ब्रेकिंग हल्द्वानी: देवभूमि माया की खबर का असर: परिवहन विभाग ने गौलापार वाहनों का फिटनेस कार्य किया शुरू! आरटीओ रोड से मिली मुक्ति; अब नहीं लगेंगे जाम#आरटीओ सैनी एक्शन में? दलालों में मचा हड़कंप@ऑफिस में दलाल पकड़े गए; तो होगी कानूनी कार्रवाई &

खबर शेयर करें -
थे

हल्द्वानी (अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ )। आरटीओ रोड पर अब नहीं लगेंगे जाम; कई वर्षों से आरटीओ रोड पर जाम से घंटों लोग परेशान होते थे विगत दिनों नवनियुक्त तेजतर्रार अनुभवी आरटीओ संदीप सैनी ने आते ही बहुत बड़ा कदम उठाया है इसके अलावा दलालों पर भी लगाम लगाना शुरू कर दिया है। जिस व्यक्ति का कार्य होगा वही व्यक्ति कार्यालय में आएगा; इसके अलावा कोई भी दलाल कार्यालय के अंदर पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी । गौरतलब है कि कार्यालय के बाहर दर्जनों दलालों का जमावड़ा लगा रहता है उनके बिना कोई भी ऑफिस में काम

नहीं हो पाता है जनता ने कई बार इसकी शिकायत आला अफसरों से भी की थी। आरटीओ के एक्शन से जिससे दलालों में हड़कंप मच गया है उनकी इस कार्यशैली से जिससे चौतरफा उनकी प्रशंसा की जा रही है।परिवहन विभाग हल्द्वानी ने गौलापार बाईपास रोड पर ट्रंचिंग ग्राउंड के पास सोमवार से कॉमर्शियल वाहनों का फिटनेस कार्य शुरू कर दिया गया है। परिवहन विभाग के लिए आवंटित नए फिटनेस स्थल में पहले दिन 80 से ज्यादा वाहनों की फिटनेस कार्य किया गया। आरटीओ संदीप सैनी ने देव भूमि माया न्यूज़ चैनल हेड को बताया कि अब संभागीय परिवहन कार्यालय हल्द्वानी द्वारा इसी नए स्थल में ही कॉमर्शियल वाहनों की फिटनेस की जाएगी।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में स्वीकार किया कि आरटीओ कार्यालय रोड पर लगातार लग रहे हैं जाम और अधिक ट्रैफिक होने के चलते परिवहन विभाग ने नए जगह का चयन किया है। आरटीओ रोड पर जाम लगने के चलते
लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था फिटनेस के लिए आने वाले वाहनों की लंबी लंबी लाइन लगती थी जिसके बाद परिवहन विभाग ने निर्णय लिए लेते हुए नए जगह का चयन किया है।आरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि इस चयनित स्थान पर अब आधुनिक फिटनेस केंद्र और मोटर ड्राइविंग केंद्र बनना भी प्रस्तावित है जल्द इसका निर्माण किया जाएगा। इधर दूसरी और जागरूक नागरिकों ने आरटीओ संदीप सैनी द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा व्यक्त की है। जागरूक नागरिकों को कहना था कि कार्यालय के बाहर दर्जनों की तादाद में दलाल का जो जमवाड़ा लगा रहता है उनके बिना कोई भी काम कार्यालय में नहीं होता था परंतु जिस प्रकार नए आरटीओ ने एक्शन लिया है वह निसंदेह सराहनीय है।

अब देखना यह होगा आरटीओ साहब का एक्शन कितने दिन तक असर करता है या फिर हमेशा की तरह टाय टाय फिश हो जाता है? गौरतलब है कि देव भूमि माया न्यूज़ पोर्टल चैनल ने कई बार प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था फिटनेस के चक्कर में घंटों आरटीओ रोड पर जाम लगा रहता था जिस पर आज खबर का जबरदस्त असर हो गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad