काशीपुर । विशेष संवाददाता आम आदमी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम बार देहरादून से चलकर अपने गृह नगर काशीपुर पहुंचे दीपक बाली का आज यहां नगर व क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानों पर जोरदार भव्य स्वागत किया। दीपक बाली ने कहा कि वे शीघ्र ही प्रदेश कार्यकारिणी का गठन कर सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपेंगे ।उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने भले ही हमें जनादेश नहीं दिया मगर प्यार बहुत दिया और उसी प्यार का परिणाम है कि चुनाव में जीत न मिलने के बावजूद प्रदेश भर में आप कार्यकर्ताओं के उत्साह में कहीं कोई कमी नहीं है ,और हम कार्यकर्ताओं के इसी उत्साह के बल पर जनता के हितों की लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे ।उन्होंने कहा कि पार्टी नगर निकाय चुनाव में बेहतर ढंग से चुनाव लड़ेगी और जीत का शानदार इतिहास रचेगी। आज मजदूर दिवस के अवसर पर उन्होंने प्रदेश भर के मजदूरों को शुभकामनाएं दी और कहा कि अन्य वर्गों के साथ-साथ आम आदमी पार्टी मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए भी हमेशा मजबूती के साथ खड़ी रहेगी। श्री बाली ने प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर आम आदमी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और कहा कि बीता विधानसभा चुनाव जनता के बीच अपनी उपस्थिति दिखाने का था जिसमें हम कामयाब रहे हैं। हमने अरविंद केजरीवाल जी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया है। श्री बाली ने कहा कि शीघ्र ही उत्तराखंड में पार्टी की आप तिरंगा शाखा संगठन का गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चंपावत उपचुनाव पार्टी पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी।
देहरादून से काशीपुर पहुंचे दीपक बाली का सबसे पहले हरिद्वार में शानदार स्वागत हुआ और उसके बाद जसपुर विधानसभा क्षेत्र के मिस्सरवाला में सरदार सूबा सिंह व उनके दर्जनों साथियों द्वारा तथा उसके बाद बैलजुड़ी मोड़ पर पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉक्टर यूनुस चौधरी एवं शादाब आलम के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने, ढेला नदी के पास संजीवनी हॉस्पिटल के सामने आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश चावला व मनीष चावला के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं और उसके बाद डिजाइन सेंटर के सामने तथा मुख्य चौराहे पर ढोल नगाड़ों के साथ श्री बाली का भव्य स्वागत किया गया। खुशी में झूमते नाचते कार्यकर्ताओं के अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद आम आदमी पार्टी जिंदाबाद और दिनेश मोहनिया व दीपक बाली जिंदाबाद के नारों से वातावरण गूंज उठा ।जिधर देखो आम आदमी पार्टी का पटका और टोपी पहने आप कार्यकर्ता नजर आ रहे थे। भीषण गर्मी को देखते हुए जैसे आज प्रकृति ने भी आप कार्यकर्ताओं व जनता का पूरा ध्यान रखा और आसमान में छाए बादल गर्मी से निजात दिलाते नजर आए। सैकड़ों दोपहिया वाहनों एवं कारों के काफिले के साथ प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली का स्वागत करने वालों में जसवीर सिंह सैनी पार्षद दीपचंद जोशी जसपाल सिंह टिल्लू अमन बाली मनोज कौशिक गीता रावत उषा खोखर सुनीता सक्सैना अमित सक्सैना रजनी ठाकुर पूजा अरोरा मेनका कौर पूर्व तहसीलदार मनोरथ लखचौरा विनोद सिंह नेगी पवित्र शर्मा आयुष मेहरोत्रा सोनी वर्मा आशु भारती विजय शर्मा अजय वीर यादव जसपुर से मोहम्मद अकरम रघुनाथ अरोरा सूरजी बिष्ट रजनी पाल संजीव शर्मा राधा चौहान विराट अरोरा गीता देवी बलजीत कौर निशा शर्मा महेंद्र सिंह अमनदीप सिंह गदरपुर, मधुबाला सचदेवा राजकुमार वर्मा देवराज वर्मा नूर मोहम्मद पूर्व पार्षद राधेश्याम प्रजापति मनोज कुमार शर्मा नीलकमल शर्मा आशीष कुमार शाहरुख चौधरी मोनू, साहब सिंह शहजाद अंसारी आकाश मोहन दीक्षित सरदार देवेंद्र सिंह जसवंत सिंह श्वेता सिंह एडवोकेट सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता शामिल रहे।