🙏🏻 राधे राधे🙏🏻
🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग ~ 🌞
⛅ दिनांक – 13 अप्रैल 2022
⛅ दिन – बुधवार
⛅ *विक्रम संवत – 2079
⛅ *शक संवत -1944*
⛅ अयन – उत्तरायण
⛅ ऋतु – वसंत ऋतु
⛅ मास – चैत्र
⛅ पक्ष – शुक्ल
⛅ तिथि – द्वादशी 14 अप्रैल प्रातः 04:49 तक तत्पश्चात त्रयोदशी
⛅ नक्षत्र – मघा सुबह 09:37 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी
⛅ योग – गण्ड सुबह 11:15 तक तत्पश्चात वृद्धि
⛅ राहुकाल – दोपहर 12:39 से दोपहर 02:14 तक
⛅ सूर्योदय – 06:22
⛅ सूर्यास्त – 18:55
⛅ दिशाशूल – उत्तर दिशा में
⛅ व्रत पर्व विवरण – वामन – मदन द्वादशी, विष्णुदमनोत्सव
💥 *विशेष – द्वादशी
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 संक्रांति 🌷
🙏🏻 इसमें किया गया जप, ध्यान, दान व पुण्यकर्म अक्षय होता है ।
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞
🌷 अंनग त्रयोदशी 🌷
🙏🏻 14 अप्रैल 2022 गुरुवार को अंनग त्रयोदशी के दिन व्रत करने से दाम्पत्य – प्रेम में वृद्धि होती है तथा पति – पुत्रादि का अखंड सुख प्राप्त होता है।
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞
हनुमान जयंती विशेष उपाय ⤵️
🌷 हनुमानजी प्रणाम मंत्र 🌷
➡ 16 अप्रैल 2022 शनिवार को हनुमान जयंती है ।
🙏🏻 मैं जब भी कभी हनुमानजी की मूर्ति के सामने खड़ा होता हूँ तो यही बोलता हूं –
🌷 सुमिरि पवनसुत पावन नाम , अपने वश करि राखे राम ।
🙏🏻 हे हनुमानजी, आपने रामनाम का ऐसा तो सुमिरन किया कि रामजी को ही आपने अपने वश में कर लिया ।
🌳 आप भी कभी जाओ तो ये बोलना क्योंकि हनुमानजी को जप बहुत अच्छा लगता है । हनुमानजी के आगे कोई
🙏🏻 सिंदूर और चोला न चढ़ाये, नारियल न रखें तो हनुमानजी नाराज नहीं होंगे पर ये बोल दे कि हनुमानजी आपको भगवान का नाम कितना प्यारा लगता है ।
🌷 सुमिरि पवनसुत पावन नाम , अपने वश करि राखे राम । हनुमानजी राजी होंगे ।
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 हनुमान जयंती – दीप दान महिमा 🌷
🙏🏻 गेहूँ, तिल, उड़द, मूंग और चावल.. इन पाँचों के आटे से मिलाकर दिया बनाया जाये और वो जलाकर हनुमानजी के नाम से मंदिर में, पीपल या बड के पेड़ या घर में ही रखा जाये तो बड़ा शुभ माना जाता है |
🌷 इससे मनोरथो की सिद्धि होती है| 🌷
🙏🏻 भक्ति बढ़ाने की भावना से हनुमानजी की राम भक्ति सच्ची है तो मेरी भी मेरे अराध्य के चरणों में, मेरे सद्गुरु के चरणों में मेरी भक्ति सच्ची हो, दृढ हो | मेरा जीवन उपासनामय हो | मैं इच्छानिवृति का रास्ता कभी न छोडू, मैं गुरु की उपासना का रास्ता कभी न छोडू | मेरी भक्ति में दृढ़ता है इसलिए हनुमानजी की जयंती को हनुमान के नाम से पाँच अन्न का आटा मिलाकर अगर दीपक बनाया जाये और हनुमानजी के नाम से जलाया जाय तो बड़ा शुभ माना जाता है | सरसों का तेल के और घी का भी दिया कर सकते हैं |
💥 16 अप्रैल 2022 शनिवार को हनुमान जयंती है ।
📖
🌞 ~ हिन्दू पंचांग ~ 🌞
🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपकी महत्वकाक्षाओं की पूर्ति का दिन रहेगा। आज आपके मन में घूमने फिरने की इच्छा आएगी जिसके कारण आप यात्रा पर जा सकते हैं,जो आपके लिए लाभप्रद रहेगी लेकिन सायंकाल के समय आपको व्यवसाय की नई योजनाओं से लाभ मिलेगा और अतिथि आगमन होने से आपका धन खर्च बढ़ सकता है,लेकिन फिर भी आपको घबराना नहीं है। यदि कोई वाद विवाद लंबे समय से चला आ रहा है,तो उसे समाप्त होगा और उसमें आपको जीत मिलेगी। विद्यार्थियों को शिक्षा में कुछ नया सीखने को मिलेगा,जिसके लिए आप उत्साहित रहेंगे।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। दांपत्य जीवन में सरसता बनी रहेगी,जिसे देखकर आप प्रसन्न रहेंगे,लेकिन आप अपने कार्यक्षेत्र में चतुर बुद्धि से शत्रुओं को आसानी से मात दे पाएंगे,जिसे देखकर आपके साथी भी हैरान होंगे। कार्यक्षेत्र में यदि आज कोई तनाव की स्थिति हो,तो भी आपको रिलैक्स रहकर ही समस्याओं का हल निकालना होगा। समाज में आपके द्वारा किए गए कार्य के लिए आपको सम्मानित किया जा सकता है। घर गृहस्थी के उपयोग के लिए आज आप कोई नई वस्तु खरीद सकते हैं। आप अपने घर की रंगाई पुताई आदि पर भी करा सकते है
