हल्द्वानी :(अशोक गुलाटी एडिटर इन चीफ)। आरटीओ संदीप सैनी ने कहा आरटीओ कार्यालय के बाहर फिटनेस होने के कारण लंबा जाम लग जाता था जिसके कारण स्कूल के बच्चों की गाड़ियां भी जाम में फंस जाती थी; अब सभी गाड़ियों की फिटनेस गौलापार में होगी ।यह जानकारी श्री सैनी ने एक विशेष भेंट में देव भूमि माया न्यूज़ एडिटर इन चीफ को उन्होंने बताया । उन्होंने बताया कि कार्यालय के बाहर लंबा जाम होने के कारण स्कूल की बच्चों की गाड़ियां जाम में फस जाते हैं इसलिए सभी फिटनेस गौलापार में होंगी गौला नदियों से लगे खनन कारोबारियों के खनन से जुड़े वाहनों के लिए अब गौला रोखड ट्रंचिंग ग्राउंड के सामने परिवहन विभाग की जमीन पर गाड़ियों की फिटनेस जांच होगी। उन्होंने कहां है कि दिसम्बर माह में गौला एवं नंधौर नदी में खनन कार्य में लगे वाहनों के भौतिक निरीक्षण हेतु स्थल एवं दिन सारिणी निर्धारित करते हुए आरआई प्राविधिक को एम फिटनेस एप से गाड़ियों की फिटनेस करने के निर्देश दिए गए थे। अब अलग-अलग स्थानों के बजाये वाहन स्वामी हल्द्वानी के गौलापार बाईपास रोड पर ट्रंचिंग ग्राउंड के सामने वाले स्थान पर खनन वाहनों की फिटनेस की कार्रवाई होगी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अब इससे आरटीओ रोड पर जाम से मुक्ति मिल जाएगी।