हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग आज सड़क हादसे कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं रोज सड़क दुर्घटनाएं हो रही है आजपर रविवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में दिल्ली के छह पर्यटकों समेत एक दंपती जख्मी हो गया। घायलों को उपचार के लिए हल्द्वानी अस्पताल ले जाया गया है। यहां पर सभी की हालत ठीक है। पहला हादसा दोगांव में हुआ। ज्योलीकोट पुलिस के अनुसार, पर्यटकों की कार दोगांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें एक बच्चे समेत छह लोग सवार थे। सभी को मामूली चोट आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज हल्द्वानी के लिए भेज दिया। चौकी प्रभारी के अनुसार घायलों के नाम पते नहीं मिल सके हैं। सभी जख्मी पर्यटक दिल्ली के बताए जा रहे हैं। जबकि दूसरा हादसा बल्दियाखान में हुआ। रूसी बाइपास चौकी प्रभारी ने बताया कि रविवार शाम करीब साढे चार बजे हल्द्वानी से नैनीताल आ रही कार बल्दियाखान के पास अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना पर पुलिस व स्थानीय ग्रामीणों ने कार में सवार मल्लीताल निवासी मनोज सनवाल, उनकी पत्नी राजेश्वरी सनवाल को घायलावस्था में खाई से निकालकर सड़क पर लाए और दूसरे वाहन से हल्द्वानी अस्पताल भेजा। घायल मनोज एआरटीओ आफिस टनकपुर में कार्यरत हैं। सभी खतरे से बाहर बताए जाते हैं।