हल्द्वानी अशोक गुलाटी (एडिटर इन चीफ)l नैनीताल पुलिस पर्यटन सीजन शुरू होते एक्शन में आ गई है और असामाजिक तत्वों को निपटने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है, क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके रात भर खुद एसपी सिटी कमान संभाली हुई है इसके अलावा रात भर गस्त कर रहे हैंl विवरण के मुताबिक पर्यटन सीजन शुरू होने तथा काठगोदाम के पुल का निर्माण कार्य होने के कारण चौकी प्रभारी सहित पुलिसकर्मी ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए दिन भर पसीना बहा रहे थे, दिनभर की थकावट के बाद अभी चौकी प्रभारी सोने ही जा रहे थे कि रात 12:40 में मोबाइल की घंटियां बजना शुरू हो गई उन्होंने नंबर देखा तो चौक गए लगा कि कोई बड़ी वारदात को लेकर चिंतित हो गएl तत्काल कोतवाली आने का फरमान हो गयाl कोतवाली आने पर एक बैठक का आयोजन किया गया था बैठक
बैठक हरबन्स सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा रात्रि 12 :40 बजे में कोतवाली हल्द्वानी के चौकी प्रभारियों के साथ औचक मीटिंग की गई। मीटिंग के दौरान एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा समस्त चौकी प्रभारी को निम्न दिशा निर्देश दिए गए।
➡️ चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने चौकी क्षेत्र में रात्रि के दौरान प्रभावी गश्त कर क्षेत्र में हो रही चोरियों पर अंकुश लगाएं।
➡️ पर्यटन सीजन को देखते हुए सभी चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ–साथ यातायात व्यवस्था को भी दुरुस्त रखेंगे।
➡️वीकेंड के दौरान निर्धारित किए गए रूट डाइवर्जन को शत प्रतिशत पालन कराएंगे।
➡️सभी चौकी प्रभारी अपने–अपने चौकी क्षेत्र के हाईवे तथा अन्य मार्गों पर पड़ने वाले मुख्य मुख्य चौराहों व हेवी ट्रैफिक स्पोटों पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहकर प्रभावी चेकिंग तथा यातायात व्यवस्था दुरुस्त करना सुनिश्चित करेंगे।
➡️ हल्द्वानी सिटी में सभी हाईवे/सिटी पेट्रोल कार किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निपटने तथा उपद्रवियों पर अंकुश लगाए जाने के लिए लगातार रनिंग में रहेगीl उधर सूत्रों के मुताबिक मित्र पुलिस अलर्ट हो गई है कभी भी देर रात्रि पुलिस अफसर मौका में आना कर सकते हैं एसपी सिटी द्वारा देर रात्रि बुलाई गई बैठक के पश्चात अधीनस्थ पुलिस अधिकारी भी सतर्क हो गए हैंl …….
उधर जागरूक नागरिकों द्वारा एसपी सिटी द्वारा देर रात्रि की गई बैठक की चौतरफा प्रशंसा की गई है उनका कहना था कि इससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहेगी और बेवजह घूमने वाले असामाजिक तत्वों पर भी लगाम कसी जाएगीl