हल्द्वानी (स्टाफ रिपोर्टर)l क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को irad मोबाइल ऐप कि उपयोगिता एवं संचालन के बारे में जानकारी दी गई। जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि irad (एकीकृत सड़क दुर्घटना डाटाबेस) देशभर में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं के वास्तविक कारणों का विश्लेषण कर आवश्यक सुधारात्मक उपाय करने तथा सड़क दुर्घटना सड़क की बनावट, ट्रॉफिक कॉमिंग सहित अन्य सड़क सुरक्षा उपायों के न होने, मौसमी कारणों से या कोई अन्य कारणों से हुई हो, इसकी जानकारी इस ऐप के माध्यम से सीधे ज़िला/राज्य मुख्यालय सहित केंद्र मुख्यालय को दी जाती हैं। दुर्घटना के कारणों की सही जानकारी होने से संबंधित विभागों के अधिकारीगण उस दुर्घटनाजन्य सड़को में आवश्यक सुधारात्मक उपायों हेतु पहल करेंगे।
iRAD (एकीकृत सड़क दुर्घटना डाटाबेस) के समुचित उपयोग से संबंधित विभागों को सही जानकारी मिल सकेगी। इस पर अपलोड किये गए डाटा संबंधित विभागों के माध्यम से सड़क सुरक्षा की भावी कार्य योजनाओं के लिये अत्यंत उपयोगी होंगे। सभी संबंधित विभागों में आपसी समन्वय के लिए इस प्रणाली का उपयोग अत्यधिक प्रभावी है।