हल्द्वानी (विशेष संवाददाता )lहल्द्वानी में विगत काफी समय से आदमखोर तेंदुआ का आतंक व्याप्त है लगातार हमलावर होता जा रहा है हस्तक्षेप लोगों की जान ले चुका है वन विभाग कुंभकर्ण नींद सोया हुआ है जिससे ग्रामीणों में जबरदस्त रोष व्याप्त हैl विवरण के मुताबिक हल्द्वानी के जंगल के इलाकों से सटे क्षेत्रों में इन दिनों लगातार तेंदुआ तेंदुआ का आतंक जारी है। आज एक बार फिर से दमूवाढूंगा क्षेत्र के कुमाऊँ कालोनी में बाघ ने महिला के उपर हमला कर दिया है। जिसमे महिला की मौत हो गई है, महिला जंगल में घास काटने के लिये गई थी, अचानक घात लगाए आदमखोर बाघ ने महिला के ऊपर हमला कर दिया, जिसमें महिला की मौत हो गई है, पूरा मामला फतेहपुर रेंज के कुमाऊं कालोनी का है। घटना की सूचना के बाद वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। वही ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति भारी रोष व्याप्त है।
सामाजिक कार्यकर्ता दयाल सिंह कोरंगा ने वन विभाग से तत्काल नरभक्षी तेंदुए को पकड़ने करने की मांग की हैl