ब्रेकिंग नैनीताल:नशे के विरुद्ध नैनीताल पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई !12 लाख रूपये की अवैध शराब का जखीरा पकड़ा@ माफिया में मचा हड़कंप +कालाढूंगी पुलिस ने मय नगदी व मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार@

खबर शेयर करें -

नैनीताल विशेष संवाददाता 21 अप्रैल.को उपनरीक्षक श्री बीरेन्द्र सिंह बिष्ट मय हमराही कानि0 अर्जुन सिंह , HG किशन भट्ट व चालक कानि0 स्वरूप सिहं के द्वारा नैनीताल तिराहे पर वाहन चैंकिंग के दौरान एक मिनी ट्रक अशोक लीलेन्ड रजिस्ट्रेशन संख्या UK 07 CB 3861 बाजपुर रोड की तरफ से आता दिखायी दिया । जो नैनीताल मार्ग की तरफ जैसे ही मुड़ा, तो शक होने पर द्वारा तत्परता दिखाते हुऐ उक्त वाहन को रोककर चेक किया गया तो वाहन में शराब पायी गई वाहन व शराब से सम्बन्धित दस्तावेजो का निरीक्षण करने पर वाहन से सम्बन्धित दस्तावेज सही पाये गये परन्तु शराब के बिल में वाहन संख्या UK 07 TB 3868 तथा जिला आबकारी जिला नैनीताल द्वारा निर्गत अनुज्ञप्ति में जारी तिथि 12 अप्रैल वर्ष 2022 तथा लागू तिथि 28 अप्रैल 2022 में तिथि के इकाई स्थान में ओवरराईटिंग पायी गयी चूंकि शराब के बिल पर परिवहन हेतु अंकित वाहन संख्या UK 07 TB 3868 के बजाय उक्त शराब को वाहन संख्या UK 07 CB 3861 द्वारा परिवहन किया जाना आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के अधीन दण्डनीय अपराध होने के फलस्वरूप दोनो व्यक्तियो को उनके जुर्म धारा उपरोक्त से अवगत कराते हुऐ नियमानुसार पुलिस हिरासत में लिया गया जिनके विरूद्ध थाना कालाढूंगी पर मुकदमा अपराध संख्या 64/22 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

अभियुक्त गणः-
-अंकित कुमार पुत्र मांगेराम उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम आनेकी रोशनाबाद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार
– करन थापा पुत्र राजेन्द्र थापा उम्र 19 वर्ष निवासी सब्जी मण्डी के पास, निरंगजनपुर थाना पटेलनगर जनपद देहरादून ।

गिरफ्तारी टीमः-
राजवीर सिंह नेगी थानाध्यक्ष कालाढूंगी
– उपनिरीक्षक बीरेन्द्र सिंह बिष्ट
कानि0 अर्जुन सिंह
कानि0 स्वरूप सिहं
होमगार्ड किशन भट्टl वहीं दूसरी ओर कालाढूंगी पुलिस ने

दुकान के गल्ले से नगदी चोरी कर मोटरसाइकिल से फरार होने वाले अभियुक्तों को कालाढूंगी पुलिस ने मय नगदी व मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार

20. अप्रैल को वादी मुकदमा श्री विरेन्द्र कुमार पुत्र नरेन्द्र राम निवासी बैलपडाव कालाढूंगी जनपद नैनीताल द्वारा थाना आकर एक लिखित तहरीर दी गई कि अज्ञात चोरों द्वारा दुकान के गल्ले से 48000/- रूपये एक पर्स जिसमें दुकान स्वामी का आधार कार्ड चोरी किए जाने के संबंध में तहरीर दी रेंज के आधार पर थाना कालाढूंगी में
FIR NO. 63/22 धारा 380 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत कर थानाध्यक्ष कालाढूंगी के द्वारा विवेचना उपनिरीक्षक विजय कुमार के सुपुर्द की गई।
उप निरीक्षक विजयपाल कुमार द्वारा विवेचनात्मक कार्यावाही हेतु अभियुक्त गणो को तलाश हेतु दुकान में लगे CCTV फुटेज का अवलोकन करते हुए पतारसी सुरागरसी कर मय पुलिस टीम के मुखविर खास की सूचना पर अभियुक्त गणो को दाबका पुल के नीचे से उक्त चोरी की घटना में संलिप्त अभियुक्त नवीन उप्रेती पुत्र गोपाल दत्त उप्रेती निवासी अशोका लीलेण्ड के पास छत्तरपुर कॉलोनी रूद्रपुर उधम सिंह नगर, अभियुक्त राजेन्द्र कुमार पुत्र मुन्ना लाल निवास रियाण मल्ला पटवारी पट्टी कोटाबाग ब्लॉक जनपद नैनीताल से मय चोरी किये गये एक ब्राउन कलर के पर्स, नगदी 25000/- रूपये व एक आधार कार्ड दुकान स्वामी तथा घटना में प्रयुक्त वाहन मोटर साइकिल संख्य UK 19 A 4135 ग्लैमर मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया ।
बरामदगीः- अभियुक्त गणो के कब्जे से एक ब्राउन कलर के पर्स के अन्दर नगदी 25000/- रूपये व एक आधार कार्ड दुकान स्वामी घटना में प्रयुक्त वाहन मोटर साइकिल संख्या UK 19 A 4135 ग्लैमर बरामद हुई ।
अभियुक्त गणः-
नवीन उप्रेती पुत्र गोपाल दत्त उप्रेती निवासी अशोका लीलेण्ड के पास छत्तरपुर कॉलोनी रूद्रपुर उधम सिंह नगर उम्र 19 वर्ष
राजेन्द्र कुमार पुत्र मुन्ना लाल निवास रियाण मल्ला पटवारी पट्टी कोटाबाग ब्लॉक जनपद नैनीताल उम्र 20 वर्ष

गिरफ्तारी टीम राजवीर सिंह नेगी थानाध्यक्ष कालाढूंगी
– उपनिरीक्षक विजय कुमार
– कानि0 रविन्द्र सिंह चीमा
कानि0 अमरेन्द्र कुमारl

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad