ब्रेकिंग: उत्तराखंड में इस बार होली में “इंद्र देवता” भी बरस सकते हैं! मौसम विभाग ने बारिश की उम्मीद जिताई #

खबर शेयर करें -

देहरादून( विशेष संवाददाता)l इस बार उत्तराखंड की होली में इंद्र देवता बरस सकते हैं मौसम विभाग ने इस पर अपनी सहमति व्यक्त की हैl गौरतलब है कि तराई व भंवर में तापमान 32 को पार कर गया है। अब रात में भी धीरे धीरे ठंडक का एहसास कम हो रहा है। हालांकि मौसम विभाग ने आगामी दिनों में बारिश की उम्मीद जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक इस बार कुछ जनपदों में होली पर भी बादल बरस सकते हैं। मौसम बदलने के इस पूर्वानुमान को काफी सीरियसली लिया जा रहा है।

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो दिन मौसम साफ रहेगा। ऐसे में गर्मी और बढ़ने की भी पूरी उम्मीद है। हालांकि, 18 मार्च को मौसम में बदलाव होने के चांसेज बहुत ज्यादा हैं। बताया जा रहा है कि गढ़वाल के रुद्रप्रयाग, चमोली के अलावा कुमाऊं के बागेश्वर और पिथौरागढ़ में इस दिन बारिश हो सकती है। ऐसी ही आशंका मौसम विभाग ने जताई है। हालांकि जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर के मौसम विज्ञानी डा. आरके सिंह के मुताबिक ऐसा कोई सिस्टम इस समय सक्रिय नहीं है, जिससे मौसम अधिक प्रभावित हो।पहाड़ के दो जनपद में बारिश होने पर मैदानी क्षेत्रों के तापमान में भी हल्की गिरावट देखने को मिल सकती। फिलहाल बुधवार और गुरुवार को पारा और चढ़ेगा। गौरतलब है कि 2 बरस तक कोरोना के चलते होली का त्यौहार नहीं मनाया जा सका था इस बार करो ना कम होने के कारण इस बार होली मनाई जा रही है ध्यान देने की बात यह है कि होली का पर्व कई जगहों पर 18 तथा कुछ जगहों पर 19 मार्च को मनाया जाएगा। कुमाऊं की ऐतिहासिक बैठ व और खड़ी होली धूमधाम से चल रही हैl जैसे-जैसे तिथि नजदीक आती जा रही है वैसे ही लोगों में उत्साह होली के लिए बढ़ता जा रहा हैl

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad