हल्द्वानी (स्टाफ रिपोर्टर)। आजकल की नई युवा पीढ़ी को क्या हो गया है परिवार के लोग अपने बच्चों की अच्छाई के लिए पढ़ाई के लिए जरा सी डांट देते हैं बच्चे आत्मघाती कदम उठा लेते ऐसा ही दर्दनाक वाकया हल्द्वानी में हुआ है। यहां बोर्ड की हाईस्कूल की छात्रा ने जहर खा लिया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताया जाता है पिता की फटकार के बाद बेटी ने ऐसा आत्मघाती कदम उठाया।
आम्रपाली पुलिस के मुताबिक कि तीन पुर नवाड़ लामाचौड़ निवासी सफाना(16) पुत्री अहमद सैफी हाइस्कूल की छात्रा थी। बीते 25 मार्च को अहमद ने बेटी को पढ़ाई को लेकर फटकार लगाई, मोबाइल से कुछ समय दूर रहने को कहा। रात में खाना खाकर वह सो गई। सुबह उसने पापा से कहा कि मैंने जहर खा लिया है, मुझे बचा लीजिए। इसके बाद उसे परिजन अस्पताल लाये। यहां पर उसने सोमवार सुबह दम तोड़ दिया। सोमवार को ही उसका पहला पेपर था। बच्चे डिप्रेशन में आकर आत्मघाती कदम उठा लेते हैं यह नहीं सोचते हैं कि परिवार के लोगों को क्या बीतेगी और हंसती खेलती जिंदगी को अपनी ही गलती से खत्म कर ली।