ब्रेकिंग ए पी एस स्कूल में कक्षा फर्स्ट सी सेक्शन में dishita बेलवाल , ishanजोशी प्रथम रहे, आरुषि गुलाटी द्वितीय स्थान पर रही जबकि तीसरे स्थान पर आराध्य जोशी रही!

खबर शेयर करें -
dishita बेलवाल प्रथम स्थान अपनी टीचर विभा जोशी के साथ
ishanजोशी प्रथम स्थान पर आई अपनी टीचर विभा जोशी के साथ
आरुषि गुलाटी द्वितीय स्थान पर रही अपनी टीचर व विभा जोशी के साथ
फर्स्ट क्लास की सहपाठी जिसने प्रथम स्थानdishita बेलवाल, द्वितीय स्थान पर आरुषि गुलाटी एक दूसरे को बधाई देते हुएl

हल्द्वानी( स्टाफ रिपोर्टर)l हल्द्वानी में Lamachaur स्थित ए पी एस स्कूल में वार्षिक रिपोर्ट कार्ड आज बच्चों को वितरित किए गए जिसमें क्लास फर्स्ट सेक्शन सी दो बच्चे हंड्रेड परसेंट नंबर लाकर क्लास में सब प्रथम रहे dishita बेलवाल प्रथम स्थान पाया, ishanजोशी जबकि99.75 परसेंटेज पाकर द्वितीय स्थान पर आरुषि गुलाटी रही तीसरे स्थान पर आराध्य जोशी 99%05 अंक प्राप्त किएl दूसरी ओर क्लास की टीचर विभा जोशी ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा अगली क्लास क्लास ll में स्कूल का नाम रोशन करेंगेl इधर आरुषि गुलाटी ने कहा कि वह बड़े होकर डीएम बनना चाहती हैं उसका कहना था कि कुछ नंबरों से प्रथम आने से रह गई, अगली बार- और अधिक मेहनत करूंगी और स्कूल में टॉपर आऊंगी अपनी टीचर अपनी तथा स्कूल का नाम रोशन करूंगीl ..

आरुषि गुलाटी मात्र एक नंबर से प्रथम आने से रह गई !द्वितीय स्थान पर ही संतोष करना पड़ाl हर्षोल्लास से अपने स्कूल की मार्कशीट दिखाते हुएl उसने स्कूल की टीचर के प्रति आभार व्यक्त किया है

उधर दूसरी ओर आज पूरे स्कूल के बच्चों को वार्षिक रिपोर्ट कार्ड दिया गया और बच्चों में भारी हर्षोल्लास देखा गयाl

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad