नैनीताल विशेष संवाददाता आज डॉ जगदीश चंद्र, एस0पी0 क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल द्वारा कोतवाली मल्लीताल का वार्षिक निरीक्षण किया गया।
➡️ प्रारंभ में कोतवाली मुख्य गेट पर सलामी गार्द द्वारा सलामी दी गई। सलामी गार्द का टर्न आउट अच्छा पाया गया। सभी कर्मियों को साफ सुथरी वर्दी धारण करने के निर्देश दिए गए।
➡️ कोतवाली के कार्यालय, CCTNS , मालखाना, हवालात, कर्मचारी मैस व बैरक तथा थाना भवन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान साफ सफाई दुरुस्त पाई गई।
➡️ कार्यालय के निरीक्षण के दौरान सभी रजिस्टरों अध्यवधिक पाए गए।
➡️ सभी रजिस्टरों में अभिलेखीकरण हेतु निर्धारित मापदंडों के आधार पर डाटा अध्यावधिक किया जाय।
➡️ संपत्ति रजिस्टर में सभी प्रविष्टियां स्पष्ट की जाय तथा एमवी एक्ट तथा अन्य अधिनियमों में लंबित मालों के निस्तारण में तेजी लाई जाय।
➡️ पंचायतनामों की जांच कर सफल निस्तारण किया जाय।
➡️ माफरूरों की स्थिति ज्ञात कर उनके जामिनानो पर जुर्माने की कार्यवाही की जाय।
➡️ कर्मचारी बैरक में बेहतर व्यवस्था व साफ सफाई रखी जाय तथा स्मार्ट बैरक में अपग्रेड किया जाय ।
➡️ मैस का निरीक्षण करने पर स्वच्छ परिधान धारण करें तथा साफ सुथरे बर्तनों का उपयोग किया जाय। साप्ताहिक मेनू तैयार किया जाय तथा भोजन मेनू में पहाड़ी व्यंजन को अवश्य शामिल किया जाय।
➡️ कोतवाली में जिन भवनों को स्थिति खराब है उनके नवीनीकरण हेतु प्रस्ताव बनाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजा जाय।
➡️ शस्त्रागार के निरीक्षण के दौरान शस्त्रों की साफ सफाई संतोषजनक पाई गई। शस्त्र रजिस्टर में यूआईडी तथा असले की स्थिति स्पष्ट करने हेतु निर्देशित किया गया। अधीनस्थ पुलिस बल से शस्त्रों की हैंडलिंग करवाई गई तथा उनकी कार्यप्रणाली की जानकारी ली गई।
➡️ शस्त्रागार में रखे एंटी राईट उपकरणों के साथ साथ आपदा उपकरणों का भी जायजा लिया गया।
➡️ सीसीटीएनएस पोर्टल तथा ऑनलाइन जन सेवाओं में सभी आनलाइन प्रविष्ठियां सही पाई गई तथा प्रार्थना पत्रों को निर्धारित समयावधि के भीतर निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान डाक से संबंधित अभिलेखों को भी अध्यावधिक पाया गया।
➡️ समस्त अधिकारी/ कर्मचारियों का सम्मेलन लिया गया। सम्मेलन के दौरान कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में पूछा गया तथा उनका निदान किया गया।
➡️ आगामी होली पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया है कि मल्लीताल क्षेत्र में थाना पुलिस के साथ अभिसूचना तंत्र को भी शामिल करते हुए सतर्क दृष्टि रखते रखी जाए तथा अराजक तत्वों के विरुद्ध तत्काल वैधानिक कार्यवाही की जाय।
➡️ निर्देशित किया गया कि समय पर स्थानीय सीएलजी सदस्यों तथा पीस कमेटी की बैठक की जाय।
➡️ निरीक्षण के उपरांत सर्किल नैनीताल तथा भवाली के सभी विवेचकों का आदेश कक्ष लिया गया। जिसमे सभी को निष्पक्ष तथा पारदर्शिता के साथ विवेचना को समय पर निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान श्री संदीप नेगी क्षेत्राधिकारी नैनीताल, श्री प्रीतम सिंह प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल, श्री विजय मेहता, वाचक एसपी क्राइम नैनीताल, एसएसआई मल्लीताल श्री जगबीर सिंह तथा मल्लीताल के चौकी प्रभारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।
आदेश कक्ष के दौरान उपरोक्त अधिकारियों के अतिरिक्त श्री संजय गर्बयाल, प्रभारी निरीक्षक भवाली, श्री रोहताश सिंह, थानाध्यक्ष तल्लीताल, श्री विमल मिश्रा, थानाध्यक्ष भीमताल, श्री महेश जोशी, थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर, श्री सतीश शर्मा, थानाध्यक्ष बेतालघाट तथा संबंधित थानों के अन्य विवेचक भी मौजूद रहे।