हल्द्वानी विशेष संवाददाता यातायात उत्तराखण्ड, देहरादून के निर्देशानुसार आज उत्तराखण्ड ट्रेफिक वॉलिन्टीयर्स स्कीम के तहत कोतवाली हल्द्वानी मीटिंग हॉल में 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल द्वारा किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में ट्रेफिक वालिन्टीयर्स बनने के इच्छुक 90 नागरिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। डा0 जगदीश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात, नैनीताल, श्रीमती विभा दीक्षित, क्षेत्राधिकारी यातायात, श्री राकेश मेहरा, निरीक्षक यातायात हल्द्वानी, श्री आदेश कुमार, निरीक्षक यातायात नैनीताल द्वारा बारी-बारी वालिन्टीयर्स को ट्रेफिक के नियमों की जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त वालिन्टीयर्स को आम जन को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु प्रशिक्षित किया गया। वालिन्टीयर्स को जनता से मधुर सम्बन्ध स्थापित करते हुए यातायात के नियमों का पालन करने हेतु उन्हें जागरूक करने का प्रशिक्षण दिया गया। वालिन्टीयर्स द्वारा आगामी यात्रा सीजन के दौरान शहर के व्यस्ततम चौराहों पर यातायात व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग किया जायेगा। नैनीताल पुलिस द्वारा वालिन्टीयर्स की पहचान हेतु कैप व आई0डी0 कार्ड वितरित किया गया। वालिन्टीयर्स को यह भी बताया गया कि किसी के द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर वालिन्टीयर्स द्वारा उनसे मधुर भाषा प्रयोग करते हुए उन्हें यातायात नियमों का उल्लंघन करने से होने वाली हानि एवं दायित्वों के बारे में जागरूक किया जाये।
रमजान के पाक माह में कल (शुक्रवार) को अल-विदा जुम्मा की नमाज तथा आगामी ईद-उल-फितर त्यौहार को शान्तिपूर्ण व सौहार्दपूर्वक ढंग से मनाये जाने के उद्देश्य से आज दिनांक 28 अप्रैल 2022 को थाना रामनगर परिसर में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में श्रीमान उपजिलाधिकारी महोदय रामनगर, श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय रामनगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर , चैयरमैन नगरपालिका परिषद रामनगर तथा विभिन्न धर्मों व समुदायों के सभ्रान्त व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मीटिंग में ईद उल फितर के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सभी के सुझावों व समस्याओं पर चर्चा की गयी एवं आपसी सामंजस्य एवं भाईचारे की भावना से वर्तमान कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत उक्त त्यौहार को मनाए जाने की अपील की गई।
आज दूसरी तरफ आज डा0 जगदीश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक, अपराध एवं यातायात, नैनीताल की अध्यक्षता में कोतवाली हल्द्वानी के मीटिंग हॉल में 29 अप्रैल को अलविदा जुम्मा 3 मई को ईद-उल-फितर को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु पीस कमेटी की गोष्ठी आयोजित की गयी। डा0 जगदीश चन्द्र द्वारा गोष्ठी में पीस कमेटी से अलविदा जुम्मा एवं ईद-उल फितर को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने एवं इस दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने की अपील की गयी। पीस कमेटी के सदस्यों द्वारा दि0 29. अप्रैल को अलविदा जुम्मा एवं 03. मई को ईद-उल फितर के दौरान क्षेत्र में अपनी निम्न समस्याओं के समाधान हेतु विचार-विमर्श किया गयाः-
. मुस्लिम समुदाय द्वारा बताया कि ईद पर्व के अवसर पर क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था/कानून व्यवस्था बनाये रखने के साथ-साथ साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है।
. ईद पर्व के अवसर पर बिजली-पानी की आपूर्ति निरन्तर बनी रहे।
. वर्तमान में बढ़ी गरमी के कारण क्षेत्र में मच्छरों से बचाव हेतु गली-नालियों में कीट-नाशक का छिड़काव किये जाने की आवश्यकता है।
. पर्व के दौरान संप्रदायक सौहार्द को प्रभावित करने वाली गतिविधि के संबंध में तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करें।
नैनीताल पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। अतः पर्व को हर्ष उल्लास के साथ मनाएं।6 पर्व के दौरान कोविड़ के संबंध में जारी निर्देशों का भी अवश्य पालन करें।