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए राजनीतिक दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा। आपको कुछ जनसभाएं भी करने का मौका मिलेगा,जिससे आपके मित्रों की संख्या में इजाफा होगा।आप कुछ समय धार्मिक कार्यक्रम में व्यतीत करेंगे,जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। संतान द्वारा ऐसे कार्य को अंजाम दिया जाएगा,जिससे आपके कुल का नाम रोशन होगा और आपकी पसंद का ठिकाना नहीं रहेगा और संतान के प्रति आपका विश्वास और गहरा होगा। रात्रि के समय आपको किसी परिजन से बातचीत करते समय ध्यान देना होगा कि आप उन्हें अपने मन की बाते ना बताएं,नहीं तो वह उनका फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेंगे,जो लोग नौकरी में कार्यरत हैं,वह किसी छोटे-मोटे व्यवसाय को करने की सोच रहे हैं,तो उनकी इस योजनाओं को बल मिलेगा।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आप अपने पिछले रुके हुए कार्यों को पूरा करने के लिए पूरा जोश दिखाएंगे,लेकिन फिर वह जोश ठंडा हो जाएगा और आप अपने कार्य को पूरा नहीं कर पाएंगे,इसलिए आपको उन कार्य को पूरा करने के लिए किसी पर डिपेंड नहीं होना है। जीवनसाथी से आप अपने व्यापार की कुछ समस्याओं को साझा करेंगे,जिसमें वह आपका पूरा सहयोग देंगे। आपको अत्यधिक श्रम के कारण सायंकाल के समय थकान का अनुभव होगा। नौकरी से जुड़े जातकों को तरक्की मिल सकती है। यदि परिवार में भी कोई कलह लंबे समय से पैर पसारे हुए थी,तो आज वह समाप्त होगी।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोगों को पदोन्नति प्राप्त हो सकती है,लेकिन जो लोग लंबे समय से कार्य ढूंढ रहे हैं, उन्हें अभी कुछ समय और परिश्रम करना होगा,उसके बाद ही उन्हें सफलता मिल पाएगी। विद्यार्थियों को अपनी परीक्षा से संबंधित सभी बातों को ध्यान पूर्वक सुनना होगा, नहीं तो उनसे कोई गलती हो सकती है। समाज में आपकी स्वच्छ छवि का निर्माण होगा। यदि आप अपने धन को आज किसी के कहने में आकर निवेश करेंगे,तो वह आपको गलत सलाह दे सकते हैं,इसलिए आपको सावधान रहना होगा। माता पिता की सेवा में आप आपको समय व्यतीत करेंगे,जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। घर में आपके उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी,लेकिन परिवार में सभी सदस्य आपकी बात मानते नजर आएंगे, जिसे देखकर आपको प्रसन्नता होगी। आप किसी भूमि,वाहन,मकान आदि की भी खरीदारी कर सकते हैं। सायंकाल से लेकर रात्रि तक आपका पुराने मित्रों के मिलने से मन प्रसन्न रहेगा और आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक आयोजन में भी सम्मिलित होंगे। कार्यक्षेत्र में आज आपको मन मुताबिक कार्य न मिलने के कारण आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा,लेकिन फिर भी आप मुख से प्रसन्न नजर आएंगे।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके सुख भोग के साधनों में वृद्धि का दिन रहेगा। आपके कुछ ऐसे कार्य होंगे,जिनको आपको ढूंढ ढूंढ कर पूरा करना होगा,नहीं तो बाद में वह आपके लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं। आप अपने मित्रों के साथ किसी कहीं घूमने फिरने की योजना बना सकते हैं,जहां आपको अपनी मूल्यवान वस्तुओं के प्रति सावधान रहना होगा,नहीं तो चोरी होने का भय बना हुआ है। आप संतान के भविष्य से संबंधित कुछ समस्याओं को अपने जीवनसाथी के सामने रखेंगे और दोनों मिलकर उनका समाधान खोजेंगे।