बिग ब्रेकिंग हल्द्वानी: मुखानी थाना अंतर्गत हुई चोरियों का खुलासा! लाखों रुपए माल सहित दो कुख्यात मास्टरमाइंड चोर गिरफ्तार! एसएसपी ने पुलिस टीम को 5000 इनाम देने की घोषणा@ मुखानी थाना प्रभारी दीपक बिष्ट की गजब की कार्यशैली$

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, (अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ)l मुखानी क्षेत्र में ताबडतोड चोरी की वारदाद को अंजाम देने वाले दो शातिर मास्टर माइंट चोरों को थाना मुखानी पुलिस ने किया गिरफ्तार चोरों से चोरी की गई ज्वैलरी सामान सही लाखों का सामान बरामद किया हैll गौरतलब है कि


वादी बालम सिह धौनी के द्वारा दिनांक 03-02-22 , वादिनी डां0 रितु सिंह के द्वारा -19-03-22,वादी श्री आनन्द सिह बिष्ट 24-03-22 थाना मुखानी में तहरीर दी गई कि अज्ञात चोरो द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। उक्त तहरीरों के आधार पर थाना मुखानी में मु0FIR N0- 43/22 धारा 457/380IPC, मु0FIR N0- 69/22 धारा 457/380IPC, मु0FIR N0- 72/22 धारा 457/380IPC के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किये गये।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही – पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के द्वारा उक्त चोरी के घटित घटनाओं के अनावरण एवं अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी करने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी , थानाध्यक्ष मुखानी को निर्देशित किया गया हरबंस सिंह अपर पुलिस अधीक्ष हल्द्वानी , श्भूपेन्द्र सिह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के कुशल पर्यवेक्षण में श्री दीपक बिष्ट थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में क्षेत्रों में हुई चोरियों के खुलासे करने हेतु तीन टीमों का गठन किया गया ।
प्रथम टीम द्वारा सी.सी.टी.बी. कैमरों का अवलोकन किया गया। द्वितीय सर्विलांस टीम द्वारा घटनास्थलों के आस- पास का डाँटा डम्प एकत्रित किया गया। तृतीय टीम द्वारा चोरी की घटनाओं में सलिप्त व्यक्तियों की तलाश करने व पतारसी –सुरागरसी हेतु लगाया गया। उपरोक्त घटना के अनावरण में पुलिस टीम द्वारा लगभग क्षेत्र के 200 से अधिक सी.सी.टी.बी फुटेजों का अवलोकन के दौरान चोरी की घटना में संलिप्त कुछ संदिग्ध प्रकाश में आये। जिनकी तत्काल गिरफ्तारी व चोरी का माल बरामदगी हेतु तेजी से सुरागरसी – पतारसी करते हुए पुलिस टीम के द्वारा 02 व्यक्तिय सैय्यद मौ0 एहसान पुत्र स्व0 मौ0 सैय्यद उसमान निवासी खदरा थाना हसनगंज लखनऊ उम्र- 28 वर्ष , कासिम पुत्र कादीर निवासी भदेवा थाना थानगाँव सीतापुर जनपद सीतापुर उम्र- 22 वर्ष को आज दिनांक 27-03-2022 को कालाढूँगी रोड भाखडापुल के पास से अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरा अभियुक्तगणो द्वारा बताया गया कि इनके द्वारा मुखानी , हल्द्वानी आदि क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। इनके द्वारा दिन के समय बन्द घरों के तालेएवं रात्रि समय 9.00 बजे से 11.00 बजे के बीच जिन घरों में लाईट बन्द रहती है उनकी रैंकी की जाती है तथा रात्रि 1.00 से 1.30 बजे के बीच इनके द्वारा बन्द घरों के तालों को तोडने के लिये 1 फीट से डेढ फीट की सरिया का इस्तेमाल तालों को तोडने के लिये किया जाता है। तथा लाँकर को तोडने के लिये पेचकस का इस्तेमाल किया जाता है। चोरी करने के दौरान इनके द्वारा नकदी तथा ज्वैलरी व जिन घरों में सी.सी.टी.बी लगे रहते है उसकी डी.बी.आर चोरी की जाती है।
नाम पता अभियुक्तगणW $सैय्यद मौ0 एहसान पुत्र स्व0 मौ0 सैय्यद उसमान निवासी खदरा थाना हसनगंज लखनऊ उम्र- 28 वर्ष ,
$कासिम पुत्र कादीर निवासी भदेवा थाना थानगाँव सीतापुर जनपद सीतापुर उम्र- 22 वर्ष
गिरफ्तारी का स्थान – कालाढूँगी रोड भाखडापुल के पास से अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया
1.बरामद माल मु0FIR N0-43/2022 धारा 457/380 IPCथाना मुखानी से सम्बन्धित
हार पीलीधातु -1
टाँप्स कान के पीलीधातु -2
अंगूठी पीली धातु -1
छोटी चैन पीलीधातु – 2
ईयर रिंग पीलीधातु – 2
2. बरामद माल मु0FIR N0-69/2022 धारा 457/380 IPCथाना मुखानी से सम्बन्धित
पायल पीलीधातु -6
टाँप्स पीलीधातु -6
एक अंगूठी सफेद नंग पीलीधातु-1
चैन पीली धातु – 3
लाँकेट पीलीधातु -3
कान के झुमके पीलीधातु- 2
टाँप्स पीलीधातु -1
पायल सफेद धातु- 5
धागुला सफेद धातु -1
बिछुवा सफेद धातु -1
सिक्के सफेद धातु -4
कमर में बाँधने वाला सफेद धातु -1
3. बरामद माल मु0FIR N0-72/2022 धारा 457/380 IPC थाना मुखानी से सम्बन्धित
लाँकेट पीली धातु -2
टाँप्स पीली धातु -2
बाँली कान की पीली धातु -2
पैन्डैंस (मंगलसूत्र के पाईप)पीली धातु -2
हाथ के कंकन (सफेद धातु) -4,
पाँजेवी सफेद धातु -7 ,
बिछुवे सफेद धातु -7
4. बरामद माल मु0FIR N0-122/2022 धारा 38/457/427 भादवि कोतवाली से सम्बन्धित

04 जोडी कैम्पस कम्पनी के जूते



पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय नैनीताल द्वारा उपरोक्त टीम को पांच हजार रुपये का नकद पुरुस्कार देने की घोषणा की गई। कानि0 इसरार अहमद
एस.ओ.जी टीम

पतंजलि प्रोटैक्ट कौस्मैटिक का सामान कीमत लगभग 52 हजार रुपये04 जोडी कैम्पस कम्पनी के जूते
बरामद नगदी:-o
1-एक रुपए के कुल =33 रू०
2- ₹5 के कुल = 490रू0
3-₹10 के कुल=780/-रू
पुलिस टीम –
@.एस.ओ दीपक सिह बिष्ट0नि0 संजय कुमार # कृष्णा गिरीकानि0 नरेन्द्र राणाकानि0 चन्दन सिह नेगीकानि0 जितेन्द्र कुमारकानि0 विरेन्द्र चौहानकानि0 ललित सतीकानि0 इसरार नबी नन्दन सिह राव प्रभारी एस.ओ.जी किशन सिह (सर्विलाँस इधर दूसरी पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा उपरोक्त टीम को पांच हजार रुपये का नकद पुरुस्कार देने की घोषणा की गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad