
देहरादून (विशेष संवाददाता) उत्तराखंड के स्वास्थ मंत्री धन सिंह रावत की आज अचानक इधर तबीयत बिगड़ गई उन्हें उपचार के लिए दून अस्पताल लाया गया जैसे ही सूचना मुख्यमंत्री को मिली अस्पताल में जाकर स्वास्थ्य मंत्री काहालचाल जाना डॉक्टर उनका उपचार कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक मंत्री जी की अचानक पेट दर्द की शिकायत के बाद मंत्री दून अस्पताल जांच कराने पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने स्वास्थ्य मंत्री की जांच की। इसके बाद उनका अल्ट्रासाउंड भी कराया गया। डॉक्टर के मुताबिक कोई घबराने की बात नहीं है।






















































