बिग ब्रेकिंग उधम सिंह नगर: बाजपुर में दलालों के चंगुल से महिला बचाने पर एएचटीयू टीम को नवनियुक्त कप्तान द्वारा सम्मानित किया गया!

खबर शेयर करें -

उधम सिंह नगर विशेष संवाददाता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक अपराध व नोडल अधिकारी ए0एचटी0यू जनपद ऊधमसिंहनगर के निर्देशन में एन्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा लगातार मानव तस्करी, बालविवाह, व अनैतिक देह व्यापार के सम्बन्ध में कार्यवाही की जा रही है। 15 मार्च को प्रभारी एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट निरीक्षक बसन्ती आर्य को सूचना मिली कि बाजपुर क्षेत्र में एक युवती जो काफी गरीब घर की है उसे कुछ स्थानीय पुरुष व महिलाये बहला फुसला कर व पैसों का लालच देकर हरियाणा क्षेत्र के रहने वाले दलालों के साथ मिलकर हरियाणा के किसी युवक के साथ जबरदस्ती डरा धमकाकर शादी के लिये हरियाणा ले जारहे है सूचना पर टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये बाजपुर रेलवे स्टेशन के पास से तीन महिला व 05 पुरुषों (दलालों) के चंगुल से एक युवती को सकुशल बरामद किया गया। दलालों द्वारा युवती को जबरदस्ती शादी का झांसा व पैसों का लालच देकर 80,000 रुपये में हरियाणा ले जाया जा रहा था। मौके से 02 व्यक्ति फरार हो गये । युवती द्वारा बताया गया कि भागे गये व्यक्तियों के पास धनराशि थी। मौके पर कुल 08 महिला-पुरुषों गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग युनिट प्रभारी मय टीम के 1500 रुपये नगद पुरुष्कार से पुरुस्कृत किया गया । उक्त सम्बन्ध में थाना बाजपुर में धारा 370/506 भा0द0वि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त
1-लक्ष्मी पत्नी मलकीत सिंह निवासी तिकुनिया लखीमपुर खीरी 30प्र0 हाल निवासी प्रीत बिहार रुद्रपुर उ सि. नगर उम्र 45 वर्ष। जो पूर्व में थाना रुद्रपुर पंजीकृत एफ.आई.आर.नं. 428/21 धारा 279/337/353/370 भा.दवि में भी फरार अभियुक्ता है। (मुख्य दलाल)
2-जमुना उर्फ सुनीता पत्नी चन्द्रपाल सिंह निवासी रतनपुरा थाना बाजपुर जिला ऊ सि.नगर उम्र 45 वर्ष । (दलाल)
3-कुंवरपाल पुत्र कृपाल निवासी ग्राम विद्यानन्द कालोनी थाना चांदनीबाग जिला पानीपत
हरियाणा उम्र-59 वर्ष। (हरियाणा का मुख्य दलाल)
4- नरेश पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम पुरखास थाना गन्नौर जिला सोनीपत हरियाणा उम्र 30 वर्ष (दुल्हा)
5-दिनेश पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम पुरखास थाना गन्नौर जिला सोनीपत हरियाणा उम्र 30 वर्ष उम्र 45 वर्ष (दुल्हे का भाई) ।

  1. गुरवचन सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी ग्राम शिवपुरी थाना केलाखेडा जिला ऊ.सि. नगर उम्र 32 वर्ष ( स्थानीय मुख्य दलाल) 7-राजबाला पत्नी स्व0 गजेन्द्र निवासी ग्राम मिलकमऊ पो. काजीपुरा थाना सिविल लाईन जिला मुरादाबाद उ.प्र. उम्र 38 वर्ष (दलाल)
    8- राजा सिंह उर्फ राजू पुत्र पूरन सिंह निवासी बगवाडा मण्डी रुद्रपुर उ.सि. नगर उम्र 24 वर्ष ( स्थानीय दलाल)

फरार अभियुक्त
1- राजीव चौहान पुत्र मुरारीलाल निवासी विकासनगर निकट कोयला फार्म काशीपुर उ.सि. नगर। (दलाल)
2- विजेन्द्र सिंह पुत्र तेजपाल निवासी राजीवनगर थाना बाजपुर जिला ऊ.सि. नगर । (दलाल)

बरामद माल

  1. 06 अद्द मोबाइल फोन भिन्न-भिन्न कम्पनियों के ।
  2. 6215 रुपये (छः हजार दो सौ पन्द्रह रुपये नगद )
  3. सफेद रंग की एक मारुती कार संख्या HRI0AG 2754
    4- एक मोटरसाईकिल स्पैलण्डर संख्या UK06AJ-2939

