ज्योलीकोट (नैनीताल) (अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ) नैन्सी कान्वेंट कालेज का हमेशा विवादों में रहा है छात्रों के साथ हमेशा तानाशाह उत्पीड़न की शिकायतें आम हो गई थी आखिर आज सबर का प्याला औ भर गया और छात्राएं धरना प्रदर्शन पर उतर आई जिससे जिला कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया l आए दिन प्रशासन छात्रों से का उत्पीड़न किया जाता है आज आखिर छात्राओं ने आवाज बुलंद कर दी और परिसर में चल रहे नैन्सी नर्सिंग कालेज की छात्राएं कान्वेंट कालेज प्रबंधान पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन पर उतर आई हैं। उनका आरोप है कि कान्वेंट कालेज के शिक्षकउनकान सिर्फ मानिसक उत्पीड़न कर रहे हैं बल्कि विरोध करने पर उनके साथ मारपीट भी की जाती है। गौरतलब है कि नैंसी नर्सिंग कान्वेंट में आज सवेरे 9:00 बजे से शुरू हुआ प्रशिक्षणार्थियों छात्राओं द्वारा शुरू धरना प्रदर्शन 5 घंटे बाद प्रबंधन के साथ वार्ता के बाद समाप्त कर दिया भारी संख्या में फोर्स बम मीडिया कर्मी आने के कारण कॉलेज प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए थेl छात्राएं मीडिया को अपनी दास्तान बता रही थी भारी दबाव के चलते कॉलेज प्रशासन ने छात्रों की मांग मानने पर बाध्य हुआ हैl गौरतलब है कि आज सवेरे से नैंसी परिसर में छात्राएं अपनी विभिन्न मांगों से आंदोलनरत होकर धरना प्रदर्शन नारेबाजी और क्लासों का बहिष्कार कर परिसर में एकत्र थी उनका कहना था कि विद्यालय में खाने की गुणवत्ता खराब है कई छात्राओं का आरोप था कि स्कूल फीस के साथ किताबों के धनराशि जमा करने के बाद भी उनको पुस्तके उपलब्ध नहीं कराई गई वही मोबाइल कम समय के लिए दिए जाने के कारण भी छात्राएं नाराज थी इसके अतिरिक्त पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य कार्यों में बहुत समय लगने के कारण भी छात्राएं नाराज थीl छात्राओं का क्या मत है कि वह काफी समय से उत्पीड़न झल रही थीl आज मजबूर होकर आंदोलन पर उतरना पड़ाl
इस दौरान चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार भी मौके पर दलबल के साथ पहुंच गए थाने से सब इंस्पेक्टर बबिता सहित अतरिक्त बल भी बुला लिया गया काफी देर तक हंगामा चलता रहा प्रबंधन और पुलिस अधिकारियों से लगातार कई घण्टे तक वार्ता के बाद मुख्य प्रबंधक आई पी सिंह ने अधिकांश मामलों में छात्राओं की बातें मानने के बाद छात्राओं ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त कर दियाl इधर चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार ने देवभूमि माया न्यूज़ पोर्टल चैनल को बताया कॉलेज प्रशासन व छात्राओं मैं समझौता हो गया है और उनकी मांगे मान ली गई हैं अब कॉलेज में शांति हैl उधर छात्राओं ने मीडिया का आभार व्यक्त किया कि आज उनके द्वारा कवरेज करने के कारण ही उनकी मांगें मान ली गईl