लालकुआं। विशेष संवाददाता स्थानीय हल्दुचौड स्थित 34 वी आइटीबीपी वाहिनी में तैनात हेड कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। मौत के बाद जवान के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मूल रूप से नेपाल के फैटिखोला जिला सैबजा का रहने वाला 40 वर्षीय आइटीबीपी का जवान दुर्गा बहादुर थापा को गत एक मार्च को आइटीबीपी परिसर में चक्कर आने पर तबीयत बिगड़ जाने के चलते जवानों ने हेड कांस्टेबल दुर्गा बहादुर थापा को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी शुक्रवार की दोपहर को मौत हो गई। हल्द्वानी के मेडिकल चौकी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। बताया जा रहा है कि मृतक के परिजन भी अस्पताल में मौजूद थे जहां उनका रो रो कर बुरा हाल है। दुर्गा बहादुर थापा 2001 में आइटीबीपी में भर्ती हुआ था। आइटीबीपी के जनसंपर्क अधिकारी दीपक कांडपाल का कहना है कि 3 दिन पूर्व चक्कर आने से उक्त जवान की हालत बिगड़ गई थी उसे सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, तथा नेपाल से उसके परिजनों को भी बुलवाया गया। उन्होंने बताया कि मृतक जवान के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं तथा वाहिनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उक्त मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।