लालकुआ
लालकुआं। विशेष संवाददाता लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के मतगणना अभिकर्ताओं को बुधवार को प्रशिक्षण दिया गया। मतगणना अभिकर्ताओं से अपील की गई कि वह निर्धारित समय पर मतगणना स्थल हल्द्वानी एमबी कॉलेज में पहुंचे। मतगणना के दौरान अत्यंत सावधानी बरतने की जरूरत होगी।
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत के बूंथ प्रभारी वीरेंद्र सिंह जग्गी ने मतगणना अभिकर्ताओं को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता 7:00 बजे तक मतगणना स्थल एमबीपीजी कॉलेज में पहुंचे। अपने साथ कोविड सर्टिफिकेट लाना जरूरी होगा। उन्होंने बताया कि पहले पोस्टल बैलट की काउंटिंग होगी। इसमें अत्यंत सतर्कता बरतने की जरूरत होगी। इसके बाद अभिकर्ताओं के सामने ईवीएम मशीनें खोली जाएंगी। पहली बार वीवी पैड मशीनों की काउंटिंग भी होगी। प्रशिक्षण के दौरान पूर्व मंत्री हरीश दुर्गापाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा और जगदीश रावत ने भी कार्यकर्ताओं से सतर्कता बरतने की अपील की। प्रशिक्षण में 50 से अधिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण में ब्लॉक अध्यक्ष नीरज रैकवाल, प्रमोद कलोनी, उमेश कबडवाल, हरेंद्र क्वीरा आदि मौजूद रहे।