रामनगर स्टाफ रिपोर्टर जिला बदर में भेजा गया अभियुक्त गांजे की तस्करी में हुआ गिरफ्तार
Fir no – 82/ 22
धारा – 8/20 एनडीपीएस एक्ट व 3/10 उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम
दिनांक घटना 8-3-2022
दिनांक सूचना 8-3-2022
घटनास्थल– नई बस्ती गुलरघट्टी रामनगर
वादी उ0नि0 श्री नरेन्द्र कुमार कोतवाली रामनगर जिला नैनीताल
प्रतिवादी सानू पुत्र रईस अहमद उर्फ मुन्ना निवासी- नई बस्ती गुलरघट्टी रामनगर जिला नैनीताल
बरामदगी गांजे के 74 पैकेटों में कुल 0.940 किलो गांजा अवैध
घटना का संक्षिप्त विवरण
अभियुक्त सानू, पुत्र रईस अहमद उर्फ मुन्ना निवासी- नई बस्ती गुलरघट्टी रामनगर जिला नैनीताल को श्रीमान जिलाधिकारी जनपद नैनीताल के आदेशों के क्रम में वाद संख्या 38/19 धारा ¾ गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम में विगत दिनांक 03.02.2022 को जनपद नैनीताल की सीमा से 06 माह की अवधि हेतु जिला बदर किया गया था।
कल दिनांक 08.03.22 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के दिशा निर्देशन में भवानीगंज क्षेत्र में चैकिंग के दौरान उ0नि0 नरेन्द्र कुमार को सूचना मिली कि जिला बदर अभियुक्त शानू, निवासी उपरोक्त माननीय जिलाधिकारी महोदय के आदेश का उल्लंघन कर अपने घर आया हुआ है उक्त सूचना पर अभियुक्त शानू के घर पर तस्दीक हेतु दबिश दी गयी तो अभियुक्त नई बस्ती गुलरघट्टी स्थित अपने घर पर मौजुद मिला। चैकिंग के दौरान जिला बदर अभियुक्त शानू के कब्जे से प्लास्टिक की पन्नी 74 पैकेट में लगभग 0.940 ग्राम गांजा भी बरामद किया गया। जिस संबंध में अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस की धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। संपूर्ण घटनाक्रम का अनावरण आज श्री बलजीत सिंह भाकुनी, श्रीमान क्षेत्राधिकारी रामनगर द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया गया।
गिरफ्तारी टीम में
1- Sho श्री अरुण कुमार सैनी
2- उ0नि0 श्री नरेन्द्र कुमार
3- उ0नि0 श्री फिरोज आलम
4- उ0नि0 प्रीति
5- कानि0 रविन्द्र कुमार
6- कानि0 गगन भण्डारी
7- कानि0 हेमन्त सिंह
8- कानि0 संजय सिंहl वहीं दूसरी तरफ
रामनगर क्षेत्र अंतर्गत विगत 7 मार्च 2022 को दिन दहाड़े गोली चलने की घटना में तीन और अभियुक्त गिरफ्तार
Fir no – 78/22
धारा – 307/504/120बी/34 भादवि
दिनांक घटना – 07.03.2022
दिनांक सूचना – 07.03.2022
घटनास्थल – एम.पी.आई.सी. मैदान इन्द्राकालोनी रामनगर जिला नैनीताल।
वादी – सुरेश लाल पुत्र स्व0 मुरारी लाल निवासी कैनाल कालोनी रामनगर जिला नैनीताल।
प्रतिवादी/अभियुक्त गण –
1-हर्ष बाल्मिकी उर्फ हर्षु पुत्र राजकुमार निवासी टाण्डा मल्लू पिरुमदारा रामनगर जिला नैनीताल
2- विशाल कुमार पुत्र नरेश सिंह निवासी हिम्मतपुर पिरुमदारा रामनगर जिला नैनीताल
3-राबिन कश्यप पुत्र कृपाल सिंह निवासी टाण्डा मल्लू पिरुमदारा रामनगर जिला नैनीताल
घटना का संक्षिप्त विवरण –
विगत दिनांक 07.03.2022 को थाना रामनगर के ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत आपसी विवाद में चन्दन सागर, पुत्र छत्रपाल, निवासी शिवलालपुर रियूनिया रामनगर जिला नैनीताल ने राजकुमार पुत्र सुरेश लाल निवासी बम्बाघेर रामनगर जिला नैनीताल को गोली मार दी। जिस प्रकरण में दिनांक 07.03.22 को ही अभियुक्त चन्दन सागर निवासी उपरोक्त से घटना में प्रयुक्त तमन्चा 12 बोर मय कारतूस के बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
उपरोक्त अभियोग/घटना में विवेचना के दौरान विशाल कुमार उपरोक्त तथा राबिन कश्यप उपरोक्त के भी नाम प्रकाश में आने पर उन्हें आज दिनांक 09.03.22 को अभियोग के नामजद अभियुक्त हर्ष बाल्मिकी उर्फ हर्षु को गुमानपुर चौराहा से तथा प्रकाश में आये अभियुक्तों विशाल कुमार व राबिन कश्यप को चिल्किया चौराहे से आगे कांटे के पास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत भेजा जाएगा। संपूर्ण घटनाक्रम का अनावरण श्री बलजीत सिंह भाकुनी, श्रीमान क्षेत्राधिकारी रामनगर द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया गया।
गिरफ्तारी टीम में
1- उ0नि0 श्री फिरोज आलम
2- कानि0 हेमन्त सिंह
3- कानि0 रविन्द्र कुमार
4- कानि0 गगन भण्डारी
5- कानि0 हेमन्त सिंह
6- कानि0 एजाज अहमदl