बिग बेकिंग हल्द्वानी : 6 घंटे के भीतर कालाढूंगी पुलिस ने किया हत्या का खुलासा ! प्रेम प्रसंग मैं हुई हत्या@ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार@

खबर शेयर करें -

6 घंटे के भीतर कालाढूंगी पुलिस ने किया हत्या का खुलासा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

घटना का संक्षिप्त विवरण –
दिनाँक 27.04.2022 को रात्रि अधिकारी SI विजय कुमार के पास चौकी बैलपडाव मे नियुक्त कानि0 जसवीर सिंह द्वारा जरिये टैलीफोन सूचना दी कि चौकी बैलपडाव क्षेत्र में स्थित लूनिया खत्ता वन क्षेत्र में रहने वाले किसी वन गुर्जर की एक लडकी की आस्मिक मृत्यु हो गयी जो संदिग्ध प्रतीत हो रही है उक्त सूचना पर थाना हाजा से SI विजय कुमार मय महिला कानि0 प्राची मय जिल्द पंचायतनामा मय दिगर कागजात आदि के तथा श्री राजवीर सिंह नेगी थानाध्यक्ष रात्रिधिकारी की सूचना पर मौके पर रवाना हुआ । जहाँ पर मौका मुआयना करने पर प्रथम दृष्टया मृतका आमना की मृत्यु किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गला घोटकर होना प्रतीक हुई जिस पर मृतका के दादा गुलाम नवी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0 FIR N0 68/22 धारा 302/201 IPC पंजीकृत किया गया ।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही:-
श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा उक्त घटित घटना के तत्काल अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु दिशानिर्देशों दिये गये,डॉ जगदीश चंद्र पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल, के पर्यवेक्षण में विवेचना श्री राजवीर सिंह नेगी थानाध्यक्ष कालाढूगी द्वारा सम्पादित की गयी । दौराने विवेचना गवाहो के बयानो व पूछताछ के दौराने अभियुक्त रियासत अली द्वारा अपना अपराध कबूल करते हुए बताया कि लगभग डेढ साल पहले मेरा निकाह मेरे मामा की लडकी आमना से हुआ लेकिन गोना नहीं हुआ था इसलिए हम दोनो अलग रहते थे। लगभग 6 महीने पहले मै धान की पुराल इकट्ठा करने यहां आया हुआ था तथा अपने मामा हनीफ और यामीन के यहां रहता था इसी दौरान मुझे पता चला कि मेरी पत्नी आमना का अपने ताऊ के लडके अय्यूव के साथ चक्कर चल रहा है , इन दोनो को एक दिन मैनें रंगे हाथों बिस्तर पर पकड भी लिया जिस कारण मेरे मन में धीरे-धीरे आमना के प्रति नफरत सी होने लगी । कल रात मैंने अपने मोबाईल से आमना को व्हाटसप मैसेज कर बाहर बातचीत के लिए बुलाया तथा अय्यूब के साथ चल रहे चक्कर के बारे में पूछा तो हम दोनों में झडप हो गयी मुझे गुस्सा आ गया मैंने वहीं पास पडे दुपट्टे से पीछे से आकर उसका गला घोट दिया तथा उसको उठाकर उसके घर के पीछे पराल के ढेर के पास लाकर रख दिया और मैं अपने बिस्तर पर जाकर सो गया थोडी देर में लगभग एक बजे के आस पास आमना की मम्मी मामा के घर पर आयी और कहने लगी कि आमना को कुछ हो गया है जिस पर मैं और हनीफ मामा और मामी पराल के पास गये और मैने इस बात का एहसास किसी को भी नही होने दिया । और आमना और मेरे बीच हुई मोबाईल चैट को आमना के मोबाईल से मैने डिलिट कर दिया ।

घटना स्थल – लूनियागांजा खत्ता गैवुआ वैलपडाव थाना कालाढूंगी नैनीताल

अभियुक्त:- रियासत अली पुत्र शमशेर अली, उम्र- 20 बर्ष , हाल निवासी- लुनिया गांजा भवानीपुर सलिया गैबुआ, बैलपडाव कालाढूंगी, जनपद नैनीताल।
नोट:-श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम को प्रोत्साहन स्वरुप 5000 रुपया की धनराशि से पुरुष्कृत किया गया।

गिरफ्तारी टीमः-
1- श्री राजवीर सिंह नेगी- थानाध्यक्ष कालाढूंगी
2- उपनिरीक्षक बीरेन्द्र सिंह बिष्ट-
3- उप निरीक्षक विजय कुमार
4- कानि0 लखविन्दर सिह
5- का0 चन्द्रप्रकाश
6- का0 जसवीर सिह
7- का0 अशोक कुमार
8- का0 लेखराज ,
9- होमगार्ड जगदीश पाण्डे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad