हल्द्वानी (विशेष संवाददाता )। मासूम बच्चे को क्या मालूम था मां की बिछिया मिठाई समझकर निकल गया मासूम बच्चा और उसकी जान को पड़ गई जब मां को पता चला पैर की बिछिया ही बच्चा निकल गया तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई आनन-फानन में सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में लाया गया डॉक्टरों ने सफल तरीके से ऑपरेशन करते हुए मशीन से बाहर निकाल दिया और एक मासूम की जान बच गई ।
विवरण के मुताबिक गरूड़ बागेश्वरनिवासी 3 साल के कक्षित ने महिलाओं द्वारा पैर में पहनने वाली बिछिया निगल ली थी, जिसे परिवार जनों ने 22 मार्च को डॉक्टर डॉक्टर सुशीला तिवारी रात की थी इमरजसीमें लेकर आये। बच्चे का एक्सरे करवाया।जिससे पता चला कि बिछिया खाने की नली के बीच में फस गई है । डॉक्टर भी आश्चर्यचकित से उन्होंने बिना समय गवाएं एनेस्थिीसिया विभाग की मददकी बच्चे को बेहोश करके डा0 शहजाद अहमद ने मशीन से बिछिया को निकाला। बच्चे के पूर्ण रूप से ठीक हो जाने पर आज 23 मार्च को बच्चे को डिस्चार्ज कर दिया गया। इस तरह डॉक्टर के तत्परता से कार्रवाई करने पर एक मासूम बच्चे की जान बच गई बच्चे के परिवार डॉक्टर को देवदूत और भगवान का रूप कहकर उनका आभार व्यक्त किया है।