हल्द्वानी स्टाफ रिपोर्टर विगत दिनों 18- फरवरी व 7- मार्च-22 को मुखानी क्षेत्र में एक घर एवं दुकान में हुई अलग-अलग चोरी/नकबजनी की घटनाओं के सम्बन्ध में वादिनी पुष्पा रावत पनी बलवन्त सिह रावत निवासी बसीर अहमद कालोनी पीलीकोठी हल्द्वानी की तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराधस संख्याः- 58/22 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात तथा कैलाश चन्द्र भट्ट पुत्र श्री गोविन्द बल्लभ भट्ट निवासी वार्ड न0 38 बिठौरिया न0-2 हल्द्वानी नैनीताल की तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या- 66/22 धारा 457/380 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 श्री जिनेन्द्र सोराड़ी के सुपुर्द्व की गयी।
चोरी की घटित घटनाओ का अनावरण करने हेतु दीपक बिष्ट थानाध्यक्ष मुखानी द्वारा तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया पुलिस टीम के द्वारा मुखानी क्षेत्र मे लगे सीसीटीवी कैमरों का लगातार अवलोकन पतारसी,सुरागरसी कर उक्त चोरी की घटनाओं में संलिप्त प्रकाश मे आये अभियुक्तगण 1. अमर जोशी पुत्र भैरव दत्त जोशी निवासी घूनी न0 01 थाना मुखानी जिना नैनीताल उम्र 24 वर्ष व 2. देवाश राजपूत पुत्र हेम चन्द्र राजपुत निवासी गैस गोदाम रोड एकता बिहार फेस 02 मुखानी जिला नैनीताल उम्र-27 वर्ष के कब्जे से घर व दुकान में किये गये चोरी का एक आधार कार्ड व 1500/50 तथा 1500/-रू0 एक साडी व छेनी बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
बरामद माल
एक आधार कार्ड, व 3000/-रू0 एक साडी व छेनी बरामद
गिरफ्तारी टीम
- उ0नि0 जितेन्द्र सोराडी
- उ0नि0 संजय कुमार
- कानि0 श्यात सिंह डांगी
- कानि0 नरेन्द्र सिह राणा
- कानि0 उमेश जोशी
- कानि0 चन्दन सिंह नेगीl