ब्रेकिंग नैनीताल: अतिथि देवो भव: लुटेरों ने कार रोककर मारपीट कर पर्यटक को लूट लिया! “धन्य है मित्र पुलिस” 24 घंटे में लुटेरे को धर दबोचा! ..और बच गई लाज ? सनसनीखेज वारदात का खुलासा:÷

खबर शेयर करें -

नैनीताल (अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ) )अतिथि देवो भव कहां जाता है परंतु यहां3-4 लुटेरे ने कार रोककर पर्यटक को लूट लिया जिससे विख्यात पर्यटन नगरी शर्मशार होते-होते बची, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गयाl पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करके काठगोदाम के लुटेरे को माल सहित धर दबोचाl गौरतलब है कि3. अप्रैल को वादी मोहित पुत्र हीरालाल, निवासी ग्राम निमचा शाहजहांपुर थाना जेवर, जिला उत्तर प्रदेश हाल पता-सेक्टर-8 थाना सेक्टर-08 जिला फरीदाबाद (हरियाणा) ने थाना तल्लीताल में आकर तहरीर दी कि 03.04.22 की रात्रि को भवाली रोड पर 3-4 लोगों द्वारा उसकी कार डस्टर को हाथ से इशारा देकर रोका गया उसके बाद उनके द्वारा उसके साथ मारपीट कर उसके पास मौजूद 2500 रुपये की नगदी तथा उसकी डस्टर कार छीनकर भाग गए जिस सम्बन्ध मे थाना तल्लीताल में मुकदमा fir नंबर – 21/2022, धारा 392 भादवि (लूट) की धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
थाना क्षेत्र अंतर्गत लूट की उपरोक्त सनसनीखेज वारदात के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल के द्वारा लूट का प्रयास करने वालों को गिरफ्तारी हेतु श्री संदीप नेगी, क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल के पर्यवेक्षण एवं रोहताश सिंह सागर थानाध्यक्ष तल्लीताल के नेतृत्व में जनपद की एसओजी एवं थाने की संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के आसपास क्षेत्र में लगे सीसीसीटीवी फुटेज को गहनता के साथ खंगाला गया तथा ठोस साक्ष्यो के आधार पर घटना में सम्मिलित लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अभि0 अभिलेश टम्टा, पुत्र-महावीर प्रसाद टम्टा, निवासी दमुवाढुंगा जवाहर ज्योति हिमालयन कॉलोनी, थाना काठगोदाम जिला नैनीताल उम्र 28 वर्ष को आज गिरफ्तार किया गया। साथ ही लूट की उपरोक्त घटना में शत-प्रतिशत बरामदगी करते हुए वादी की डस्टर कार न0 HR-51-AW-3737 व वादी से लूटे गए 2500 रुपयों में से 1000 रुपये एवं आधार कार्ड की छाया प्रति बरामद की गई। पुलिस की गहन पूछताछ के दौरान उपरोक्त लूट की घटना में सम्मिलित प्रकाश में आये अन्य 04 अभियुक्तों गणों की तलाश जारी है। लूट की घटना में अन्य चार अभियुक्त गणों की संलिप्तता के आधार पर लूट की धारा 392 आईपीसी का लोप कर मुकदमा उपरोक्त मे धारा-395/412/34/120 (बी) भादवि (डकैती) की धाराओं की बढ़ोत्तरी की गयी है।
पुलिस टीम में
रोहताश सिंह सागर थानाध्यक्ष तल्लीताल
-उप निरीक्षक श्री त्रिवेदी प्रसाद जोशी
उप निरीक्षक श्री केवलानन्द पाठक
महिला उप निरीक्षक बबीता
HCP-संदीप सिंह नेगी
आरक्षी दीपक उपाध्याय
– कानि0 शिवराज राणा
कानि0अमित कुमार
कानि0 संदीप पाण्डे
कानि0 गोविन्द उप्रेती
– कानि० मध्बू मिया
कानि0 कुलदीप चौधरी
कानि0 चालक सुरेन्द्र सिंह धाप्रभारी SOG श्री नन्दन सिंह रावत व एसओजी टीम
– किशन चन्द्र शर्मा सर्विलांस सेल l बरहाल पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से लोगों ने संतोष की सांस ली है जागरूक नागरिकों का कहना था कि यदि इसका पर्दाफाश नहीं होता तो यह पर्यटक अपने जा कर दो दास्तान सुनाता इससे शर्म से सर झुक जाताl पुलिस द्वारा की गई तत्काल कार्रवाई से लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की है l

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad