटरी में धन का निवेश करने से बचना बेहतर रहेगा,लेकिन जो लोग साझेदारी में किसी व्यापार को करते हैं,उन्हें उसमें मन मुताबिक लाभ मिलेगा,लेकिन फिर भी उन्हें अपने पार्टनर की सारी बातों को मानने से बचना होगा। रोजगार प्राप्ति के लिए यदि आप प्रयास कर रहे हैं,तो उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने गुरुजनों से सलाह मशवरा करना होगा,तभी वह सफलता हासिल कर पाएंगे। परिवार में आज कोई बात का विषय बनेगी।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके खर्चों में बढ़ोतरी लेकर आएगा,जिसके कारण आपका स्वास्थ्य कमजोर रहेगा और आप किसी वाद विवाद में भी बोल सकते हैं और आपको घर परिवार में सदस्यों की आवश्यकता की पूर्ति करने के लिए किसी से धन लेना पड़ सकता है। जिसे आपको चुका पाना मुश्किल होगा,इसलिए आपको सावधान रहना होगा। आपको कुछ कार्य में देरी होने के कारण आप परेशान रहेंगे और अपने किसी परिवार के सदस्य पर गुस्सा भी उतार सकते हैं,जिसके कारण वह आपसे नाराज रहेंगे, लेकिन आपको मित्रों का कोई भरपूर सहयोग मिलेगा।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। आप व्यवसाय के लिए यदि छोटी दूरी की यात्रा पर जाएंगे,तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगी,लेकिन कार्यक्षेत्र में आप लोगों से बकाया धन वसूलने में लगे रहेंगे। यदि आज परिवार के वरिष्ठ सदस्य आपको किसी कार्य को करने के लिए मना करें,तो आपको उसे नहीं करना है,क्योंकि कभी-कभी बड़ों की बात मानना अच्छा होता है। सामाजिक क्षेत्रों में आज आपकी साख चारों ओर फैलेगी, जिसका आपको लाभ भी अवश्य मिलेगा,लेकिन जो लोग लंबे समय से रोजगार के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं,उन्हें अभी कुछ दिन और प्रतीक्षा करनी होगी।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा। आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी और आपको अपने पार्टनर का व्यापार में सहयोग मिलेगा,लेकिन पिताजी को यदि कोई स्वास्थ्य समस्या है,तो आज वह बढ़ सकती है,इसमें डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। आप अपने जीवनसाथी को कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं और उनसे अपने मन की कुछ समस्याओं को भी साझा करेंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई प्रसन्नतादायक समाचार सुनने को मिल सकता है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आपका पठन पाठन में खूब मन लगेगा। आप अपने घर मे किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन भी कर सकते हैं,लेकिन व्यापार में आज आपको लाभ के अवसरों को पहचानना होगा,नहीं तो कोई और उनसे लाभ उठा सकता है। आपको व्यापार में छुटपुट लाभ के अफसरों को पहचानना होगा,तभी आप उनसे लाभ कमा पाएंगे,लेकिन नौकरी से जुड़े जातकों को आज तरक्की मिल सकती है। परिवार में यदि किसी सदस्य के विवाह में कोई बाधा आ रही थी,तो उसका समाधान में आपको मिल जाएगा। माताजी से आपकी किसी बात पर बहसबाजी हो सकती हैं।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन स्वास्थ्य के लिहाज से कुछ नरम गरम रहेगा। परिवार में किसी छोटी मोटी बात पर क्लेश हो सकता है,किसके कारण आपका मन भी दुखी रहेगा और आपको तनाव होगा। कार्यक्षेत्र में आपको काम बिल्कुल ध्यान देकर करना होगा। यदि उसमें लापरवाही की,तो आपको अपने अधिकारियो से भी खरी-खोटी सुनने को मिल सकती है। जीवनसाथी से आपको सहयोग व सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलेगा,लेकिन राजनीति की दिशा में कार्यरत लोगों को अभी और मेहनत की आवश्यकता है,तभी वह किसी मुकाम तक पहुंच पाएंगे।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज आपके मन में एक अजीब सा भय व बेचैनी बनी रहेगी,लेकिन वह व्यर्थ होगी। व्यापार में निवेश अथवा नौकरी से जुड़े जातक किसी कार्य को लेकर आज परेशान रहेंगे,लेकिन उनकी वह चिंता व्यक्त होगी। धन प्राप्ति के मार्ग सुगम होंगे,लेकिन आपको अपने सुख साधनों में कुछ कटौती करने की आवश्यकता है,नहीं तो आपका खर्चा बढ़ सकता है। यदि आपका कोई कोट कचहरी में मामला चल रहा है,तो आज उसने आपको मन मुताबिक परिणाम मिलेगा और आपको जल्दबाजी में किसी भी कार्य को करने से बचना होगा।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके व्यापार में उन्नति के सभी मार्ग प्रशस्त होंगे,लेकिन आप यदि किसी भूमि,वाहन, मकान, दुकान, फैक्ट्री आदि की खरीदारी की योजना बना रहे हैं,तो वह सफल होगी, इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी,लेकिन आपको यदि किसी यात्रा पर जाना पड़े,तो अपने कीमती वस्तुएं संभालकर रखें,नहीं तो उनके खोने व चोरी होने का भय बना हुआ है। आपको कुछ ऐसे व्यक्तियों से सावधान रहना होगा,जो आपके मित्र के रूप में शत्रु हो सकते हैं। रोजगार में वृद्धि के लिए आपकी बनाई गई योजनाएं सफल होंगी। विद्यार्थियों को शिक्षा में मन मुताबिक परिणाम मिलेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad