हल्द्वानी (स्टाफ रिपोर्टर)l आज पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा नवीनीकृत थाना बनभूलपुरा का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान थाना बनभूलपुरा के नवीनीकृत(renovated) थानाध्यक्ष कार्यालय, आगंतुक कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, जवानो की बैरिक, मैस तथा थाना भवन का निरीक्षण कर बधाई दी गई। इसके अतिरिक्त आगंतुकों से विनम्र व्यवहार करने प्रार्थना पत्रों में त्वरित कार्रवाई कर निवारण करने,थाना परिसर, मैस एवम बैरिको में साफ सफाई एवम् जवानों को बदलते मौसम में अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए जनता के साथ मित्रवत व्यवहार करने के लिए भी निर्देशित किया गया। एसएसपी द्वारा नीरज भाकुनी, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा द्वारा किए गए प्रयासों को सराहना की गई। वहीं दूसरी ओर
जनपद में अवैध शराब के कारोबार की रोकथाम के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था/गस्त के दौराने अभि0 राम बाबू गुप्ता उर्फ टिंकू पुत्र हरीश चन्द्र गुफ्ता निवासी मोरारजी नगर तल्ली हल्द्वानी गली न0-04 बरेली रोड हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र 35 वर्ष को जुआ खेलते हुऐ पेन गत्ता सट्टा पर्ची व नगदी 555/- रु के साथ गिरफ्तार किया गया।
23. फरवरी को वादी कानि0 868 मुन्ना सिह द्वारा मय हमराही कानि0 649 दिलशाद अहमद के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये अभि0 राम बाबू गुप्ता उर्फ टिंकू पुत्र हरीश चन्द्र गुफ्ता निवासी मोरारजी नगर तल्ली हल्द्वानी गली न0-04 बरेली रोड हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र 35 वर्ष को शनिबाजार रोड शनिबाजार गेट के पास से पेन गत्ता सट्टा पर्ची व नगदी 5550/- रु बरामद किया गया है । जिसके विरूद्ध थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर नं0-68/22 धारा-13 जी एक्ट पंजीकृत किया गया हैं।
घटनास्थल-
अभियुक्त को शनिबाजार रोड शनिबाजार गेट के पास थाना वनभूलपुरा से गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त का विवरण –
राम बाबू गुप्ता उर्फ टिंकू पुत्र हरीश चन्द्र गुफ्ता निवासी मोरारजी नगर तल्ली हल्द्वानी गली न0-04 बरेली रोड हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र 35 वर्ष
बरामदगी का विवरण- अभियुक्त गणो के कब्जे से पेन गत्ता सट्टा पर्ची व नगदी 5550/- रु बरामदl