पुलिस टीम –

  1. निरीक्षक बसन्ती आर्य (प्रभारी एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट उ.सि. नगर ।)
  2. 3. नि. श्री जितेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी टांडा उज्जैन थाना काशीपुर जिला ऊ सिनगर ।
  3. का0 637 नवीन गिरी (एण्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट उ.सि. नगर)
  4. म0का0 1096 प्रियंका आर्या (एण्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट 3. सि. नगर)
  5. म0का0 599 प्रियंका कोरंगा (एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट उ. सि. नगर)
  6. म०का0279 रेखा टम्टा (एण्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट उ.सि. नगर)।
  7. का01088 रमेश चन्द्र (एण्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट उ. सि. नगर)
  8. का0 271 भूपेन्द्र सिंह (एण्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट उ. सि. नगर)
  9. का0:190 संजय कुमार (थाना काशीपुर)
  10. का0 55 राकेश ( थाना बाजपुर)
  11. का0 131 दिनेश जोशी ( थाना बाजपुर)l एक अन्य दूसरी घटना में उधम सिंह नगर के किच्छा कोतवाली पुलिस ने

पॉक्सो एक्ट के 03 आरोपियों को किच्छा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भेजा गया जेल। गौरतलब है कि
कोतवाली किच्छा में 14 मार्च को वादी की लिखित तहरीर बावत उसकी नाबालिग पुत्री के गुम होने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु० FIR NO 111/2022 धारा 365 IPC पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना उ0नि0 राजेन्द्र पंत के सुपूर्द की गयी। दिनांक 16/03/2022 को प्रभारी निरीक्षक के आदेशानुसार उ0नि0 राजेन्द्र पंत मय कर्म गणों के गुमशुदा की बरामदगी / तलाश हेतु टीम को रवाना किया गया था। बरामदगी हेतु सुरागरसी पतारसी के दौरान उक्त गुमशुदा का किसी लड़के के साथ पुणे जाना प्रकाश में आया । इस सूचना पर उ0नि0 राजेन्द्र पंत मय कर्म०गणे के साथ पुणे पहुंचे। वहा पहुंचकर पर पता चला कि पुलिस की सूचना मिलने के कारण वापस अपने घर को चले गये है। इस पर उ0नि0 राजेन्द्र पंत मय टीम के वापस थाना क्षेत्र में पहुंचे। मुखबिर खास की सूचना पर गुमशुदा / नाबालिग को अन्य तीन व्यक्तियों के साथ दरऊ चौराहे से 100 मीटर आगे पुलभट्टा की तरफ बहेड़ी पर जाने वाले रास्ते पर बरामद /गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान पीडिता / गुमशुदा के द्वारा दिनांक 14/03/22 को वार्ड नं0 08 गैस एजेन्सी निवासी फैजल के द्वारा स्कूल से गुमशुदा को बहला फुसलाकर बहेडी ले जाकर तालिब के साथ छोडना व उसके पश्चात तालिब के चाचा तौफिक जो मुरादाबाद में रहते हैं। उनके द्वारा ट्रेन का टिकट करवाकर पुणे भिजवाना वहाँ पर फरदीन के द्वारा कमरा करवाना उसके पश्चात तालिब के द्वारा उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाया जाना व फैजल, तौफिक के द्वारा नाबालिग लड़की को भगाने में तालिब की मदद करना प्रकाश में आया। जिस आधार पर मुकदमावाला में धारा 363/366/376/120 (B) / 506 भादवि व 3/4/16/17 पोक्सो एक्ट की बढौत्तरी की गयी। गिरफ्तारशुदा अभि०गणो को आज मा न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है व गुमशुदा / पीडिता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।

नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्त गण
1-तालिब कुरैशी उर्फ छोटू पुत्र स्व० अजगर कुरैशी निवासी वार्ड नं0 08 गैस एजेन्सी रजा मस्जिद के पास थाना किच्छा जिला उधम सिंह नगर,
2-फैजल पुत्र भूरा निवासी वार्ड नं0 08 गैस एजेन्सी थाना किच्छा जिला उधम सिंह नगर
3- तौफिक पुत्र बदलू निवासी वार्ड नं0 08 पंत कालौनी थाना किच्छा जिला उधम सिंह नगर

प्रकाश में आया अभियुक्त
– फरदीन पुत्र नवाब निवासी पंत कालोनी किच्छा थाना किच्छा जिला उधम सिंह नगरl

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad