देहरादून (अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ)l मुख्यमंत्री की माता जी एवं उनकी बड़ी बहन चेकअप के लिए हॉस्पिटल में डॉक्टर के पास पहुंची दिख रही हैं। तस्वीर सामने आने पर लोग मुख्यमंत्री धामी के परिवार की सादगी की मिसाल दे रहे हैं। उनका कहना है कि अगर मुख्यमंत्री के परिजन चेकअप के लिए खुद अस्पताल जा सकते हैं, तो अधिकारियों की हनक क्यों बर्दाश्त की जा रही है। ब्यूरोक्रेट की पत्नियों को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए की एक राज्य के मुखिया की माताजी साधारण मरीज की तरह अपना चेकअप करा रही हैं वही दूसरी अफसर की पत्नी डॉक्टर को घर में बुलाकर अभद्र व्यवहार कर रही हैंl
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की माता जी विमला देवी की हैं, जो कि इसी हफ्ते अपने रूटीन चेकअप के लिए देहरादून के सीएमआई अस्पताल पहुंची थीं। वहां मशहूर डॉक्टर महेश कुड़ियाल ने उनका चेकअप किया।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सीएम धामी की मां किस तरह सादगी से डॉक्टर के पास उनके केबिन में रूटीन चेकअप के लिए बैठी हैं। तस्वीरों में उनके साथ सीएम धामी की बड़ी बहन भी नजर आ रही हैं। मुख्यमंत्री धामी के परिवार की ये तस्वीरें वीआईपी कल्चर के मुंह पर तमाचा मारती दिखती हैं।
गौरतलब है कि विगत दिनों दून मेडिकल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. निधि उनियाल के ट्रांसफर का मामला सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। डॉ. निधि उनियाल को स्वास्थ्य सचिव की पत्नी के चेकअप के लिए उनके घर भेजा गया था।
जहां स्वास्थ्य सचिव की पत्नी ने उनके साथ बदसलूकी की। घटना वाले दिन ही डॉ. निधि का ट्रांसफर कर दिया गया था। इस मामले के सामने आने के बाद शासन के अधिकारी के घर पर डॉक्टर भेजने और न भेजने को लेकर बहस छिड़ी हुई है। वहीं बहस से इधर सीएम धामी की मां की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सादगी के साथ मुख्यमंत्री का परिवार हॉस्पिटल में चेकअप के लिए पहुंचा है वास्तविक रुप से प्रेरणा के लिए मिसाल है इससे विभिन्न वीआईपी कल्चर के लोगों को निसंदेह प्रेरणा लेनी चाहिएl