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपका परोपकार के कार्य में व्यतीत होगा। आप धार्मिक आयोजनों व दान पुण्य के कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे,जिससे आपकी ख्याति चारों ओर फैलेगी। ऑफिस में कार्यरत लोगों के अधिकारों में वृद्धि होने से उनके साथियों का मूड खराब हो सकता है। सायंकाल के समय आप अपने घर हवन,पूजा पाठ,कीर्तन आदि करवा सकते हैं। आपको दूसरों की मदद करने से आत्म संतुष्टि प्राप्त होगी। आपको अपने भाइयों से चल रहे मनमुटाव को समाप्त करके उन्हें गले लगाना होगा, तभी वह समय पर आपकी मदद कर पाएंगे।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा। आपको अपने परिवार में अशांति के माहौल को देखकर तनाव रहेगा,जिसके कारण आप अपने किसी परिजन से सलाह मशवरा भी कर सकते हैं। यदि किसी की मदद करने का मौका मिले,तो उसमें बहुत अधिक आगे ना बढे,नहीं तो लोगों इसे आपका स्वार्थ समझेंगे। आप अपने कार्य क्षेत्र में आ रही समस्याओं को भी धैर्य रखकर निपटाएंगे,तो उसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी। विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को कोई बेहतर लाभ का अवसर मिल सकता है। संतान को आप किसी परीक्षा में भाग दिलाने के लिए व्यस्त रहेंगे,जिसके कारण आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए भी समय नहीं निकाल पाएंगे।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके चारों ओर का वातावरण सुखमय रहेगा और आप अपने किसी महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करने के लिए पूरी मेहनत करेंगे। परिवार में यदि किसी के विवाह में बाधा आ रही थी,तो आज वह भी किसी परिजन के मदद से समाप्त होगी,लेकिन आपकी संतान या पत्नी के स्वास्थ्य में अचानक गिरावट के कारण परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यदि आपका कोई संपत्ति का सौदा लंबे समय से लटका हुआ था,तो वह फाइनल हो सकता है। आपको दोस्तों की किसी भी स्कीम का हिस्सा बनने से बचना होगा,नहीं तो आपको जोखिम उठाना पड़ सकता है। यदि आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी में है,तो उसमें वाहन सावधानी से चलाना होगा।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। व्यापार कर रहे लोगों के हाथ बड़ी मात्रा में धन लग सकता है,जिसके कारण उनकी अपनी आर्थिक स्थिति के प्रति चिंता समाप्त होगी,लेकिन यदि जीवनसाथी से आज कुछ कहासुनी हो,तो उसको आपस में ही सुलझा लेना बेहतर रहेगा। सायंकाल के समय आप अपने मित्रों के साथ घूमने-फिरने जा सकते हैं। यदि व्यापार में साथियों से कुछ गलतिया हो,तो आपको उन्हे नजरअंदाज करना होगा,तभी आप अपना काम उनसे निकलवा पाएंगे। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा,क्योंकि संतान पक्ष की ओर से आपको कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है,जिसके कारण आपका पूरा दिन मंगलमय रहेगा। कार्य क्षेत्र में आपकी मान व प्रतिष्ठा बढ़ेगी और आपके दिए गए सुझावों का स्वागत होगा,लेकिन जो युवा अभी अपने कैरियर की शुरुआत करने जा रहे हैं,उन्हें अपने शत्रुओं से थोड़ा सावधान रहना होगा। आज आपको किसी नए कार्य को करने में भी कोई हिचक नहीं करनी है व उसे अंजाम तक पहुंचाना होगा। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों के अपने साथियों की बातों में आकर किसी नए काम में हाथ डालने से बचना होगा।
दिनांक 13 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है।
ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।
शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,
शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,
शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060
ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान
शुभ रंग : नीला, काला, भूरा
कैसा रहेगा यह वर्ष
मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी