देहरादून। (अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ)l ठगों ने कैसे-कैसे ठगने के लिए हथकंडे अपना रखे हैं मां वैष्णो देवी की हेलीकॉप्टर की सेवा के नाम पर फर्जी साइड बनाकर देहरादून वासी को ₹900000 ठग लिए आश्चर्यचकित बात यह है कि इस हाईटेक युग में भी लोग रोज ठगी के शिकार हो रहे हैं एसटीएफ व साइबर क्राइम पुलिस ने माँ वैष्णों देवी हैलीकॉप्टर यात्रा सेवा देने के नाम पर नौ लाख की धोखाधडी करने वाले गिरोह को बिहार से किया गिरफ्तार व एक दर्जन दर्जन फोन 14 सिम कार्ड कार्ड 18 एटीएम/डेबिट कार्ड की बरामद किया।l
एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने मीडिया को बताया कि ठगों द्वारा पर्यटन के नाम पर फर्जी साइट तैयार कर आम जनता से ई-मेल व दूरभाष व अन्य सोशल साईटों के माध्यम से सम्पर्क कर माँ वैष्णो देवी हैलीकॉप्टर यात्रा सेवा देने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधडी की जा रही है
इसी क्रम में एक प्रकरण साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को प्राप्त हुआ जिसमें शिकायतकर्ता निपुण शारदा निवासी इन्द्ररोड डालनवाला जनपद देहरादून के साथ अज्ञात अभियुक्तो ने माँ वैष्णो देवी हैलीपैड सेवा देने के नाम पर फर्जी साइट www.pawanhansride.com बनाकर हैलीकॉप्टर यात्रा सेवा बुक कराने के नाम पर शिकायतकर्ता से 9 लाख रुपये की धनराशि विभिन्न बैंक खातो में मंगवा ली।
शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून पर मु0अ0सं0 3/22 धारा 420,120 बी भादवि व 66(डी) आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया । साइबर थाने के प्रभारी निरीक्षक पंकज पोखरियाल को जांच सौंपी गई।
जांच में घटना में प्रयुक्त मोबाइल नम्बर व अभियुक्तो द्वारा शिकायतकर्ता से प्राप्त धनराशि की जानकारी प्राप्त की गयी तो पता चला कि फर्जी वेबसाइट बनाकर माँ वैष्णो देवी
फर्जी साइट www.pawanhansride.com बना हेलीकाप्टर सेवा के नाम पर दून निवासी से ठगे नौ लाख, पकड़े गए
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। एसटीएफ व साइबर क्राइम पुलिस ने माँ वैष्णों देवी हैलीकॉप्टर यात्रा सेवा देने के नाम पर नौ लाख की धोखाधडी करने वाले गिरोह को बिहार से किया गिरफ्तार व एक दर्जन (12) फोन 14 सिम कार्ड 18 एटीएम/डेबिट कार्ड की बरामद किया।
एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि ठगों द्वारा पर्यटन के नाम पर फर्जी साइट तैयार कर आम जनता से ई-मेल व दूरभाष व अन्य सोशल साईटों के माध्यम से सम्पर्क कर माँ वैष्णो देवी हैलीकॉप्टर यात्रा सेवा देने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधडी की जा रही है
। इसी क्रम में एक प्रकरण साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को प्राप्त हुआ जिसमें शिकायतकर्ता निपुण शारदा निवासी इन्द्ररोड डालनवाला जनपद देहरादून के साथ अज्ञात अभियुक्तो ने माँ वैष्णो देवी हैलीपैड सेवा देने के नाम पर फर्जी साइट www.pawanhansride.com बनाकर हैलीकॉप्टर यात्रा सेवा बुक कराने के नाम पर शिकायतकर्ता से 9 लाख रुपये की धनराशि विभिन्न बैक खातो में मंगवा ली।
शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून पर मु0अ0सं0 3/22 धारा 420,120 बी भादवि व 66(डी) आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया । साइबर थाने के प्रभारी निरीक्षक पंकज पोखरियाल को जांच सौंपी गई।
जांच में घटना में प्रयुक्त मोबाइल नम्बर व अभियुक्तो द्वारा शिकायतकर्ता से प्राप्त धनराशि की जानकारी प्राप्त की गयी तो पता चला कि फर्जी वेबसाइट बनाकर माँ वैष्णो देवी
हैलीकॉप्टर यात्रा सेवा को लेने हेतु गूगल से नम्बर सर्च कर फोन के माध्यम से सम्पर्क किया गया। अभियुक्तगणों द्वारा शिकायतकर्ता को ऑनलाईन व्हाट्सएप पर चैट कर रेट रेट लिस्ट भेजकर हैलीकॉप्टर यात्रा सेवा बुक कराने के नाम पर शिकायतकर्ता से धोखाधड़ी कर धनराशि विभिन्न वॉलेट व खातों में प्राप्त की गयी। शिकायतकर्ता से प्राप्त उक्त धनराशि को एटीएमों के माध्यमों से निकाल लिया जाता था ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
अभिषेक आर्यन उर्फ प्रदीप आर्यन S/o मनोज कुमार R/o हाल अजीमाबाद कालोनी Ps बहादुरपुर जिला पटना व स्थाई ग्रा0 भवानी बीवा जिला नवादा बिहार।
रवि कुमार S/o स्व0 मदन प्रसाद R/o हाल मुज्जवलपुर हाट व स्थाई ग्राम बरीथ Ps कतरी सराय जिला नालंदा बिहार।
बरामदगी-
1- मोबाइल फोन- 12 (घटना में प्रयुक्त)
2- एटीएम/डेबिट कार्ड – 18
3- सिम कार्ड – (14 विभिन्न कम्पनियों के)
पुलिस टीम-
1- प्रभारी निरीक्षक पंकज पोखरियाल
2- उ0नि0 राजीव सेमवाल
2- हे0का0प्रो0 सुरेश कुमार
3- का0 नितिन रमोला
4- का0 चालक सुरेन्द्र
5- एसटीएफ उत्तराखण्ड (तकनीकी सहायता)
प्रभारी एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड द्वारा जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के लोक लुभावने अवसरो/फर्जी साइट/धनराशि दोगुना करने व टिकट बुक करने वाले अंनजान अवसरो के प्रलोभन में न आयें । किसी भी प्रकार के ऑनलाईन टिकट को बुक कराने से पूर्व उक्त साईट का पूर्ण वैरीफिकेशन स्थानीय बैंक, सम्बन्धित कम्पनी आदि से भलीं भांति इसकी जांच पड़ताल अवश्य करा लें तथा गूगल से किसी भी कस्टमर केयर नम्बर सर्च न करें। कोई भी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को सम्पर्क करें । वित्तीय साईबर अपराध घटित होने पर तुरन्त 1930 नम्बर पर सम्पर्क करें । ध्यान देने की बात यह है कि पुलिस तथा अन्य एजेंसियां जनता को हमेशा सतर्क रहने की सलाह दी जाती है उसके बाद भी पढ़े लिखे लोग इनके झांसे में आ जाते हैं।