देहरादून (अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ)l हल्द्वानी विधायक श्री सुमित हृदयेश ने मुख्यमंत्री से देहरादून में मुलाकात कर हल्द्वानी विधानसभा के सैकड़ों परिवारों की जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दे पर बात, विधायक सुमित ने कहा कि सैकड़ों लोगों को बेघर होने से बचाने के लिए उच्च स्तरीय कदम उठाएंl
इस दौरान सुमित हृदयेश मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को ज्ञापन देकर रेलवे, राजस्व विभाग और नगर निगम के संयुक्त सीमांकन की मांग की।
मुख्यमंत्री ने मामले की गंभीरता को देखते हुये उक्त मामले हेतू तुरंत मुख्य सचिव को आदेशित किया।
हल्द्वानी के बनभूलपुरा में रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण के मामले में हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित ह्रदयेश ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करते हुए इस पूरे मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है, युवा तेज तरार विधायक सुमित हृदयेश का कहना है कि नैनीताल हाईकोर्ट में रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण का मामला विचाराधीन है, इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नगर निगम हल्द्वानी, राजस्व विभाग एवं रेलवे को संयुक्त रूप से सीमांकन कर अपनी रिपोर्ट प्रेषित करने की बात कही थी, अब रेलवे नगर निगम और राजस्व विभाग संयुक्त रुप से सीमांकन किए बगैर जो नक्शा पेश किया गया है।
उसमें नजूल एवं राजस्व की भूमि को भी सम्मिलित कर दिया है, जिसमें 20 से अधिक सरकारी एवं निजी विद्यालय, मंदिर, मस्जिद सरकार द्वारा बनाए गए है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा कई निजी संपत्तियों को रेलवे अपनी भूमि बता रहा है जो कि राज्य सरकार उस भूमि में निवास कर रहे राज्य के निवासियों के मौलिक अधिकारों का हनन है, सुमित का कहना है कि उनकी मां स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश ने रेलवे अतिक्रमण के मामले में सुप्रीम कोर्ट से स्टे दिलाकर क्षेत्र के लोगों को राहत दिलवाई थी, इसके बाद राजस्व विभाग, नगर निगम अपनी जमीन का चिन्ही करण ठीक तरीके से नहीं कर पाया, ऐसे में उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से क्षेत्र के हजारों लोगों के बेघर होने का हवाला देते हुए कहा, साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस पूरे मामले में स्वयं हस्तक्षेप करते हुए रेलवे, नगर निगम, राजस्व विभाग को संयुक्त रुप से तत्काल सीमांकन करने के आदेश जारी करने चाहिए । विधायक ने कहा कि यदि इनको हटाया गया तो सैकड़ों लोगों की रोटी रोजी खत्म हो जाएगी और परिवार बेघर हो जाएंगेl अब देखना यह होगा शासन इस पर कितना गंभीर है और क्या कारगर कदम उठाता है हालांकि उधर दूसरी ओर डीएम नैनीताल इंडियन रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के साथ में बैठक कर अतिक्रमण हटाने के लिए कमर कस ली है और उल्टी गिनती शुरू हो गई हैl