बिग ब्रेकिंग: नैनीताल कांग्रेस के पूर्व विधायक पर प्राणघातक हमला, ! पुलिस ने अपराध संख्या 8/22 धारा 352/ 307 मुकद्दमा दर्ज + “आप सब के आशीर्वाद” से बाल-बाल बचा: संजीव आर्य निवर्तमान एमएलए नैनीताल

खबर शेयर करें -
हमलावर की पत्नी पूर्व विधायक संजीव आर्य से पति को माफ करने की गुहार लगाते हुए

नैनीताल (अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ)l लगता है उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी को किसी की नजर लग गई है रोज कोई ना कोई एपिसोड चल रहा है आज एक और दर्दनाक होते होते बच गई हैl कांग्रेस के युवा तेजतर्रार नैनीताल के पूर्व कांग्रेस के विधायक आज बेतालघाट में एक कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति ने प्राणघातक हमला कर दिया जिससे वह बाल-बाल बच गए, श्री आर्य ने देवभूमि माया न्यूज़ हेड अशोक गुलाटी को एक विशेष भेंट में कहा कि क्षेत्र की सम्मानित जनता के आशीर्वाद, गोलू देवता की कृपा से आज उनकी जान बच गईl पुलिस ने हमलावर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया हैl बेतालघाट थाना प्रभारी सतीश शर्मा ने देवभूमि माया न्यूज़ पोर्टल ऐड को बताया हमलावर के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली गई हैl विवरण के मुताबिक पूर्व विधायक विधायक आर्य बेतालघाट के जावा गांव में स्थापित बाबा साहेब की मूर्ति पर अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। एक व्यक्ति द्वारा पत्थर तोड़ने वाली धारदार छेनी से हमला किए जाने की घटना हुई है। बताया जा रहा है धारदार छेनी संजीव के हाथ में लगा है। मौके पर ही लोगों ने हमलावर को दबोच लिया जिससे बाल बाल पूर्व विधायक जी बच गए अचानक हुए हमले से कार्यक्रम में हड़कंप मच गया और लोगों ने हमले वार को काबू में कर लियाl घटना का पूर्ण विवरण देते हुए पूर्व विधायक संजीव आर्य ने देवभूमि माया न्यूज़ हेड अशोक गुलाटी को बताया कि वह आज बेतालघाट के जावा गांव में स्थापित बाबा साहेब की मूर्ति पर अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। शानदार कार्यक्रम चल रहा था उसी दौरान एक व्यक्ति गांव घिरौली के तोक जावा का रहने वाला व्यक्ति प्रेम राम रुमाल में लिपटा हुआ धारदार छेनी निकाल कर उनके उनके ऊपर हमला कर दिया इससे पहले कुछ समझ पाते बगल में बैठे लोगों ने हमलावर व्यक्ति को पकड़ लिया उनके हाथ में कुछ मामूली सी चोट आई हैl उन्होंने बताया कि हमलावर की पत्नी ने बताया कि उनका पति वह मानसिक रूप से विक्षिप्त हैl उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सम्मानित जनता तथा गोलू देवता की कृपा से मैं बाल-बाल बच गए हैंl आश्चर्य की बात यह थी कि स्थानीय युवक ने पत्थर तोड़ने वाली छेनी से संजीव के पेट में प्रहार करने की कोशिश क्यों की? हमलावर की पत्नी का कथन मानसिक रूप से विक्षिप्त हैl तो आखिर पूर्व विधायक पर ही हमला क्यों किया है यह बात गले से उतर नहीं रही है अन्य लोगों पर भी तो हमला कर सकता था बगैरा रुमाल में लिपटा हुआ तेज हथियार था अगर जरा सी भी चूक हो जाती पूर्व विधायक के साथ बड़ी अनहोनी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है? हालांकि पुलिस ने मुकदमा कायम कर गिरफ्तार कर लिया है जांच में ही पता चल पाएगा क्या यह एक साजिश है? ,यह एक संयोग है ,तभी इसका खुलासा हो पाएगा इस घटना से हर कोई सकते में आ गया। उपस्थित लोगों ने तत्काल ही युवक के वार से संजीव को बचा लिया। इस कोशिश में संजीव के हाथ में हल्का सा कट लग गया। हमलावर की पत्नी का कहना था मानसिक रूप से अस्वस्थ था । वह अपने घर पर बच्चों से भी ऐसी ही घटना करके कार्यक्रम में आया था। यह कथन गले से उतर नहीं रहा है आखिर उनका पति किस प्रकार की हरकतें कर रहा था तो अब तक पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी और अब तक डॉक्टर के यहां क्यों नहीं ले कर गए जबकि काफी दिनों से ऐसी हरकतें कर रहा है ऐसे तो किसी की भी हो कभी भी जान ले सकता है ?यह बहुत गंभीर मामला है ?घटना से क्षेत्र में रोष व्याप्त है । हालांकि पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है । घटना के बाद आरोपी की पत्नी अपने बच्चे के साथ मौके पर पहुंची वह अपने पति की मेडिकल रिपोर्ट भी साथ में लाई थी । उसने रोते हुए पूर्व विधायक से मांफी मांगी और पति को जेल न भेजने की मांग की । पूर्व विधायक ने कहा कि उनके मन में कोई बैर भाव नहीं है और वे कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं । परंतु पूर्व विधायक के समर्थक हमलावर को किसी भी कीमत में माफी करने के पक्ष में नहीं हैं उधर उत्तराखंड कांग्रेस के नेता खजान चंद गुड्डू ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और हमलावर को कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की हैl

बेतालघाट थाना प्रभारी सतीश शर्मा के मुताबिक आज वादी श्री महेंद्र कुमार(अध्यक्ष डॉक्टर अंबेडकर ग्रामीण उत्थान समिति) पुत्र किशन राम निवासी मेन मार्केट बेतालघाट द्वारा थाना बेतालघाट में आकर तहरीर दी गई कि श्री संजीव आर्य पूर्व विधायक नैनीताल पर एक व्यक्ति प्रेम प्रकाश पुत्र आनंद कुमार निवासी ग्राम जावा पट्टी मलीपाली बेतालघाट उम्र 45 वर्ष के द्वारा धारदार हथियार से हमला किये जाने के संबंध में तहरीर दी गई।……….

पूर्व विधायक संजीव आर्य पर हमलावर प्रेम राम पुलिस कस्टडी में

उक्त तहरीर के आधार पर थाना बेतालघाट में मुकदमा अपराध संख्या 8/22 धारा 352/ 307 भादवि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को तत्काल गिरफ्तार किया गया l

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad