बिग ब्रेकिंग हल्द्वानी: (अत्यंत दुखद समाचार)l काठगोदाम के चौकी इंचार्ज अमरपाल सिंह की दूसरे की जान बचाने के प्रयास में हुई मौत! पुलिस मेहकमे मे शोक की लहर है@ मृतक चौकी प्रभारी काशीपुर के रहने वाले थे, मिलनसार हंसमुख अधिकारी थे# पुलिस ने उन खबरों को बेबुनियाद बताया, जिसमें कहा गया है कि मृतक चौकी प्रभारी नहाते वक्त पैर फिसलने से मौत हो गई थी#

खबर शेयर करें -
मृतक चौकी प्रभारी अमरपाल की फाइल कॉपी
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी सहित आला अफसर पहुंचे
काठगोदाम का गोला बिग ब्रेकिंग हल्द्वानी: (अत्यंत दुखद समाचार)l काठगोदाम के चौकी इंचार्ज अमरपाल पाल सिंह की गोलाबैराज मे गिरने से मौत हो गयी जिस से पूरे पुलिस मेहकमे मे शोक की लहर है। गोला बिग ब्रेकिंग हल्द्वानी: (अत्यंत दुखद समाचार)l काठगोदाम के चौकी इंचार्ज अमरपाल सिंह वक़्त गोलाबैराज मे गिरने से मौत हो गयी जिस से पूरे पुलिस मेहकमे मे शोक की लहर है। पुलिस ने खारिज किया कि नहाते समय फिसल जाने से लगने से मौत हुई है एक व्यक्ति डूब रहा था उसको बचाने के प्रयास में खुद मौत के मुंह में चले गए में हुई मौत

हल्द्वानी (अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ)l आज होली के त्यौहार में नैनीताल जनपद की पुलिस ने सराहनीय कार्य किया था शांतिपूर्ण त्यौहार निपट जाने पर पुलिसकर्मी है दूसरे को बधाई दे रहे थे कि उसी वक्त एक मनहूस खबर ने खबर पुलिस को प्राप्त हुई जिसस जनपद की पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई, पुलिस को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि इस तरह आज एक होनहार साथी मित्र पुलिस दरोगा हमारे बीच नहीं रहे l सूचना मिलते ही एसएसपी सहित आला अफसर हॉस्पिटल पहुंचे तब तक काठगोदाम चौकी प्रभारी की मृत्यु हो चुकी थीl इधर पुलिस ने घटना का विवरण देते हुए बताया आज 16.51 बजे थानाध्यक्ष काठगोदाम प्रमोद पाठक को गौला बैराज काठगोदाम में ड्यूटी कर्मचारीगण द्वारा जरिए दूरभाष सूचना दी गई की si अमरपाल सिंह प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम बैराज में ड्यूटी एवम बचाव कार्य के दौरान डूब गए है, इस सूचना पर थानाध्यक्ष काठगोदाम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, मौके पर मौजूद ड्यूटी कांस्टेबल जल पुलिस प्रताप गाड़िया, द्वारा बताया गया की में बैराज में सुरक्षा ड्यूटी में नियुक्त था, समय करीब 16.45 बजे si अमरपाल सिंह, कांस्टेबल संजय साहनी, कांस्टेबल प्रमोद कुमार, के साथ मौके पर आए थे, जो बैराज में अनावश्यक रूप से घूमने वाले व्यक्तियों को बाहर भेज रहे थे, इसी दौरान एक व्यक्ति जिसका नाम दीपक कोरंगा पुत्र कुंवर सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम गुलर थाना कपकोट जिला बागेश्वर , हाल संविदा कर्मी शीशमहल काठगोदाम बैराज में नहाने के दौरान डूबने लगा, जिसकी बचाने की अपील पर कांस्टेबल प्रताप गाड़िया, बैराज में कूदा, जिसके पीछे से si अमरपाल सिंह भी बैराज में कूद पड़े, दोनो के द्वारा उक्त दीपक कोरंगा को बचाया गया, एवम कांस्टेबल प्रताप गाड़िया उक्त व्यक्ति दीपक को बाहर निकालकर लाने लगा, इसी दौरान si अमरपाल सिंह बैराज के भंवर में फंसकर डूबने लगे, जिसे बचने को जाने तक बैराज के चैनल में डूब गए । इसके पश्चात बैराज के गेट को खुलवाकर si अमरपाल सिंह को बाहर निकलवाकर बृजलाल हॉस्पिटल लाया गया, जहा dr dwara si अमरपाल को मृत घोषित कर दिया गया,

