उधम सिंह नगर (अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ)l अल्मोड़ा के रहे एसएसपी ने आज उधम सिंह नगर जनपद के नए कप्तान मंजूनाथ टीसी ने आज चार्ज ले लिया है उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत जिले में कानून व्यवस्था को दुरुस्त किया जायेगा, लोगों से सामंजस्य बनाकर पुलिस अपना कार्य करेगी। अपराधों के साथ साथ यातायात व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जायेगा। अपराधियों को संरक्षण नहीं दिया जायेगा जबकि अपराधियों पर नकेल कसी जायेगी। साथ ही नए कप्तान मंजूनाथ टीसी ने जिलेभर के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये हैं। स्मरणीय है कि इससे पूर्व आईपीएस मंजूनाथ टीसी रुद्रपुर के सीओ रहे हैं, जिसके चलते उनका लोगों से खास लगाव है और शहरभर से पूरी तरह वाकिफ भी हैं।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि थानाध्यक्षों को केवल केस वर्कआउट ही नहीं एक्सीडेंट कम करने में भी सहयोग करना होगा। नो एंट्री रात्रि 10 बजे तक लागू होगी। प्रभावी पुलिसिंग कर बॉर्डर पर होने वाले अपराधों की रोकथाम की जाएगी। इंटरस्टेट क्राइम की रोकथाम हेतु ड्रग्स अवेयरनेस चलाये जाएंगे।एनएच, सिडकुल व पुलिस मिलकर अन्य लोगों के साथ यातायात सुचारू रूप से चलाएं। हनी ट्रैप व महिला संबंधी अपराधों के लिए थाना व एसओजी स्तर पर स्पेशल ड्राइव चलाए जाएंगे। होली में थाने स्तर पर कार्रवाई कर सकुशल व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके अतिरिक्त व्यापार मंडल व अन्य संगठनों द्वारा एसएसपी को नवनियुक्ति पर बधाई दी गयी।