मृतक अमर पाल सिंह की फाइल फोटो
मृतक अमरपाल की फाइल फोटो
मृतक अपनी धर्म पत्नी के साथ फाइल फोटो
अब यादें ही शेष

आज नैनीताल पुलिस एक दूसरे को बधाई दे रही थी कि आज होली का त्यौहार शांतिपूर्ण लिपट गया कहीं से कोई अप्रिय घटना नहीं घटीl परंतु शाम को कि आज एक बड़ी दुःखद खबर ने पुलिस महकमे को झकझोर कर के रख दिया l जब पुलिस को सूचना मिली की काठगोदाम के गौला बैराज में डूबने से काठगोदाम चौकी इंचार्ज की मौत हो गई है जिसके बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है, आज होली खेलने के बाद दरोगा अमरपाल बैराज गये थे कि अचानक में उन्होंने अपना नियंत्रण खो दिया जिसके बाद वह गौला बैराज में गिर गए जिनको निकालाने का पूरा प्रयास किया गया और उसके बाद उन्हें तत्काल इलाज के नजदीक के एक निजी हॉस्पिटल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अमरपाल काठगोदाम चौकी के इंचार्ज हैं वही घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर SSP नैनीताल पंकज भट्ट सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुँचे l पूर्व में यह सूचना इसी की चौकी इंचार्ज होली खेलने के बाद गौला बैराज गए थे दरोगा ने नियंत्रण पानी के अंदर गिर गए जिनको पुलिस ने निकाला और हॉस्पिटल लेकर आये लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और चौकी इंचार्ज की मौत हो गयी है हवही शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है और मृतक दरोगा के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है पूरे मामले की जांच की जा रही है,वही दरोगा को मौत से पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर है हर किसी के आँखों मे आंसू थे जो कि एक दूसरे को सांत्वना देने में थे। उनके साथियों को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि आज जिस साथी के साथ होली के रंग खेले हो और वह कुछ ही घंटे बाद हम से बिछड़ गया होl अब एसएससी कार्यालय ने पूरी घटना का विवरण देते हुए बताया कि इसआज दिनांक 19.03.2022 को समय 16.51 बजे थानाध्यक्ष काठगोदाम प्रमोद पाठक को गौला बैराज काठगोदाम में ड्यूटी कर्मचारीगण द्वारा जरिए दूरभाष सूचना दी गई की si अमरपाल सिंह प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम बैराज में ड्यूटी एवम बचाव कार्य के दौरान डूब गए है, इस सूचना पर थानाध्यक्ष काठगोदाम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, मौके पर मौजूद ड्यूटी कांस्टेबल जल पुलिस प्रताप गाड़िया, द्वारा बताया गया की में बैराज में सुरक्षा ड्यूटी में नियुक्त था, समय करीब 16.45 बजे si अमरपाल सिंह, कांस्टेबल संजय साहनी, कांस्टेबल प्रमोद कुमार, के साथ मौके पर आए थे, जो बैराज में अनावश्यक रूप से घूमने वाले व्यक्तियों को बाहर भेज रहे थे, इसी दौरान एक व्यक्ति जिसका नाम दीपक कोरंगा पुत्र कुंवर सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम गुलर थाना कपकोट जिला बागेश्वर , हाल संविदा कर्मी शीशमहल काठगोदाम बैराज में नहाने के दौरान डूबने लगा, जिसकी बचाने की अपील पर कांस्टेबल प्रताप गाड़िया, बैराज में कूदा, जिसके पीछे से si अमरपाल सिंह भी बैराज में कूद पड़े, दोनो के द्वारा उक्त दीपक कोरंगा को बचाया गया, एवम कांस्टेबल प्रताप गाड़िया उक्त व्यक्ति दीपक को बाहर निकालकर लाने लगा, इसी दौरान si अमरपाल सिंह बैराज के भंवर में फंसकर डूबने लगे, जिसे बचने को जाने तक बैराज के चैनल में डूब गए । इसके पश्चात बैराज के गेट को खुलवाकर si अमरपाल सिंह को बाहर निकलवाकर बृजलाल हॉस्पिटल लाया गया, जहा dr dwara si अमरपाल को मृत घोषित कर दिया गया,l एसएसपी कार्यालय से प्रेस नोट जारी कर अब स्थिति स्पष्ट हो गई है कि मृत्यु चौकी प्रभारी की नहाने से नहीं बल्कि एक व्यक्ति को डूबने से बचाने के प्रयास में अपनी जान की परवाह ना करते हुए मृत्यु हो गईl

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad